खूंटी: नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ खूंटी पुलिस की कार्रवाई जारी है. अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए खूंटी पुलिस ने दो कुख्यात अपराधी को 9 एमएम पिस्टल और सात जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक बाइक भी जब्त किया है.
कई खुलासे
एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों अपराधी एतवा हस्सा और पंडया मुंडा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जोजोहातू पहुंचे थे. सूचना पर एसपी आशुतोष शेखर ने डीएसपी अशीष महली के नेतृत्व में टीम का गठन करते हुए मारंगहदा थाना क्षेत्र के जोजोहातू भेजा. जहां दोनों अपराधी मौजूद थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की, पूछताछ में अपराधियों ने कई खुलासे किए हैं.
ये भी पढ़ें- होटल-रेस्टोरेंट व्यवसाय को अनलॉक में भी मिल रहा झटका, जाने क्या है खास वजह
कई मामलों में वांछित
अपराधियों ने रामजीव मुंडा हत्याकांड, कांडे मुंडा हत्याकांड और एक अन्य व्यक्ति की हत्या का खुलासा किया है. दो महीने पूर्व रामजीव मुंडा की हत्या अपहरण कर धारधार हथियार से काटकर कर दी गई थी. दूसरी घटना ग्रामबाड़ी में कांडे मुंडा को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. साथ ही एक अन्य व्यक्ति की हत्या के अलावा खूंटी सायको और मारंगहदा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए कांडों में ये वांछित रहे हैं.
ये भी पढ़ें- वज्रपात की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत, मातम में पूरा गांव
भेजे गए जेल
फिलहाल, गिरफ्तार अपराधियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दोनों अपराधियों की गिरफ्तरी से रामजीव मुंडा हत्याकांड का खुलासा हुआ है. जिसे आपसी रंजिश में अंजाम दिया गया था. हाल के दिनों में पुलिस ने हार्डकोर नक्सलियों के साथ-साथ अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के दौरान पुलिस ने कई हार्डकोर नक्सलियों को सलाखों के पीछे भेजा है.