खूंटी: जिले के रनिया में एक आदिवासी किसान की अज्ञात अपराधियों ने धारधार हथियार से हत्या कर दी. किसान मंगलवार से लापता था. उसका शव गोपला गांव स्थित एक नदी पर बने पुल के ऊपर मिला. पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हे. इसके साथ ही परिजनों के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
बताया जा रहा है कि 45 वर्षीय किसान बासिल सुरीन का शव गोपला गांव स्थित नदी पर बने पुल के ऊपर मिला. उसके चेहरे पर गंभीर चोट और सर पर हथियार से मारने का निशान है. जिसे देख पुलिस ने अनुमान लगाया है कि धारदा हथियार (टांगी) से काटकर उसकी हत्या की गई होगी.
नशे का आदि था बासिल: बुधवार सुबह जब गोपला गांव के ग्रामीण शौच के लिए नदी के तरफ गए तो नदी पर बने पुल के ऊपर शव देखा. उन्होंने पुलिस को इसकी जानकरी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर रनिया थाना ले गई. जहां जांच के बाद शव की पहचान 45 वर्षीय बासिल सुरीन के रूप में की गई, जो पेशे से एक किसान था. बताया जा रहा है कि बासिल नशे का भी आदि था, रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने बताया कि कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद के कारण हत्या का मामला प्रतीत होता है. उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस जांच में जुट गई है.