खूंटी: डोडा तस्करी के मामले में जिला अदालत ने दो तस्करों को सजा सुनाई है. एनडीपीएस एक्ट के आरोपी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ निवासी शंभू लाल जटिया एवं प्रकाश जटिया को 15-15 साल की सजा के साथ एक लाख 50 हजार जुर्माने की भी सजा दी गई है. बता दें कि 2 फरवरी 2020 को मारंगहादा पुलिस ने अवैध डोडा लदे एक ट्रक से 122 बोरे में 1851 किलोग्राम एवं मारुति वैन से 58 किलोग्राम अफीम बरामद किया था. इसी मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को 15 साल की की सजा सुनाई है.
खूंटी: डोडा तस्करी के मामले में दो तस्करों को 15-15 की सजा, डेढ़ लाख रुपये भरना होगा जुर्माना - NDPS Act
खूंटी में डोडा तस्करी के एक मामले में दो तस्करों को कोर्ट ने 15-15 साल की सजा सुनाई गई है. 2 फरवरी 2020 को मारंगहादा पुलिस ने ट्रक और कार से अफीम बरामद किया था. कोर्ट ने इसी मामले में दोनों को सजा सुनाई है.
खूंटी: डोडा तस्करी के मामले में जिला अदालत ने दो तस्करों को सजा सुनाई है. एनडीपीएस एक्ट के आरोपी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ निवासी शंभू लाल जटिया एवं प्रकाश जटिया को 15-15 साल की सजा के साथ एक लाख 50 हजार जुर्माने की भी सजा दी गई है. बता दें कि 2 फरवरी 2020 को मारंगहादा पुलिस ने अवैध डोडा लदे एक ट्रक से 122 बोरे में 1851 किलोग्राम एवं मारुति वैन से 58 किलोग्राम अफीम बरामद किया था. इसी मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को 15 साल की की सजा सुनाई है.