ETV Bharat / state

तोरपा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल कर सकेंगे बच्चे, विधायक ने जरियागढ़ में रखी हाई स्कूल निर्माण की आधारशिला - जरियागढ़ थाना

तोरपा विधायक कोचे मुंडा ने जरियागढ़ थाना क्षेत्र के तिलमी गांव में हाई स्कूल निर्माण की आधारशिला (Torpa MLA Laid The Foundation For High School) रखी. विद्यालय भवन में कुल 10 कमरों का निर्माण कराया जाएगा.

Torpa MLA Laid The Foundation For High School
Torpa MLA Laid The Foundation For High School
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 6:19 PM IST

खूंटीः जरियागढ़ थाना क्षेत्र के तिलमी गांव में तोरपा विधायक कोचे मुंडा और सांसद के जिला प्रतिनिधि मनोज कुमार ने उच्च विद्यालय भवन निर्माण की आधारशिला (Torpa MLA Laid The Foundation For High School) रखी. विद्यालय भवन में कुल 10 कमरों का निर्माण कराए जाने की योजना है. इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों में काफी हर्ष दिखा. कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पारंपरिक तरीके से अतिथियों का स्वागत किया.


ये भी पढे़ं-खूंटी में शिक्षा का विस्तार करने की तैयारी तेज, बीरबांकी और कर्रा में बनेगा डिग्री कॉलेज

केंद्र सरकार शिक्षा की बेहतरी के लिए कर रही कामः कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों और ग्रामीणों से तोरपा के विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि लगातार केंद्र सरकार शिक्षा की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है. पूर्व की बुनियादी शिक्षा में परिवर्तन कर नई शिक्षा नीति को पूरे देश में लागू किया (New Education Policy)गया है, ताकि सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिल सके.

कार्य की गुणवत्ता पर निगरानी रखें लोगः विधायक ने यह भी कहा कि सरकारी योजनाओं के माध्यम से आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कार्य किया जाता है, लेकिन आमलोगों के जगरुकता के अभाव में आधारभूत संरचना के निर्माण में घटिया सामग्रियों का इस्तेमाल किया जाता है. इसपर आम नागरिकों को ध्यान देने की जरूरत है, ताकि सड़कें, पुल-पुलिया, विद्यालय भवन निर्माण में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जा सके. इसकी निगरानी आसपास की जनता को करने की आवश्यकता है. लोग जागरूक होंगे तो विकास कार्यों में इंजीनयर और ठेकेदार मनमानी नहीं कर पाएंगे.

डिग्री काॅलेज के केंद्र ने राशि निर्गत कर दी हैः इस मौके पर जिले के सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा खूंटी में महिला कॉलेज, अड़की और कर्रा प्रखंड में डिग्री कॉलेज निर्माण का प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार को राशि निर्गत कर दी है. राज्य सरकार का दायित्व है कि केंद्र द्वारा पारित योजनाओं को यथाशीघ्र धरातल पर उतारे.

विद्यालयों में शिक्षकों की कमी शीघ्र दूर करे राज्य सरकारः साथ ही सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को राज्य सरकार जल्द दूर करें. रिक्त पदों पर शिक्षकों की बहाली कर झारखंड में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा दें. विद्यालय भवन शिक्षकों की बहाली के बगैर अधूरा (Shortage of Teachers In Government Schools)है. इसलिए राज्य सरकार केंद्र द्वारा उपलब्ध संसाधनों का यथाशीघ्र उपयोग कर जनजातीय इलाके के विद्यार्थियों के शिक्षा के स्तर में सुधार लाए.

खूंटीः जरियागढ़ थाना क्षेत्र के तिलमी गांव में तोरपा विधायक कोचे मुंडा और सांसद के जिला प्रतिनिधि मनोज कुमार ने उच्च विद्यालय भवन निर्माण की आधारशिला (Torpa MLA Laid The Foundation For High School) रखी. विद्यालय भवन में कुल 10 कमरों का निर्माण कराए जाने की योजना है. इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों में काफी हर्ष दिखा. कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पारंपरिक तरीके से अतिथियों का स्वागत किया.


ये भी पढे़ं-खूंटी में शिक्षा का विस्तार करने की तैयारी तेज, बीरबांकी और कर्रा में बनेगा डिग्री कॉलेज

केंद्र सरकार शिक्षा की बेहतरी के लिए कर रही कामः कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों और ग्रामीणों से तोरपा के विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि लगातार केंद्र सरकार शिक्षा की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है. पूर्व की बुनियादी शिक्षा में परिवर्तन कर नई शिक्षा नीति को पूरे देश में लागू किया (New Education Policy)गया है, ताकि सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिल सके.

कार्य की गुणवत्ता पर निगरानी रखें लोगः विधायक ने यह भी कहा कि सरकारी योजनाओं के माध्यम से आधारभूत संरचनाओं का निर्माण कार्य किया जाता है, लेकिन आमलोगों के जगरुकता के अभाव में आधारभूत संरचना के निर्माण में घटिया सामग्रियों का इस्तेमाल किया जाता है. इसपर आम नागरिकों को ध्यान देने की जरूरत है, ताकि सड़कें, पुल-पुलिया, विद्यालय भवन निर्माण में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जा सके. इसकी निगरानी आसपास की जनता को करने की आवश्यकता है. लोग जागरूक होंगे तो विकास कार्यों में इंजीनयर और ठेकेदार मनमानी नहीं कर पाएंगे.

डिग्री काॅलेज के केंद्र ने राशि निर्गत कर दी हैः इस मौके पर जिले के सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा खूंटी में महिला कॉलेज, अड़की और कर्रा प्रखंड में डिग्री कॉलेज निर्माण का प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार को राशि निर्गत कर दी है. राज्य सरकार का दायित्व है कि केंद्र द्वारा पारित योजनाओं को यथाशीघ्र धरातल पर उतारे.

विद्यालयों में शिक्षकों की कमी शीघ्र दूर करे राज्य सरकारः साथ ही सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को राज्य सरकार जल्द दूर करें. रिक्त पदों पर शिक्षकों की बहाली कर झारखंड में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा दें. विद्यालय भवन शिक्षकों की बहाली के बगैर अधूरा (Shortage of Teachers In Government Schools)है. इसलिए राज्य सरकार केंद्र द्वारा उपलब्ध संसाधनों का यथाशीघ्र उपयोग कर जनजातीय इलाके के विद्यार्थियों के शिक्षा के स्तर में सुधार लाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.