खूंटी: स्कूल बस और बोलेरो की आमने सामने हुई भीषण टक्कर से बोलेरो सवार दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत स्थानीय और पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने रिम्स रेफर कर दिया है. वहीं, बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं.
सीधी टक्कर
जानकारी के अनुसार, बोलेरो ओडिशा से सिमडेगा होते हुए रांची जा रही थी. जबकि बच्चों से भरी स्कूल बस कर्रा की तरफ जा रही थी. इसी दौरान रॉन्ग साइड से आ रहे बोलेरो ने बस में सीधे टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें- डिरेल मामले में जांच हुई तेज, रेल कर्मचारी पर गिरी गाज
दो लोगों की मौके पर मौत
टक्कर इतना जोरदार था कि बोलेरो सड़क से सीधे खेत में जा गिरी. जिससे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. फिलहाल घायल और मरने वालों की शिनाख्त नहीं पाई है. कर्रा पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं, इस भीषण दुर्घटना में बच्चों को खरोंच तक नहीं आई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.