ETV Bharat / state

खूंटी में धर्मांतरण मामलाः ग्राम प्रधान ने जबरन धर्म परिवर्तन को नकारा, अर्जुन मुंडा ने कहा- नहीं होना चाहिए राजनीति - झारखंड न्यूज

खूंटी में धर्मांतरण मामला तूल पकड़ने लगा है. एलआरडीसी जीतेंद्र मुंडा के बयान पर तपकरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं ग्राम प्रधान ने डीसी से मिलकर कहा कि किसी का जबरन धर्मांतरण नहीं कराया गया है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस मामले का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए.

conversion case in khunti
खूंटी में धर्मांतरण मामला
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 4:29 PM IST

खूंटीः तोरपा प्रखंड के कमडा सिरका टोली गांव के 12 नाबालिग बच्चों के धर्मांतरण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. तपकरा थाने में मंगलवार को आरसी चर्च के पादरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. डीसी के निर्देश पर एलआरडीसी जीतेंद्र मुंडा के बयान पर यह प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि झारखंड फ्रीडम ऑफ रिलीजन एक्ट 2017 में किये प्रावधान के अनुसार धर्म बदलने की अनुमति नहीं है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंःखूंटी में धर्मांतरण का मामलाः जिला के डीसी और एसपी को मिला बाल संरक्षण आयोग का नोटिस

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए खूंटी जिला प्रशासन को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने खूंटी के एसपी अमन कुमार को पत्र लिखकर चर्च के खिलाफ एफआईआर कराने का निर्देश दिया था. धर्मांतरित बच्चों के परिजनों ने खूंटी उपायुक्त से मिलकर अपनी बात रखी. परिजनों ने बताया कि स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन किया है. चर्च की ओर से किसी तरह का प्रलोभन या दवाब नहीं दिया गया है. आरसी चर्च के पूर्व सभापति विजय गुड़िया ने कहा कि अवैध धर्मांतरण का कोई मामला नहीं है. इस मामले को लेकर कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं. गांव के ग्राम प्रधान सरीन पतरस गुड़िया ने कहा कि यह मामला धर्मांतरण का नहीं है. जिसने धर्मांतरण से संबंधित शिकायत की है, वह ग्राम प्रधान नहीं है और वो खुद ईसाई है. उन्होंने कहा कि जिन बच्चों का नाम धर्मांतरण में आया है, उनके माता-पिता पहले से ईसाई धर्म को मानते हैं.

क्या कहते हैं ग्राम प्रधान और केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि धर्मांतरण रोकने में सामाजिक संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की मुख्य भूमिका होती हैं. इन संगठनों को ध्यान रखने की जरूरत है कि कोई काम ऐसा नहीं हो, जो असहिष्णुता का कारण बने. उन्होंने कहा कि डीसी से बात की है और कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए.

खूंटीः तोरपा प्रखंड के कमडा सिरका टोली गांव के 12 नाबालिग बच्चों के धर्मांतरण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. तपकरा थाने में मंगलवार को आरसी चर्च के पादरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. डीसी के निर्देश पर एलआरडीसी जीतेंद्र मुंडा के बयान पर यह प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि झारखंड फ्रीडम ऑफ रिलीजन एक्ट 2017 में किये प्रावधान के अनुसार धर्म बदलने की अनुमति नहीं है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंःखूंटी में धर्मांतरण का मामलाः जिला के डीसी और एसपी को मिला बाल संरक्षण आयोग का नोटिस

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए खूंटी जिला प्रशासन को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने खूंटी के एसपी अमन कुमार को पत्र लिखकर चर्च के खिलाफ एफआईआर कराने का निर्देश दिया था. धर्मांतरित बच्चों के परिजनों ने खूंटी उपायुक्त से मिलकर अपनी बात रखी. परिजनों ने बताया कि स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन किया है. चर्च की ओर से किसी तरह का प्रलोभन या दवाब नहीं दिया गया है. आरसी चर्च के पूर्व सभापति विजय गुड़िया ने कहा कि अवैध धर्मांतरण का कोई मामला नहीं है. इस मामले को लेकर कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं. गांव के ग्राम प्रधान सरीन पतरस गुड़िया ने कहा कि यह मामला धर्मांतरण का नहीं है. जिसने धर्मांतरण से संबंधित शिकायत की है, वह ग्राम प्रधान नहीं है और वो खुद ईसाई है. उन्होंने कहा कि जिन बच्चों का नाम धर्मांतरण में आया है, उनके माता-पिता पहले से ईसाई धर्म को मानते हैं.

क्या कहते हैं ग्राम प्रधान और केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि धर्मांतरण रोकने में सामाजिक संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की मुख्य भूमिका होती हैं. इन संगठनों को ध्यान रखने की जरूरत है कि कोई काम ऐसा नहीं हो, जो असहिष्णुता का कारण बने. उन्होंने कहा कि डीसी से बात की है और कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.