खूंटीः जिले में लकड़ी लदी गाड़ियों के चालकों से रंगदारी वसूलने वाले दो शातिर अपराधियों को खूंटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक अवैध हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. आरोपियों में खूंटी थाना क्षेत्र के चालोम बरटोली निवासी महेंद्र मुंडा और दशरथ मुंडा शामिल है. दरअसल, आरोपियों ने लकड़ी लदे ट्रकों को आग लगा दिया था. गिरफ्तार दोनों अपराधी हथियार के बल पर ट्रक चालकों से रंगदारी मांगते थे और लूटपाट करते थे.
वाहन जांच अभियान में पुलिस को मिली सफलताः पुलिस ने दोनों अपराधियों को खूंटी-मुरहू मार्ग में अनिगड़ा के पास से वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. दोनों एक बाइक पर सवार होकर किसी तरबूज लदे वाहन चालक से रंगदारी वसूलने की नीयत से खूंटी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने दोनों को रोका और उनकी तलाशी ली. जिसमें पुलिस को उनके पास से अवैध हथियार और जिंदा कारतूस मिला है. इसके बाद पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़ कर थाना ले गई और गहन पूछताछ की. जिसमें आरोपियों ने कई खुलासे किए हैं.
लकड़ी लदे ट्रक चालकों से मांगते थे रंगदारीः आरोपियों ने पुलिस को स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि दोनों ने दो मई को बारूडीह के पास लकड़ी लदे डंपर और बाइक सवार दो व्यक्तियों को पकड़ा था और उनसे रंगदारी की मांग की थी. रंगदारी नहीं देने पर उनके साथ मारपीट की थी. जिसमें बाइक सवार दोनों लोग वहां से भाग गये थे. जिसके बाद उन्होंने लकड़ी लदे डंपर को आग लगा दी थी. साथ ही दोनों ने मिलकर छह माह पूर्व अड़की थाना क्षेत्र के चाड़ाडीह के पास लड़की लदे ट्रक को आग के हवाले कर दिया था और ट्रक चालक को गोली मारकर घायल कर दिया था. दोनों ही घटना में अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजाः इस संबंध में डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को हाल में हुए घटनाओं की जानकारी दी है और बताया कि अवैध लकड़ी लदे वाहनों को रोक कर उससे रंगदारी की मांग करते थे और रंगदारी नहीं देने पर वाहनों को आग लगा देते थे, ताकि लकड़ी कारोबारियों में दहशत कायम हो सके. हालांकि डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में दिए बयान की पुलिस जांच कर रही है और उनके अन्य सहयोगियों की तलाश में टीम बनाई गई है. जल्द ही बाकी के आरोपियों की भी गिरफ्तारी होगी.