खूंटी: झारखंड बने 22 साल हो चुके हैं. झारखंड के महान सपूत भगवान बिरसा मुंडा के पुण्यतिथि के अवसर पर झारखंड राज्य का गठन किया गया था. बावजूद इसके आज भी भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली विकास की बाट जोह रही है.
ये भी पढ़ें: आज भी प्यासा है 'भगवान' का गांवः क्या है वजह,पढ़िये पूरी खबर
बिरसा मुंडा के वंशज और स्थानीय ग्रामीण मानते हैं कि झारखंड बनने के बाद जितने मंत्री, सांसद और विधायक उलिहातू पहुंचे, उस अनुरूप विकास कार्य धरातल पर नजर नहीं आया. अब उलिहातू में विकास के कुछ कार्य शुरू किए गए हैं. उलिहातू में शिक्षा, स्वास्थ्य और पानी की किल्लत से आज भी है. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती हो या उनकी पुण्यतिथि हर बार राज्य और केंद्र सरकार के मंत्री यहां पहुंचते हैं और घोषणा कर चले जाते हैं. ग्रामीण इंतजार में रहते हैं कि अब उनका कुछ भला होगा लेकिन अंत में जब कुछ नहीं होता तो खुद को ठगा महसूस करते हैं.
भगवान बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा ने यहां की कई समस्याएं गिनायीं और कहा कि स्वास्थ्य उपकेंद्र में डॉक्टर नर्स अनुपस्थित नहीं रहते हैं. उलिहातू में शहीद आदर्श ग्राम योजना के तहत आवास निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है, लेकिन छत की ढलाई पानी की किल्लत के कारण रोक दी गयी है. जलस्रोत की कमी के कारण लगातार पेयजल संकट बना रहता है. सुखराम मुंडा ने कहा कि उलिहातू में सरकारी विद्यालय है, लेकिन शिक्षकों की कमी के कारण बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित हैं.
उपायुक्त ने उलिहातू के विकास को लेकर बताया कि शहीद आदर्श ग्राम योजना के तहत आवासों का निर्माण कार्य जा रहा है. लगातार पेयजल संकट की समस्या से निजात दिलाने के लिए 14 करोड़ की वृहत जलापूर्ति योजना आरंभ की जा रही है, बराज भी बनाने की योजना है. जिससे एक साथ 4-5 गांवों को पानी की सप्लाई की जाएगी. स्वास्थ्य उपकेंद्र में भी स्वास्थ्य सुविधा के लिए विभागीय स्तर पर डॉक्टर बहाल किये जायेंगे. अन्य सभी कमियों को समय समय पर पूर्ण किया जाता रहा है. आने वाले दिनों में पेयजल संकट का समाधान हो जाएगा. उलिहातू को जल्द ही शहीद आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा.
हर साल 9 जून को भगवान बिरसा मुंडा का शहादत दिवस मनाया जाता है. भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू में कई सरकारी गैर सरकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस बार भी उलिहातू में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. भगवान बिरसा मुंडा के वंशज बिरसा ओडा की साफ सफाई में जुटे हैं. आज जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा उलिहातू पहुंचेंगे और भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.