ETV Bharat / state

Khunti Crime News: सुकरा देवी हत्याकांड का खुलासा, भतीजा ही निकला मास्टरमाइंड - झारखंड न्यूज

खूंटी में हत्या के एक मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. वृद्ध महिला सुकरा देवी हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास एक पिस्टल भी बरामद किया गया है. ये पूरा मामला अड़की थाना क्षेत्र का है.

Sukra Devi murder case revealed in Khunti four arrested with pistol
वृद्ध महिला सुकरा देवी हत्याकांड का खुलासा
author img

By

Published : May 2, 2023, 2:43 PM IST

Updated : May 2, 2023, 3:11 PM IST

जानकारी देते डीएसपी

खूंटीः जिले के अड़की में अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने रविवार देर रात वृद्ध महिला सुकरा देवी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अड़की थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव का टोला के कदमडीह में वृद्ध महिला के घर घुसकर हत्याकांड को अंजाम दिया था जबकि सुकरा की बहू को पिस्टल की बट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था.

इसे भी पढ़ें- Khunti Crime News: पीएलएफआई सब जोनल कमांडर की निशानदेही एके-47 समेत कई हथियार बरामद

सोमवार सुबह पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्याकांड की जांच शुरू कर दी. जांच के बाद पुलिस ने चार अभियुक्तों पंकज मुंडा, सनिका मुंडा, पांडु मुंडा और महादेव मुंडा को गिरफ्तार किया. जिसने हत्याकांड स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि घर मे लूटपाट करने गया था. लेकिन महिला हल्ला गुल्ला करने लगी जिसके कारण वृद्ध महिला पर गोली चला दी और भागने लगे इसी बीच उसकी बहु बाहर निकली तो उसपर भी पिस्टल की बट से हमला कर फरार हो गए.

खूंटी डीएसपी अमित कुमार ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर सुकरा देवी हत्याकांड का खुलासा करते हुए मामले की जानकारी दी. डीएसपी ने बताया कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड वृद्ध महिला सुकरा देवी का भतीजा महादेव मुंडा है. पांडु मुंडा महिला का रिश्तेदार है और महादेव मुंडा मृतका का भतीजा है. पांडु ने ही भतीजा महादेव मुंडा को बताया था कि गुरुवा मुंडा के घर ढेर सारा रुपया है. गुरुवा मुंडा व उसका परिवार फसल बेच कर अच्छा आमदनी किया है जिसके लूटने का योजना बनाई.

इसके बाद योजनाूद्ध तरीके से महादेव मुंडा, पांडु मुंडा ने अपने दो सहयोगियों पंकज मुंडा और सनिका मुंडा रविवार देर रात घर में दस्तक दी. घर पहुंचते ही महादेव मुंडा ने घर का दरवाजा खटखटाया तो वृद्ध महिला ने दरवाजा खोला उसके बाद सभी घर मे घुसने लगे. लेकिन महिला के शोर मचाने से अपराधी डर गए और गोली चला दी. जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसकी बहु भी बाहर निकली लेकिन अपराधियों ने उसपर भी हमला कर दिया और फरार हो गए.

डीएसपी ने बताया कि इस हत्याकांड की जांच चल ही रही थी कि खूंटी तमाड़ पथ पर कुछ अपराधियों की आने की सूचना मिली. सूचना पर अड़की पुलिस तमाड़ रोड के उलीडीह गांव जाने वाली सड़क पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जहां वाहन जांच चल रहा था उसी बीच एक अपाची बाइक से तीन लोग आते दिखे लेकिन बाइक चालक पुलिस को देखते ही भागने लगा. लेकिन सशत्र बलों ने खदेड़ कर तीनों को पकड़ा तो एक शख्स के पास से एक लोडड पिस्टल मिला उसके बाद तीनों को पुलिस थाना ले गई. कड़ाई से पूछताछ करने पर हत्याकांड कबूला और एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया गया.

हत्याकांड और गिरफ्तारी मामले पर डीएसपी ने बताया कि अत्यधिक फसल बेचकर मिला पैसा ही इस हत्याकांड का कारण बना. उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है कि वो अफीम की फसल थी या कुछ और थी. लेकिन डीएसपी ने बताया कि जांच जारी है जांचोपरांत कुछ बताया जा सकता है. बता दें कि क्षेत्र में अधिकतर किसान अफीम की खेती कर ढेर सारा रुपया अपने घरों में छिपाकर रखे हैं. शायद हत्या का ये भी कारण हो सकता है.

जानकारी देते डीएसपी

खूंटीः जिले के अड़की में अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने रविवार देर रात वृद्ध महिला सुकरा देवी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अड़की थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव का टोला के कदमडीह में वृद्ध महिला के घर घुसकर हत्याकांड को अंजाम दिया था जबकि सुकरा की बहू को पिस्टल की बट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था.

इसे भी पढ़ें- Khunti Crime News: पीएलएफआई सब जोनल कमांडर की निशानदेही एके-47 समेत कई हथियार बरामद

सोमवार सुबह पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्याकांड की जांच शुरू कर दी. जांच के बाद पुलिस ने चार अभियुक्तों पंकज मुंडा, सनिका मुंडा, पांडु मुंडा और महादेव मुंडा को गिरफ्तार किया. जिसने हत्याकांड स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि घर मे लूटपाट करने गया था. लेकिन महिला हल्ला गुल्ला करने लगी जिसके कारण वृद्ध महिला पर गोली चला दी और भागने लगे इसी बीच उसकी बहु बाहर निकली तो उसपर भी पिस्टल की बट से हमला कर फरार हो गए.

खूंटी डीएसपी अमित कुमार ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर सुकरा देवी हत्याकांड का खुलासा करते हुए मामले की जानकारी दी. डीएसपी ने बताया कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड वृद्ध महिला सुकरा देवी का भतीजा महादेव मुंडा है. पांडु मुंडा महिला का रिश्तेदार है और महादेव मुंडा मृतका का भतीजा है. पांडु ने ही भतीजा महादेव मुंडा को बताया था कि गुरुवा मुंडा के घर ढेर सारा रुपया है. गुरुवा मुंडा व उसका परिवार फसल बेच कर अच्छा आमदनी किया है जिसके लूटने का योजना बनाई.

इसके बाद योजनाूद्ध तरीके से महादेव मुंडा, पांडु मुंडा ने अपने दो सहयोगियों पंकज मुंडा और सनिका मुंडा रविवार देर रात घर में दस्तक दी. घर पहुंचते ही महादेव मुंडा ने घर का दरवाजा खटखटाया तो वृद्ध महिला ने दरवाजा खोला उसके बाद सभी घर मे घुसने लगे. लेकिन महिला के शोर मचाने से अपराधी डर गए और गोली चला दी. जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसकी बहु भी बाहर निकली लेकिन अपराधियों ने उसपर भी हमला कर दिया और फरार हो गए.

डीएसपी ने बताया कि इस हत्याकांड की जांच चल ही रही थी कि खूंटी तमाड़ पथ पर कुछ अपराधियों की आने की सूचना मिली. सूचना पर अड़की पुलिस तमाड़ रोड के उलीडीह गांव जाने वाली सड़क पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जहां वाहन जांच चल रहा था उसी बीच एक अपाची बाइक से तीन लोग आते दिखे लेकिन बाइक चालक पुलिस को देखते ही भागने लगा. लेकिन सशत्र बलों ने खदेड़ कर तीनों को पकड़ा तो एक शख्स के पास से एक लोडड पिस्टल मिला उसके बाद तीनों को पुलिस थाना ले गई. कड़ाई से पूछताछ करने पर हत्याकांड कबूला और एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया गया.

हत्याकांड और गिरफ्तारी मामले पर डीएसपी ने बताया कि अत्यधिक फसल बेचकर मिला पैसा ही इस हत्याकांड का कारण बना. उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है कि वो अफीम की फसल थी या कुछ और थी. लेकिन डीएसपी ने बताया कि जांच जारी है जांचोपरांत कुछ बताया जा सकता है. बता दें कि क्षेत्र में अधिकतर किसान अफीम की खेती कर ढेर सारा रुपया अपने घरों में छिपाकर रखे हैं. शायद हत्या का ये भी कारण हो सकता है.

Last Updated : May 2, 2023, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.