ETV Bharat / state

मांगा मुंडा हत्याकांड का खुलासा, प्रेमिका की वजह से हुआ था कत्ल

खूंटी में हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. 7 अप्रैल को मांगा मुंडा की हत्या हुई थी. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई में दो अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. जिसमें ये बात सामने आई है कि प्रेमिका के कारण मांगा की हत्या हुई थी.

Two criminals arrested for murder in Khunti
Two criminals arrested for murder in Khunti
author img

By

Published : May 10, 2022, 9:37 PM IST

खूंटीः एसपी आवास से 500 मीटर की दूरी पर हुए एक युवक की हत्या मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. मांगा मुंडा हत्याकांड में गिरफ्तार अपराधियों में शामिल मरकुश भेंगरा और महेश सिंह शामिल है. ये घटना 7 अप्रैल की है. कामंता सामुदायिक भवन के पास एक युवक का शव पुलिस ने देर शाम बरामद किया था.

खूंटी में मांगा मुंडा हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि एक लड़की से बातचीत करने को लेकर मरकुश और महेश ने मांगा मुंडा को पत्थर से कूचकर मार डाला. मरकुश से एक लड़की का प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन मई 2020 को पोक्सो एक्ट में मरकुश जेल चला गया. जिसके बाद उसकी प्रेमिका का दूसरे युवक से नजदीकियां बढ़ गयी. जब मरकुश जेल से छूटा तो अपनी प्रेमिका से संपर्क करना चाहा लेकिन लड़की का प्रेमी उसका विरोध करने लगा.

इसको लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि इस वारदात के 15 दिन पूर्व युवती का प्रेमी और उसका दोस्त मांगा मुंडा से मारपीट हो गयी. उस दौरान मांगा ने मरकुश को जमकर पीटा जिसका गुस्सा निकालने के लिए मरकुश ने मांगा को अकेले पाकर उसकी हत्या कर दी. इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को दो दिन लग गए लेकिन उसे कालामाटी के जंगल से गिरफ्तार कर ही लिया गया. डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार मरकुश एक नाबालिग का अपहरण और रेप के आरोप में जेल जा चुका है जबकि उसका सहयोगी महेश मुंडा भी डकैती, रेप और अन्य मामलों का आरोपी है. इस छापेमारी टीम में खूंटी थाना प्रभारी पिंकू कुमार, विश्वजीत ठाकुर, अजय कुमार भगत और अभिषेक कुमार सहित खूंटी थाना के सशत्र बल शामिल रहे.

खूंटीः एसपी आवास से 500 मीटर की दूरी पर हुए एक युवक की हत्या मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. मांगा मुंडा हत्याकांड में गिरफ्तार अपराधियों में शामिल मरकुश भेंगरा और महेश सिंह शामिल है. ये घटना 7 अप्रैल की है. कामंता सामुदायिक भवन के पास एक युवक का शव पुलिस ने देर शाम बरामद किया था.

खूंटी में मांगा मुंडा हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि एक लड़की से बातचीत करने को लेकर मरकुश और महेश ने मांगा मुंडा को पत्थर से कूचकर मार डाला. मरकुश से एक लड़की का प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन मई 2020 को पोक्सो एक्ट में मरकुश जेल चला गया. जिसके बाद उसकी प्रेमिका का दूसरे युवक से नजदीकियां बढ़ गयी. जब मरकुश जेल से छूटा तो अपनी प्रेमिका से संपर्क करना चाहा लेकिन लड़की का प्रेमी उसका विरोध करने लगा.

इसको लेकर विरोध इतना बढ़ गया कि इस वारदात के 15 दिन पूर्व युवती का प्रेमी और उसका दोस्त मांगा मुंडा से मारपीट हो गयी. उस दौरान मांगा ने मरकुश को जमकर पीटा जिसका गुस्सा निकालने के लिए मरकुश ने मांगा को अकेले पाकर उसकी हत्या कर दी. इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को दो दिन लग गए लेकिन उसे कालामाटी के जंगल से गिरफ्तार कर ही लिया गया. डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार मरकुश एक नाबालिग का अपहरण और रेप के आरोप में जेल जा चुका है जबकि उसका सहयोगी महेश मुंडा भी डकैती, रेप और अन्य मामलों का आरोपी है. इस छापेमारी टीम में खूंटी थाना प्रभारी पिंकू कुमार, विश्वजीत ठाकुर, अजय कुमार भगत और अभिषेक कुमार सहित खूंटी थाना के सशत्र बल शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.