खूंटीः रांची-खूंटी एनएच 75 E पर बड़ा हादसा होने से बच गया. अहले सुबह एक तेल टैंकर नेताजी चौक में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित कपड़े और जूते के प्रतिष्ठान में जा घुसा. इस दुर्घटना में दोनों प्रतिष्ठानों के बाहरी हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए सौभाग्य से इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. सुबह होने के कारण प्रतिष्ठान नहीं खुला था नहीं तो बहुत बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था.
ये भी पढ़ें-गढ़वाः तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, गांव में मचा कोहराम
दुर्घटना के तुरंत बाद खूंटी पुलिस के ASI पुषराज कुमार पेट्रोलिंग में निकले हुए थे और सूचना पर पहुंचकर तत्काल स्थानीय की मदद से टैंकर में फंसे चालक को बाहर निकाला. हादसे में तेल टैंकर में ही चालक बुरी तरह फंस गया था उसे निकालने में पुलिस को आधे घंटे का समय लग गया. फिलहाल पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है जबकि तेल टैंकर को पुलिस थाने ले गई है.