खूंटी: जिले के हितुटोला से दो ठेकेदारों का कुछ अपराधियों ने अपहरण कर लिया था और ठेकेदार के मोबाइल से ही फिरौती की मांग की गई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अपहरणकर्ताओं को एक बोलेरो, दो बाइक, तीन मोबाइल, एक लैपटॉप और 1,75,700 रुपये के साथ पकड़ा है. इनके अन्य साथी भागने में कामयाब रहे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- खूंटीः अपहृत बच्चे की सकुशल बरामदगी पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने खूंटी पुलिस को किया सम्मानित
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार हितुटोला से दो ठेकेदार (पेटी कॉन्ट्रेक्टर) का बोलेरो सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर अपहरण किया. अपहरण के बाद ठेकेदार के मोबाइल से ही उसकी पत्नी को फोन कर फिरौती मांगी गई. फिरौती मांगने की सूचना ठेकेदार की पत्नी ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. उसके बाद पुलिस अपने सभी तंत्रों के माध्यम से अपहरणकर्ताओं के पास पहुंची. अपहृत दोनों ठेकेदारों अमोस टोपनो और सुलेमान गुड़िया को मुक्त कराया गया.
बताया जा रहा है कि फिरौती की रकम लेने के लिए जैसे ही अपहरणकर्ता पहुंचे, पुलिस ने उनको दबोच लिया. उसके बाद उसकी निशानदेही पर अपहृत ठेकेदारों को मुक्त कराया गया और जिस बोलेरो से अपहरण किया गया था, उसे भी बरामद कर लिया गया. लेकिन बाकी अपहरणकर्ता अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे.
एसपी ने दी जानकारी
गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं में हजारीबाग जिले का अभय साव और चतरा जिला का अनिल सुंडी शामिल है. जबकि इनके दर्जनों साथी भाग निकले. देर रात एसपी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इसका खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि फरार अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है, जल्द ही पूरी घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.