खूंटीः खूंटी पुलिस ने लुटेरा गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पहले गिरोह के मास्टरमाइंड दागू नाग उर्फ डाकू मुंडा को गिरफ्तार किया. इसके निशानदेही पर हिंदू मुंडा को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों लुटेरों से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों लुटेरों से पूछताछ में तीन और लुटेरों के नाम का पता चला है. इन तीनों लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ेंःजेल से निकलते PLFI संगठन से जुड़ा लाखा, पेट्रोल पंप के मालिक से मांगी 5 लाख की लेवी
पुलिस ने दागू के पास से लूट के 58500 रुपये और हिंदू मुंडा के पास से 40500 रुपये बरामद किया है. इसके साथ ही हिंदू मुंडा के पास से एक पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस और एक चोरी के मोबाइल बरामद किया है. डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि दागू मुंडा मारंगहादा थाना क्षेत्र के सलकाजोल गांव का रहने वाला है. इसने अपने ममेरा भाई बुधराम हस्सा से ढाई लाख रुपये लूट लिया था. लुटेरों ने सिरकापीढ़ी के बुचुमडीह मोड़ पर 11 मई को घटना को अंजाम दिया था. इस मामले की जांच-पड़ताल के दौरान दागू मुंडा को गिरफ्तार किया तो मामले का खुलासा हो गया.
वहीं, एसपी अमन कुमार के निर्देश डीएसपी अमित कुमार ने सायको और मारंगहादा थाने की पुलिस के साथ सायको थाना क्षेत्र के डेकाडीह गांव में रतनू मुंडा उर्फ माटु उर्फ सोमा मुंडा के घर छापेमारी किया. इस छापेमारी के दौरान रतनू के घर से एक किलो 574 ग्राम अफीम, एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया है. पुलिस ने रतनू के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के साथ आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की है.