ETV Bharat / state

चमोली हादसा: झारखंड के 15 मजदूरों की मौत, देहरादून से रांची लाए जा रहे शव - चमोली हादसा में झारखंड के 15 मजदूरों की मौत

उत्तराखंड के चमोली में हुए हादसे में लापता 15 मजदूरों का शव बरामद हो चुके हैं. सभी शवों की शिनाख्त की जा चुकी है. सभी झारखंड के मजदूर हैं. शवों को देहरादून से रांची लाया जा रहा है.

dead-body-of-jharkhand-workers-being-brought-from-dehradun-to-ranchi
मजदूर
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 11:18 AM IST

खूंटी: उत्तराखंड के चमोली में 23 अप्रैल को हुए हिमस्खलन की घटना में खूंटी जिला के दो और मजदूरों की मौत हो गई है. इनमें तोरपा प्रखंड के डेरांग गांव निवासी सुनील बरवां और रनिया के बलंकेल निवासी तुरन कंडुलना के नाम शामिल हैं. हादसे में अब-तक खूंटी जिले के 7 मजदूरों की मौत हो गई है. झारखंड के कुल 15 मजदूरों की मौत हुई है. बलंकेल गांव के 4 मजदूर अभी भी घायल हैं, जिनका इलाज उत्तराखंड के जोशीमठ चिकित्सालय व देहरादून अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें- चमोली हादसा: 15 शव बरामद, मरने वाले सभी झारखंड के मजदूर


चमोली हादसे में झारखंड के 15 मजदूरों की मौत हुई है. सभी मृत मजदूरों के शव विमान से रांची लाए जा रहे हैं. शव बुधवार शाम तक पहुंचने की उम्मीद है. चमोली से अमृत कंडुलना ने बताया कि आर्मी की गाड़ी से सभी शवों को लेकर मंगलवार को ही देहरादून के लिए रवाना हुए हैं. रनिया प्रखंड अंतर्गत सभी मृत मजदूरों के शव बलंकेल गांव निवासी अमृत कांडुलना लेकर आ रहे हैं. रनिया प्रखंड के बलंकेल गांव से कुल 14 युवक उत्तराखंड गए थे, जिसमें अब तक 7 की मौत हो गई है, जबकि आधे से ज्यादा लोग घायल हैं.

उत्तराखंड जाने वालों के नाम

  • अमृत कंडुलना
  • नियारण कंडुलना
  • पॉल कंडुलना, पिता- बेंज्यामिन कंडुलना
  • सुगेन कंडुलना, पिता- स्वर्गीय जेम्स
  • डेविड कंडुलन, पिता- स्वर्गीय एमन
  • मसीहदास
  • राई, पिता-लाची
  • तुरान, पिता- जुनुल
  • निसतार कंडुलना, पिता- भीमसनेट
  • मसीह,पिता- प्रभुदान
  • संजय,पिता- दिनेश
  • मंगलदाल कंडुलना
  • हानुक कंडुलना
  • महेंद्र कंडुलना

मृतकों के नाम

चमोली हादसे में इन लोगों की मौत हो गई है, जिसमें नियारण कंडुलना, पॉल कंडुलना, हनुक कंडुलना, सगेन कंडुलना, मसीह दास मरकी, सुनील बरवां, तुरन कंडुलना का नाम शामिल है.

खूंटी: उत्तराखंड के चमोली में 23 अप्रैल को हुए हिमस्खलन की घटना में खूंटी जिला के दो और मजदूरों की मौत हो गई है. इनमें तोरपा प्रखंड के डेरांग गांव निवासी सुनील बरवां और रनिया के बलंकेल निवासी तुरन कंडुलना के नाम शामिल हैं. हादसे में अब-तक खूंटी जिले के 7 मजदूरों की मौत हो गई है. झारखंड के कुल 15 मजदूरों की मौत हुई है. बलंकेल गांव के 4 मजदूर अभी भी घायल हैं, जिनका इलाज उत्तराखंड के जोशीमठ चिकित्सालय व देहरादून अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें- चमोली हादसा: 15 शव बरामद, मरने वाले सभी झारखंड के मजदूर


चमोली हादसे में झारखंड के 15 मजदूरों की मौत हुई है. सभी मृत मजदूरों के शव विमान से रांची लाए जा रहे हैं. शव बुधवार शाम तक पहुंचने की उम्मीद है. चमोली से अमृत कंडुलना ने बताया कि आर्मी की गाड़ी से सभी शवों को लेकर मंगलवार को ही देहरादून के लिए रवाना हुए हैं. रनिया प्रखंड अंतर्गत सभी मृत मजदूरों के शव बलंकेल गांव निवासी अमृत कांडुलना लेकर आ रहे हैं. रनिया प्रखंड के बलंकेल गांव से कुल 14 युवक उत्तराखंड गए थे, जिसमें अब तक 7 की मौत हो गई है, जबकि आधे से ज्यादा लोग घायल हैं.

उत्तराखंड जाने वालों के नाम

  • अमृत कंडुलना
  • नियारण कंडुलना
  • पॉल कंडुलना, पिता- बेंज्यामिन कंडुलना
  • सुगेन कंडुलना, पिता- स्वर्गीय जेम्स
  • डेविड कंडुलन, पिता- स्वर्गीय एमन
  • मसीहदास
  • राई, पिता-लाची
  • तुरान, पिता- जुनुल
  • निसतार कंडुलना, पिता- भीमसनेट
  • मसीह,पिता- प्रभुदान
  • संजय,पिता- दिनेश
  • मंगलदाल कंडुलना
  • हानुक कंडुलना
  • महेंद्र कंडुलना

मृतकों के नाम

चमोली हादसे में इन लोगों की मौत हो गई है, जिसमें नियारण कंडुलना, पॉल कंडुलना, हनुक कंडुलना, सगेन कंडुलना, मसीह दास मरकी, सुनील बरवां, तुरन कंडुलना का नाम शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.