खूंटी: मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की 118वीं जयंती के अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा जिला के टकरा पहुंचे और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया. इसके बाद वो टकरा के खेले जा रहे हॉकी मैच और तीरंदाजी के डेमो मैच का आनंद लिया. खेल के बाद विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी, हॉकी किट, फुटबॉल किट और मेडल देकर सम्मानित किया.
महान विभूतियों को नमन करना सौभाग्य की बात
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने रविवार को खूंटी के टकरा में जिलावासियों को कई योजनाओं की सौगात दी. टकरा में छह सड़क निर्माण का शिलान्यास, पेयजल आपूर्ति, हाईमास्ट लाइट अधिष्ठापन और मिनी ओपन जिम और सामुदायिक पुस्तकालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि खूंटी की यह धरती साधारण नहीं है. इसी धरती पर भगवान बिरसा मुंडा ने जन्म लिया था थे और इसी धरती पर मारंग गोमके महान विभूति भी जन्मे थे. ऐसे महान विभूतियों को नमन करना उनके लिए सौभाग्य की बात है.
ये भी पढ़ें-भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को मिली आपात उपयोग की मंजूरी
स्टेडियम निर्माण के लिए राशि देने की घोषणा
मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि मारंग गोमके आदिवासी समाज के लिए खेल के साथ-साथ राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक रुप से भी संगठित कर लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया है. संविधान सभा के सदस्य के रूप में आदिवासी हितों और अधिकारों की वकालत भी की है और पूरे देश के आदिवासियों को 5वीं और 8वीं अनुसूची के तहत विशेषाधिकार दिलाया है. मंत्री अर्जुन मुंडा ने टकरा में खेल को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम निर्माण के लिए आवश्यक राशि देने की भी घोषणा की, साथ ही कहा कि जनजातियों के विकास के लिए जो भी चीजें जरूरी है, वह सब करने के लिए मंत्रालय तैयार है.