ETV Bharat / state

खूंटी: तोरपा से दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, ओडिशा से रनियां के रास्ते गांजा लेकर जा रहे थे खूंटी - गांजा तस्करी खबर

पुलिस ने 15 किलो गांजा और तीन मोबाइल के साथ दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर रनियां के रास्ते खूंटी जा रहे थे.

two ganja smugglers arrested from torpa
तोरपा से दो गांजा तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 7:07 PM IST

खूंटी: तोरपा और रनियां पुलिस की सयुंक्त कार्रवाई में 15 किलो गांजा और तीन मोबाइल के साथ दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. ये आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर रनियां के रास्ते खूंटी जा रहे थे. खूंटी एसपी को मिली गुप्त सूचना के बाद यह कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें- शिवरात्रि की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, रुट लाइन का लिया जायजा

किराये के मकान से बरामद किया गया 10 किलो गांजा

सूचना पर एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ तोरपा ओपी तिवारी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. छापेमारी टीम ने जब अभियान चलाया तो NHPC मैदान के पास एक लड़का भारी-भरकम बैग लेकर पेड़ के नीचे खड़ा था. जैसे ही पुलिस वहां पहुंची पुलिस को देखकर लड़का भागने लगा. छापामारी टीम ने दौड़ा कर युवक को दबोच लिया और पूछताछ पर उसने अपना नाम प्रभात समीर सुरीन बताया. पुलिस ने उसके बैग से 5 किलोग्राम गांजा बरामद किया. प्रभात समीर, रनियां थाना क्षेत्र के कोटांगेर का रहने वाला है.उसने बताया कि उसके ओडिशा के दोस्त मिलोन पुजारी ने दो सप्ताह पहले उसे 15 किलो गांजा लाकर दिया था. उसी में से 5 किलो लेकर वह आया था. पुलिस ने बाकी 10 किलो गांजा रनियां के किराये के मकान से बरामद किया.

कई अधिकारी रहे मौजूद

देर रात प्रभात समीर की निशानदेही पर तस्कर मिलोन पुजारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. छापेमारी टीम में डीएसपी ओपी तिवारी, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, तोरपा थानेदार अरविंद कुमार, पुअनि अकबर खान, रनिया थानेदार रौशन कुमार सिंह, पुअनि जितेंद्र यादव समेत रनियां और तोरपा पुलिस के जवान शामिल थे.

खूंटी: तोरपा और रनियां पुलिस की सयुंक्त कार्रवाई में 15 किलो गांजा और तीन मोबाइल के साथ दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. ये आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर रनियां के रास्ते खूंटी जा रहे थे. खूंटी एसपी को मिली गुप्त सूचना के बाद यह कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें- शिवरात्रि की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, रुट लाइन का लिया जायजा

किराये के मकान से बरामद किया गया 10 किलो गांजा

सूचना पर एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ तोरपा ओपी तिवारी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. छापेमारी टीम ने जब अभियान चलाया तो NHPC मैदान के पास एक लड़का भारी-भरकम बैग लेकर पेड़ के नीचे खड़ा था. जैसे ही पुलिस वहां पहुंची पुलिस को देखकर लड़का भागने लगा. छापामारी टीम ने दौड़ा कर युवक को दबोच लिया और पूछताछ पर उसने अपना नाम प्रभात समीर सुरीन बताया. पुलिस ने उसके बैग से 5 किलोग्राम गांजा बरामद किया. प्रभात समीर, रनियां थाना क्षेत्र के कोटांगेर का रहने वाला है.उसने बताया कि उसके ओडिशा के दोस्त मिलोन पुजारी ने दो सप्ताह पहले उसे 15 किलो गांजा लाकर दिया था. उसी में से 5 किलो लेकर वह आया था. पुलिस ने बाकी 10 किलो गांजा रनियां के किराये के मकान से बरामद किया.

कई अधिकारी रहे मौजूद

देर रात प्रभात समीर की निशानदेही पर तस्कर मिलोन पुजारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. छापेमारी टीम में डीएसपी ओपी तिवारी, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, तोरपा थानेदार अरविंद कुमार, पुअनि अकबर खान, रनिया थानेदार रौशन कुमार सिंह, पुअनि जितेंद्र यादव समेत रनियां और तोरपा पुलिस के जवान शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.