ETV Bharat / state

बाड़ूबेड़ा जंगल में जामुन के पेड़ से लटका मिला आदिवासी लड़की का शव, प्रेमी के खिलाफ हत्या की एफआईआर - प्रेमी के खिलाफ हत्या की एफआईआर

खूंटी के बाड़बेड़ा जंगल में नाबालिग लड़की का शव जामुन के पेड़ से लटका मिला (Tribal Girl Body Hanging From Jamun Tree). इस मामले में लड़की के परिजनों ने प्रेमी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

Tribal girl body hanging from Jamun tree in Barbeda forest khunti FIR against lover for murder
बाड़ूबेड़ा जंगल में जामुन के पेड़ से लटका मिला आदिवासी लड़की का शव
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 10:47 PM IST

खूंटीः जिले के बाड़बेड़ा जंगल में सोमवार को नाबालिग आदिवासी का शव पेड़ से लटका मिला (Tribal Girl Body Hanging From Jamun Tree). लड़की की पहचान मारंगहादा थाना क्षेत्र के रांगरोग गांव निवासी सागर मुंडा की नाबालिग बेटी हिसी कुमारी के रूप में हुई है. शव सायको थाना क्षेत्र के गीडुम गांव स्थित बाड़ूबेड़ा जंगल के पेड़ से लटका मिला था. लड़की का पैर जमीन से पैर सटा हुआ था. इसके कारण परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- मोरबी ब्रिज हादसा: घटना का जिक्र कर भावुक हो गए पीएम, कल करेंगे दौरा


परिजनों के अनुसार शुक्रवार को लड़की प्रेमी के साथ घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी. ग्रामीणों ने परिजनों को लड़की के पेड़ से लटके शव की जानकारी दी, उसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. सूचना पर सायको पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि लड़की का सायको थाना क्षेत्र के गीडुम गांव निवासी नारंद पहान नाम के युवक से मिलना जुलना था और अक्सर वो उसके साथ दिखाई देती थी.

परिजनों का आरोप है कि नारंद लड़की को बहला फुसला कर अपने साथ ले जाता था. परिजनों ने नारंद पहान के खिलाफ सायको थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. इधर एसपी अमन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. हालांकि परिजनों के दिए आवेदन पर कांड 30/22 अंकित कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है और नामज़द अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होने बताया कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा. इसी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

खूंटीः जिले के बाड़बेड़ा जंगल में सोमवार को नाबालिग आदिवासी का शव पेड़ से लटका मिला (Tribal Girl Body Hanging From Jamun Tree). लड़की की पहचान मारंगहादा थाना क्षेत्र के रांगरोग गांव निवासी सागर मुंडा की नाबालिग बेटी हिसी कुमारी के रूप में हुई है. शव सायको थाना क्षेत्र के गीडुम गांव स्थित बाड़ूबेड़ा जंगल के पेड़ से लटका मिला था. लड़की का पैर जमीन से पैर सटा हुआ था. इसके कारण परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें- मोरबी ब्रिज हादसा: घटना का जिक्र कर भावुक हो गए पीएम, कल करेंगे दौरा


परिजनों के अनुसार शुक्रवार को लड़की प्रेमी के साथ घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी. ग्रामीणों ने परिजनों को लड़की के पेड़ से लटके शव की जानकारी दी, उसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. सूचना पर सायको पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि लड़की का सायको थाना क्षेत्र के गीडुम गांव निवासी नारंद पहान नाम के युवक से मिलना जुलना था और अक्सर वो उसके साथ दिखाई देती थी.

परिजनों का आरोप है कि नारंद लड़की को बहला फुसला कर अपने साथ ले जाता था. परिजनों ने नारंद पहान के खिलाफ सायको थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. इधर एसपी अमन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. हालांकि परिजनों के दिए आवेदन पर कांड 30/22 अंकित कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है और नामज़द अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होने बताया कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा. इसी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.