ETV Bharat / state

खूंटीः पत्थलगड़ी के बाद मुंडा सभा की तैयारी में आदिवासी, पुलिस अलर्ट - Khunti MLa

खूंटी में पत्थलगड़ी के बाद इलाके में मुंडा सभा की तैयारी चल रही है. जिला के सुदूरवर्ती हड़दलामा-बनापीड़ी में आगामी 18-19 मार्च को छह राजस्व गांव के मुंडा आदिवासी जुटेंगे. इस आयोजन को लेकर जिला पुलिस अलर्ट है.

tribals-of-area-in-preparation-for-munda-sabha-after-pathalgadi-in-khunti
पत्थलगड़ी
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 10:02 AM IST

Updated : Mar 15, 2021, 10:23 AM IST

खूंटीः जिला के जिन इलाकों में पत्थलगड़ी सभा होती थी, उन्हीं इलाकों में अब आदिवासी मुंडा सभा के नाम से ग्रामीण जुटेंगे. पांचवी अनुसूचि समेत मुंडा समाज की सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक पहलुओं पर चर्चा करेंगे। आयोजकों की ओर से बांटे गए पंप्लेट के अनुसार सभा की आड़ में क्या होगा, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का दावा है कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है.

Tribals of area in preparation for Munda Sabha after Pathalgadi in Khunti
मुंडा सभा का पर्चा

इसे भी पढ़ें- खूंटी: छात्राओं के साथ छेड़खानी मामले ने पकड़ा तूल, बीजेपी महिला मोर्चा ने लिया घटनास्थल का जायजा

पत्थलगड़ी, शांतिसभा से जनजातीय मुंडा आदिवासी मुंडा समाज अब जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री के इलाके के जनजातीय मुंडा आदिवासी मुंडा समाज के नाम पर जनजागृति अभियान चलाएंगे. अभियान के तहत खूंटी जिला के सुदूरवर्ती हड़दलामा-बनापीड़ी में आगामी 18-19 मार्च को छह राजस्व गांव के मुंडा आदिवासी जुटेंगे. कार्यक्रम का मुख्य मुद्दा सामाजिक जन जागृति अभियान, सामाजिक-सांस्कृतिक और धार्मिक जन जागरूकता के लिए आदिवासी मुंडा समाज एकजुट होगा.

जानकारी देते मुंडा समाज के नेता और विधायक

कार्यक्रम को लेकर ग्रामीण चंदा जुटाकर भोजन-पानी की व्यवस्था करने में लगे हैं. लगभग एक हजार की संख्या में ग्रामीण जुटेंगे. 5वीं अनुसूची के तहत संवैधनिक प्रावधानों की चर्चा करेंगे और मुंडा समूह के टूटते बिखरते समाज को सांस्कृतिक और धार्मिक रूप से एकजुट करने का प्रयास करेंगे.

प्रशासन की सख्ती की वजह से नहीं हुई थी शांति सभा
जनवरी महीने में मारंगहादा इलाके में शांति सभा का आयोजन होना था. लेकिन ईटीवी भारत ने शांतिसभा की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया, उसके बाद जिला प्रशासन की सख्ती से शांतिसभा की बैठक नहीं हुई. इस बार शांतिसभा नहीं बल्कि इस कार्यक्रम को जनजातीय मुंडा आदिवासी मुंडा समाज का नाम दिया है और इस नाम से कार्यक्रम का आयोजन होना है. हालांकि संबंधित कार्यक्रम को लेकर अड़की थानेदार पंकज कुमार ने बताया कि जानकारी ली जा रही है, अभी इस संबंध में कुछ कहना जल्दबाजी होगी. पुलिस नजर बनाई हुई है जल्द ही कोई ठोस कदम उठाया जाएगा.


मुंडा सभा में लोगों को जागरूक किया जाएगा

जनजातीय मुंडा आदिवासी मुंडा समाज के नाम पर होने वाली इस समारोह को लेकर विशिष्ट अतिथि ने ईटीवी को भारत को बताया कि सामाजिक स्तर पर लोगों को जागरूक करना उद्देश्य है. साथ ही 5वीं अनुसूचित के तहत जो अधिकार है, उसकी जानकारी देना मुख्य उद्देश्य है. जबकि सूबे के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री सह विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने बताया कि कार्यक्रम से संबंधित जानकारी नहीं है. आदिवासियों को सभा करना लोकतंत्र में उनका अधिकार है, सभा की आड़ में लोगों को दिग्भ्रमित करना गलत होगा, उन्होंने कहा कि नियम संगत सभा हो तो बेहतर रहेगा.

इसे भी पढ़ें- खूंटी में पुलिस ने फिल्मी अंदाज में दो अपराधियों को दबोचा, रिटायर्ड मुंशी से पैसे लेने पहुंचा था अपराधी


पत्थलगड़ी के 2 साल बाद होगी सभा

पत्थलगड़ी के आंदोलन समाप्त होने के दो साल बाद 2021 के मार्च महीने में होने वाली ये पहली ऐसी सभा है. जहां एक साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों का जुटान हो रहा है. सभा का आयोजन भी घोर नक्सल प्रभावित इलाके में होगा. दो दिवसीय चलने वाली इस सभा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. आयोजक अड़की प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में घूम-घूमकर ग्रामीणों को सभास्थल आने की अपील कर रहे है. ग्रामीणों को जो पंप्लेट बांटी जा रही है, उसमें लिखा हुआ है कि आदिवासी मुंडा समाज, जन्म-मरण पर्व त्योहार अनुष्ठान के पारंपरिक रीति रिवाज संस्कृति का दो दिवसीय सामाजिक जन जागृति अभियान है. पंप्लेट में स्थान भी अंकित किया गया है, जिसमें हड़दलामा-बनापीड़ी तक पहुंचने की अपील की गई है.

इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि आदिवासी मुंडा समाज के दामू मुंडा, विशिष्ट अतिथि आदिवासी मुंडा समाज के अध्यक्ष भोला पहान, जाबोर मुंडा और सिंगराय मुंडा के अलावा तड़कन मुंडा, मनसिंह मुंडा, बेरगा बोदरा और मुचीराय मुंडा ग्रामीणों को संबोधित करेंगे. पूरे कार्यक्रम का आयोजन करने वालों में अड़की प्रखंड के राजस्व ग्राम कटुई मुचिया, तुबिल, हड़दलामा, पड़ासु और मदहातु के सभी सामाजिक कार्यकर्ता रहेंगे. कार्यक्रम का अध्यक्ष हड़दलामा गांव का संबर मुंडा, सचिव मदहातु गांव का एतवा मुंडा और कोषाध्यक्ष कटुई हाड़ी निवासी मुचिराय मुंडा है.

खूंटीः जिला के जिन इलाकों में पत्थलगड़ी सभा होती थी, उन्हीं इलाकों में अब आदिवासी मुंडा सभा के नाम से ग्रामीण जुटेंगे. पांचवी अनुसूचि समेत मुंडा समाज की सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक पहलुओं पर चर्चा करेंगे। आयोजकों की ओर से बांटे गए पंप्लेट के अनुसार सभा की आड़ में क्या होगा, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का दावा है कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है.

Tribals of area in preparation for Munda Sabha after Pathalgadi in Khunti
मुंडा सभा का पर्चा

इसे भी पढ़ें- खूंटी: छात्राओं के साथ छेड़खानी मामले ने पकड़ा तूल, बीजेपी महिला मोर्चा ने लिया घटनास्थल का जायजा

पत्थलगड़ी, शांतिसभा से जनजातीय मुंडा आदिवासी मुंडा समाज अब जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री के इलाके के जनजातीय मुंडा आदिवासी मुंडा समाज के नाम पर जनजागृति अभियान चलाएंगे. अभियान के तहत खूंटी जिला के सुदूरवर्ती हड़दलामा-बनापीड़ी में आगामी 18-19 मार्च को छह राजस्व गांव के मुंडा आदिवासी जुटेंगे. कार्यक्रम का मुख्य मुद्दा सामाजिक जन जागृति अभियान, सामाजिक-सांस्कृतिक और धार्मिक जन जागरूकता के लिए आदिवासी मुंडा समाज एकजुट होगा.

जानकारी देते मुंडा समाज के नेता और विधायक

कार्यक्रम को लेकर ग्रामीण चंदा जुटाकर भोजन-पानी की व्यवस्था करने में लगे हैं. लगभग एक हजार की संख्या में ग्रामीण जुटेंगे. 5वीं अनुसूची के तहत संवैधनिक प्रावधानों की चर्चा करेंगे और मुंडा समूह के टूटते बिखरते समाज को सांस्कृतिक और धार्मिक रूप से एकजुट करने का प्रयास करेंगे.

प्रशासन की सख्ती की वजह से नहीं हुई थी शांति सभा
जनवरी महीने में मारंगहादा इलाके में शांति सभा का आयोजन होना था. लेकिन ईटीवी भारत ने शांतिसभा की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया, उसके बाद जिला प्रशासन की सख्ती से शांतिसभा की बैठक नहीं हुई. इस बार शांतिसभा नहीं बल्कि इस कार्यक्रम को जनजातीय मुंडा आदिवासी मुंडा समाज का नाम दिया है और इस नाम से कार्यक्रम का आयोजन होना है. हालांकि संबंधित कार्यक्रम को लेकर अड़की थानेदार पंकज कुमार ने बताया कि जानकारी ली जा रही है, अभी इस संबंध में कुछ कहना जल्दबाजी होगी. पुलिस नजर बनाई हुई है जल्द ही कोई ठोस कदम उठाया जाएगा.


मुंडा सभा में लोगों को जागरूक किया जाएगा

जनजातीय मुंडा आदिवासी मुंडा समाज के नाम पर होने वाली इस समारोह को लेकर विशिष्ट अतिथि ने ईटीवी को भारत को बताया कि सामाजिक स्तर पर लोगों को जागरूक करना उद्देश्य है. साथ ही 5वीं अनुसूचित के तहत जो अधिकार है, उसकी जानकारी देना मुख्य उद्देश्य है. जबकि सूबे के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री सह विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने बताया कि कार्यक्रम से संबंधित जानकारी नहीं है. आदिवासियों को सभा करना लोकतंत्र में उनका अधिकार है, सभा की आड़ में लोगों को दिग्भ्रमित करना गलत होगा, उन्होंने कहा कि नियम संगत सभा हो तो बेहतर रहेगा.

इसे भी पढ़ें- खूंटी में पुलिस ने फिल्मी अंदाज में दो अपराधियों को दबोचा, रिटायर्ड मुंशी से पैसे लेने पहुंचा था अपराधी


पत्थलगड़ी के 2 साल बाद होगी सभा

पत्थलगड़ी के आंदोलन समाप्त होने के दो साल बाद 2021 के मार्च महीने में होने वाली ये पहली ऐसी सभा है. जहां एक साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों का जुटान हो रहा है. सभा का आयोजन भी घोर नक्सल प्रभावित इलाके में होगा. दो दिवसीय चलने वाली इस सभा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. आयोजक अड़की प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में घूम-घूमकर ग्रामीणों को सभास्थल आने की अपील कर रहे है. ग्रामीणों को जो पंप्लेट बांटी जा रही है, उसमें लिखा हुआ है कि आदिवासी मुंडा समाज, जन्म-मरण पर्व त्योहार अनुष्ठान के पारंपरिक रीति रिवाज संस्कृति का दो दिवसीय सामाजिक जन जागृति अभियान है. पंप्लेट में स्थान भी अंकित किया गया है, जिसमें हड़दलामा-बनापीड़ी तक पहुंचने की अपील की गई है.

इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि आदिवासी मुंडा समाज के दामू मुंडा, विशिष्ट अतिथि आदिवासी मुंडा समाज के अध्यक्ष भोला पहान, जाबोर मुंडा और सिंगराय मुंडा के अलावा तड़कन मुंडा, मनसिंह मुंडा, बेरगा बोदरा और मुचीराय मुंडा ग्रामीणों को संबोधित करेंगे. पूरे कार्यक्रम का आयोजन करने वालों में अड़की प्रखंड के राजस्व ग्राम कटुई मुचिया, तुबिल, हड़दलामा, पड़ासु और मदहातु के सभी सामाजिक कार्यकर्ता रहेंगे. कार्यक्रम का अध्यक्ष हड़दलामा गांव का संबर मुंडा, सचिव मदहातु गांव का एतवा मुंडा और कोषाध्यक्ष कटुई हाड़ी निवासी मुचिराय मुंडा है.

Last Updated : Mar 15, 2021, 10:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.