ETV Bharat / state

खूंटी पुलिस के दो पदाधिकारियों का आकस्मिक निधन, शोक में डूबा महकमा - एएसआई देवनंदन प्रसाद का देहांत

खूंटी जिला में दो पुलिस वालों की आकस्मिक मृत्यु से जिला पुलिस में शोक का माहौल है (Sudden death of two officers of Khunti police). एएसआई देवनंदन प्रसाद का देहांत हार्ट अटैक से हुआ. जबकि सब इंस्पेक्टर रूपा सूंडी की मौत किडनी और आंत में इंफेक्शन से हुई.

Two Police Officers Dead in Khunti
Two Police Officers Dead in Khunti
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 2:04 PM IST

खूंटी: जिला पुलिस के दो पदाधिकारियों के आकस्मिक निधन से खूंटी पुलिस मर्माहत है (Sudden death of two officers of Khunti police). एएसआई देवनंदन प्रसाद का देहांत हार्ट अटैक के कारण धनबाद में उनका देहांत हो गया. वो छुट्टी समाप्ति के बाद ट्रेन से खूंटी लौट रहे थे. जबकि सब इंस्पेक्टर रूपा सूंडी की मौत रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई.

यह भी पढें: VIDEO: खूंटी पुलिस ने मनाई राष्ट्रीय एकता दिवस, मार्च पास्ट कर सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि


हार्ट अटैक से एएसआई की मौत: जानकारी के अनुसार देवनंदन प्रसाद खूंटी थाना में पदस्थापित थे. लेकिन उनके फेफड़े में इंफेक्शन की शिकायत पर वेल्लोर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. बिगड़ती तबीयत के कारण छुट्टी लेकर देवनंदन वेल्लोर गये थे और इलाज के बाद अपने घर बिहार के मुंगेर लौट गये थे. छुट्टी खत्म होते ही वो अपने दामाद के साथ मुंगेर से खूंटी लौट रहे थे. लेकिन रास्ते में अचानक हृदयगति रुकने से धनबाद में उनकी मौत हो गई.

सब इंस्पेक्टर की किडनी और लिवर में इंफेक्शन से मौत: रूपा सूंडी खूंटी जिले के सब इंस्पेक्टर थे. जिनकी पूर्व में मुरहू थाना में पोस्टिंग थी, उसके बाद पुलिस लाइन भेजा गया था. किडनी और लिवर में इंफेक्शन होने के कारण रांची के मेडिका अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. रूपा सूंडी की एक सात साल की बच्ची और एक 11 साल का एक बेटा है. दोनों पदाधिकारी अपने पीछे पूरा परिवार छोड़ गए हैं.


खूंटी पूलिस परिवार इस घटना से शोकाकुल है. इधर पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश प्रसाद रजक (Police Association President Rajesh Prasad Rajak) ने बताया कि यह बहुत दुःखद घटना है और इस घटना से खूंटी पुलिस को काफी क्षति हुई है.

खूंटी: जिला पुलिस के दो पदाधिकारियों के आकस्मिक निधन से खूंटी पुलिस मर्माहत है (Sudden death of two officers of Khunti police). एएसआई देवनंदन प्रसाद का देहांत हार्ट अटैक के कारण धनबाद में उनका देहांत हो गया. वो छुट्टी समाप्ति के बाद ट्रेन से खूंटी लौट रहे थे. जबकि सब इंस्पेक्टर रूपा सूंडी की मौत रांची के मेडिका अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई.

यह भी पढें: VIDEO: खूंटी पुलिस ने मनाई राष्ट्रीय एकता दिवस, मार्च पास्ट कर सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि


हार्ट अटैक से एएसआई की मौत: जानकारी के अनुसार देवनंदन प्रसाद खूंटी थाना में पदस्थापित थे. लेकिन उनके फेफड़े में इंफेक्शन की शिकायत पर वेल्लोर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. बिगड़ती तबीयत के कारण छुट्टी लेकर देवनंदन वेल्लोर गये थे और इलाज के बाद अपने घर बिहार के मुंगेर लौट गये थे. छुट्टी खत्म होते ही वो अपने दामाद के साथ मुंगेर से खूंटी लौट रहे थे. लेकिन रास्ते में अचानक हृदयगति रुकने से धनबाद में उनकी मौत हो गई.

सब इंस्पेक्टर की किडनी और लिवर में इंफेक्शन से मौत: रूपा सूंडी खूंटी जिले के सब इंस्पेक्टर थे. जिनकी पूर्व में मुरहू थाना में पोस्टिंग थी, उसके बाद पुलिस लाइन भेजा गया था. किडनी और लिवर में इंफेक्शन होने के कारण रांची के मेडिका अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. रूपा सूंडी की एक सात साल की बच्ची और एक 11 साल का एक बेटा है. दोनों पदाधिकारी अपने पीछे पूरा परिवार छोड़ गए हैं.


खूंटी पूलिस परिवार इस घटना से शोकाकुल है. इधर पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश प्रसाद रजक (Police Association President Rajesh Prasad Rajak) ने बताया कि यह बहुत दुःखद घटना है और इस घटना से खूंटी पुलिस को काफी क्षति हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.