खूंटी: जिले में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की लगातार दबिश का असर दिख रहा है. पुलिस ने एक कारबाईन,एक मैगजीन,10 राउंड जिंदा कारतूस के साथ दो नक्सलियों मंगरा कुम्हार और सुखलाल सांडी को गिरफ्तार किया है. चाईबासा जिले के बंदगांव के रहने वाले दोनों नक्सिलयों ने पूछताछ में कई हैरान करने वाले खुलासे किए है. नक्सलियों के इस खुलासे के बाद पुलिस आगे की रणनीति तैयार करने में जुटी है.
ये भी पढे़ं:- लालगढ़ में बुलंद हो रहा लोकतंत्र का झंडा, पूर्व नक्सली और उसके परिजन बना रहे गांव की सरकार
संगठन विस्तार में लगा है पीएलएफआई: गिरफ्त में आए नक्सलियों ने जो खुलासा किया है उसके मुताबिक रीजनल कमिटी सचिव लाका पहान के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद पीएलएफआई संगठन विस्तार में लगा हुआ था. जिसकी सूचना लगातार एसपी को मिल रही थी. एसपी के निर्देश पर ही डीएसपी अमित कुमार ने खूंटी थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन करते हुए डड़गामा से दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि पीएलएफआई का दो लाख का इनामी नक्सली नोबेल सांडी पूर्ति मुरहू और खूंटी इलाके में संगठन विस्तार कर क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए हथियार लेकर घूम रहा है.
4 मई को हुई थी मुठभेड़: बता दें कि चार मई को पीएलएफआई के रीजनल सचिव को मुरहू पुलिस ने मुठेभेड़ में मार गिराया था. उसके मारे जाने से क्षेत्र में नक्सलियों का खौफ खत्म हो गया था. इधर डीएसपी अमित कुमार ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. जल्द ही सभी नक्सलियों का सफाया होगा.