ETV Bharat / state

Crime in Khunti: दो शव मिलने से खूंटी में सनसनी, महाराष्ट्र के युवक की संदेहास्पद मौत, अड़की के जंगल मे मिली सिरकटी लाश - khunti news

खूंटी में मिले दो लाश ने सनसनी फैला दी है. एक लाश पुलिस को मुरहू थाना क्षेत्र से मिली है. जबकि दूसरी लाश अड़की के जंगल से मिली है. पुलिस दोनों ही मामले की जांच में जुट गई है.

two dead body found in khunti
two dead body found in khunti
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 9:47 PM IST

Updated : Mar 13, 2023, 11:04 PM IST

देखें वीडियो

खूंटीः जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के राजा कुंजला में सलेश्वरी भवन के समीप संदेहास्पद स्थिति में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान महाराष्ट्र के नांदेड़ जिला के महालिंगी निवासी शिव शंकर नारायण गुट्टे के रूप में हुई. शव एक अर्धनिर्मित मकान मे मिला. आशंका जताई जा रही है कि शख्स ने आत्महत्या कही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस संबंध में मुरहू थाना में यूडी केस दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंः Khunti News: डोडा से अफीम निकालने का काम शुरू, तस्करी रोकना खूंटी पुलिस के लिए बनी चुनौती

जानकारी के अनुसार शिव शंकर नारायण गुट्टे ट्रक में खलासी का काम करता था. वह सोमवार को ट्रक से महाराष्ट्र से चीनी लेकर खूंटी आया था. ट्रक का ड्राइवर वेंकटी राजीव केंद्रे ने पुलिस को बताया कि वह 10 मार्च को 14 चक्का ट्रक में चीनी की बोरियां लोड कर खूंटी के लिए निकला था. साथ में खलासी के रूप में शिव शंकर नारायण गुट्टे ट्रक से खूंटी आया था. ड्राइवर ने बताया कि खूंटी के पिपरटोली में सुबह पहुंचकर चीनी की बोरियों को खाली करने का काम शुरू हुआ. उस वक़्त मैंने शिव शंकर नारायण गुट्टे को बोरियों की गिनती करने का काम सौंपकर थोड़ी देर सोने चला गया. जब मेरी आंखें खुली तो उस वक़्त शिव शंकर नारायण गुट्टे को ट्रक के पास नहीं पाया. जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं अता पता नहीं चला. काफी देर बाद पुलिस ने मृतक के जेब मे एक फोन नंबर पाया एवं उस पर जब पुलिस ने संपर्क किया तब मुझे घटना की जानकारी मिली एवं घटनास्थल पहुंचकर शव का शिनाख्त किया.

इधर, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है. डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि हालांकि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है लेकिन फिर भी सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार दोपहर को सलेश्वरी भवन के आसपास भटकते हुये देखा था. दोपहर साढ़े चार बजे के लगभग घटनास्थल के पास ही रोता हुआ भी देखा गया था. उसके कुछ देर बाद उसके शव को देखकर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. स्थानीय महिला ने बताया कि शव देखकर लग रहा था कि इसकी किसी ने हत्या कर दी हो.

वहीं जिले के अड़की थाना क्षेत्र के रोकाब के जंगल से एक अज्ञात शव पुलिस ने बरामद किया है. धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है. इस हत्याकांड को अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया है. मृतक के सर को धड़ से अलग कर दिया. पुलिस के अनुसार पहचान छुपाने की नीयत से शव को कहीं और फेंका जबकि सर को शव से लगभग 500 मीटर दूर डंप किया गया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. बरामद शव और सर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच में पुलिस जुट गई है.

देखें वीडियो

खूंटीः जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के राजा कुंजला में सलेश्वरी भवन के समीप संदेहास्पद स्थिति में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान महाराष्ट्र के नांदेड़ जिला के महालिंगी निवासी शिव शंकर नारायण गुट्टे के रूप में हुई. शव एक अर्धनिर्मित मकान मे मिला. आशंका जताई जा रही है कि शख्स ने आत्महत्या कही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस संबंध में मुरहू थाना में यूडी केस दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंः Khunti News: डोडा से अफीम निकालने का काम शुरू, तस्करी रोकना खूंटी पुलिस के लिए बनी चुनौती

जानकारी के अनुसार शिव शंकर नारायण गुट्टे ट्रक में खलासी का काम करता था. वह सोमवार को ट्रक से महाराष्ट्र से चीनी लेकर खूंटी आया था. ट्रक का ड्राइवर वेंकटी राजीव केंद्रे ने पुलिस को बताया कि वह 10 मार्च को 14 चक्का ट्रक में चीनी की बोरियां लोड कर खूंटी के लिए निकला था. साथ में खलासी के रूप में शिव शंकर नारायण गुट्टे ट्रक से खूंटी आया था. ड्राइवर ने बताया कि खूंटी के पिपरटोली में सुबह पहुंचकर चीनी की बोरियों को खाली करने का काम शुरू हुआ. उस वक़्त मैंने शिव शंकर नारायण गुट्टे को बोरियों की गिनती करने का काम सौंपकर थोड़ी देर सोने चला गया. जब मेरी आंखें खुली तो उस वक़्त शिव शंकर नारायण गुट्टे को ट्रक के पास नहीं पाया. जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं अता पता नहीं चला. काफी देर बाद पुलिस ने मृतक के जेब मे एक फोन नंबर पाया एवं उस पर जब पुलिस ने संपर्क किया तब मुझे घटना की जानकारी मिली एवं घटनास्थल पहुंचकर शव का शिनाख्त किया.

इधर, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है. डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि हालांकि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है लेकिन फिर भी सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार दोपहर को सलेश्वरी भवन के आसपास भटकते हुये देखा था. दोपहर साढ़े चार बजे के लगभग घटनास्थल के पास ही रोता हुआ भी देखा गया था. उसके कुछ देर बाद उसके शव को देखकर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. स्थानीय महिला ने बताया कि शव देखकर लग रहा था कि इसकी किसी ने हत्या कर दी हो.

वहीं जिले के अड़की थाना क्षेत्र के रोकाब के जंगल से एक अज्ञात शव पुलिस ने बरामद किया है. धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है. इस हत्याकांड को अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया है. मृतक के सर को धड़ से अलग कर दिया. पुलिस के अनुसार पहचान छुपाने की नीयत से शव को कहीं और फेंका जबकि सर को शव से लगभग 500 मीटर दूर डंप किया गया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. बरामद शव और सर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच में पुलिस जुट गई है.

Last Updated : Mar 13, 2023, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.