ETV Bharat / state

मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियां गिनाने खूंटी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्र के कामों का खूब किया बखान - etv news

खूंटी पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाई. इस दौरान उन्होंने केंद्र द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का बखान किया. खासकर किसानों और आदिवासियों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं पर ज्यादा जोर दिया.

9 years of Modi government
9 years of Modi government
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 10:15 AM IST

अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री

खूंटी: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा गुरुवार को केंद्र की मोदी सरकार के कार्यों का गुणगान करने खूंटी पहुंचे. अर्जुन मुंडा ने मोदी सरकार के 9 साल के दौरान किये गए कामों को विस्तार से बताया. उन्होंने खूंटी के भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से लेकर भव्य राम मंदिर निर्माण को भी सरकार की उपलब्धियों में गिनाया.

यह भी पढ़ें: रांची में केंद्र सरकार की ओर से लगा रोजगार मेला, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र, पीएम ने भी दी शुकामनाएं

मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा महाजनसंपर्क अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा खूंटी पहुंचे. अर्जुन मुंडा ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने 9 साल के कार्यकाल में कई योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया है. सरकार ने गरीबों के लिए बनाई गई योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाया. जिससे देश में आज लोग आत्मनिर्भर बन गए हैं. सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने से हर वर्ग के लोगों को फायदा हुआ है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास और गरीबों के घर को जल नल योजना से जोड़ा गया, जिसके कारण आज गरीब परिवार को घर बैठे स्वच्छ पानी मिल रहा है.

पहले की सरकारों पर कटाक्ष करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि जिस तरह देश में अन्नदाताओं के साथ भेदभाव हुआ, उसे मोदी सरकार ने दूर किया और किसानों को योजनाओं से जोड़कर लाभ पहुंचाया. आज किसानों के लिए बीज भंडार खोला गया है. इसके अलावा वनोपज को बढ़ावा दिया गया और किसानों को इसका लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि शहर से लेकर दूरस्थ इलाकों तक किसानों को फायदा पहुंचाया जा रहा है.

'आदिवासियों के विकास के लिए केंद्र सरकार प्रयासरत': अर्जुन मुंडा ने आगे कहा कि देश के आदिवासियों और आदिम जनजातियों के लिए केंद्र सरकार ने सोचा और उनके विकास के लिए जनजातीय मंत्रालय बनाया. भारत में रहने वाले आदिवासियों के विकास और उन्हें योजनाओं से जोड़ने के लिए मोदी सरकार लगातार प्रयास कर रही है. विलुप्त होते समुदाय को ढूंढ कर उनके भविष्य को संवारने के काम सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड के खूंटी, गुमला, लोहरदगा, चाईबासा, गढ़वा और पलामू समेत अन्य जिलों ने रहने वाले असुर, बिरहोर, सबर, कोरबा, नगेसिया, पहाड़िया समेत अन्य सभी आदिम जनजातियों के लिए सरकार ने कई योजना बनाई और उन योजनाओं को आदिम जनजाति तक पहुंचाया जा रहा है.

अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री

खूंटी: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा गुरुवार को केंद्र की मोदी सरकार के कार्यों का गुणगान करने खूंटी पहुंचे. अर्जुन मुंडा ने मोदी सरकार के 9 साल के दौरान किये गए कामों को विस्तार से बताया. उन्होंने खूंटी के भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से लेकर भव्य राम मंदिर निर्माण को भी सरकार की उपलब्धियों में गिनाया.

यह भी पढ़ें: रांची में केंद्र सरकार की ओर से लगा रोजगार मेला, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र, पीएम ने भी दी शुकामनाएं

मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा महाजनसंपर्क अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा खूंटी पहुंचे. अर्जुन मुंडा ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने 9 साल के कार्यकाल में कई योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया है. सरकार ने गरीबों के लिए बनाई गई योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाया. जिससे देश में आज लोग आत्मनिर्भर बन गए हैं. सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने से हर वर्ग के लोगों को फायदा हुआ है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास और गरीबों के घर को जल नल योजना से जोड़ा गया, जिसके कारण आज गरीब परिवार को घर बैठे स्वच्छ पानी मिल रहा है.

पहले की सरकारों पर कटाक्ष करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि जिस तरह देश में अन्नदाताओं के साथ भेदभाव हुआ, उसे मोदी सरकार ने दूर किया और किसानों को योजनाओं से जोड़कर लाभ पहुंचाया. आज किसानों के लिए बीज भंडार खोला गया है. इसके अलावा वनोपज को बढ़ावा दिया गया और किसानों को इसका लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि शहर से लेकर दूरस्थ इलाकों तक किसानों को फायदा पहुंचाया जा रहा है.

'आदिवासियों के विकास के लिए केंद्र सरकार प्रयासरत': अर्जुन मुंडा ने आगे कहा कि देश के आदिवासियों और आदिम जनजातियों के लिए केंद्र सरकार ने सोचा और उनके विकास के लिए जनजातीय मंत्रालय बनाया. भारत में रहने वाले आदिवासियों के विकास और उन्हें योजनाओं से जोड़ने के लिए मोदी सरकार लगातार प्रयास कर रही है. विलुप्त होते समुदाय को ढूंढ कर उनके भविष्य को संवारने के काम सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड के खूंटी, गुमला, लोहरदगा, चाईबासा, गढ़वा और पलामू समेत अन्य जिलों ने रहने वाले असुर, बिरहोर, सबर, कोरबा, नगेसिया, पहाड़िया समेत अन्य सभी आदिम जनजातियों के लिए सरकार ने कई योजना बनाई और उन योजनाओं को आदिम जनजाति तक पहुंचाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.