खूंटी: पुलिस ने खूंटी बाजारटांड़ से रंगे हाथ रंगदारी की रकम लेते दो अपराधियों को धर दबोचा है. पुलिस ने उसके पास से दो चाकू, तीन मोबाइल, सिम कार्ड और एक कार बरामद किया है. दोनों अपराधी मुरहु थाना क्षेत्र के गनलोया के रहने वाला है. खूंटी थाना में कोर्ट से रिटार्यड मुंशी पलटू महतो ने रंगदारी मांगने को लेकर शनिवार को खूंटी थाना में कांड दर्ज करवाया था. रंगदारी मांगे जाने की जानकारी एसपी को जैसे मिली एसपी ने त्वरित एक टीम का गठन किया. टीम ने कार्रवाई करते हुए दो रंगदारों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढे़ं: खूंटीः सहनशक्ति जांच के नाम पर छात्राओं से छेड़खानी, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
जानकारी के अनुसार कोर्ट से रिटायर्ड मुंशी से लगातार कुछ अपराधी फोन पर 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग कर रहे थे. अपराधी कभी जयनाथ साहू गिरोह का सदस्य बता रहा था, तो कभी पीएलएफआई से जुड़े सदस्य. मामले को गंभीरता से लेते हुए खूंटी पुलिस ने एक टीम का गठन किया और अपराधियों को पकड़ने का प्लान बनाया. पुलिस के प्लान के अनुसार मुंशी ने अपराधियों को किस्त में पैसा देने की बात कही, जिसपर अपराधी तैयार हो गया. मुंशी से पहला किस्त 15 हजार रुपये लेने के लिए अपराधी खूंटी पहुंचा, जहां खूंटी थानेदार एक टेम्पो चालक के वेश में मौजदू था, जबकि सब इंस्पेक्टर विश्वजीत ठाकुर गैरेज का मिस्त्री बनकर थानेदार के साथ टेम्पो में था. इसके अलावा एएसआई पुष्पराज कुमार और बिष्णु कुमार बाइकर्स बनकर मौके पर तैनात थे. अपराधियों को पैसे देने के लिए रकम लेकर रिटायर्ड मुंशी भी वहां मौजूद था. जैसे ही अपराधी मुंशी के पास रकम लेने पहुंचे वैसे ही पुलिस ने उसे दबोच लिया.
गिरफ्तार अपराधियों पर कई मामले दर्ज
कांड दर्ज होने के महज 6 घंटे के भीतर ही रंगदारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इधर एसपी आशुतोष शेखर एक प्रेस रिलीज जारी कर गिरफ्तारी का खुलासा किया है, साथ ही पुलिस टीम को बधाई दी है. गिरफ्तार रंगदारों में विनोद गंझू और अभिमन्यु शामिल है. विनोद पूर्व में भी रंगदारी समेत विभिन्न आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. उसके खिलाफ खूंटी, मुरहु, कर्रा और रांची के लापुंग थाने में कुल 11 मामले दर्ज हैं. वहीं अभिमन्यु उर्फ छोटका के दो अलग-अलग थानों में मामला दर्ज है.