ETV Bharat / state

नालियों में रह रहे विक्षिप्त के लिए फरिस्ता बने खूंटी पुलिस के सब इंस्पेक्टर!, किए जाएंगे सम्मानित - Khunti News

खूंटी पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है, जहां एक सब इंस्पेक्टर ने बंगाल से भटके और नालियों में रह रहे एक विक्षिप्त को लगातार 10 दिनों तक खाना खिलाया, उससे बातें की और फिर उसके बारे में जानकारी जुटाई. इसके बाद उसे उसके परिवार से मिलाया. सब इंस्पेक्टर की इस पहले पर खूंटी पुलिस और बंगाल पुलिस उन्हें सम्मानित करेगी.

Khunti Police reunites mad man with his family
Khunti Police reunites mad man with his family
author img

By

Published : May 31, 2022, 3:27 PM IST

खूंटी: मानवता का परिचय देते हुए खूंटी पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने एक विक्षिप्त को उसके परिवार वालों से मिलने में मदद की. कहा जा सकता है कि विक्षिप्त के लिए वे एक फरिस्ता बनकर आए और उसके परिवार से मिलवाया. दरअसल, बंगाल के कृष्ण नगर जिला के धुबुलिया थाना क्षेत्र का निवासी मदन राय घर से लापता हो गया था. ऐसे समय में वह अपने घर से निकला था जब पूरा भारत जान बचाने के लिए अपने घरों में कैद था. कोरोना काल के समय अपने घर से निकलने के बाद कभी लौटा ही नहीं क्योंकि मदन राय दिमागी तौर पर बीमार थे लेकिन, उसका पूरा परिवार मदन को ढूंढने में लगा था.

इसे भी पढ़ें: धनबाद पुलिस ने 9 साल के अपहृत बच्चे को किया बरामद, सपा नेता सहित तीन आरोपी गिरफ्तार


विक्षिप्त से ऐसे मिले सब इंस्पेक्टर: लापता मदन राय खूंटी की सड़कों पर नालियों से पानी पीता और कचरे से खाना चुनकर अपनी भूख मिटाता था. सड़कों पर पेट्रोलिंग करते समय सब इंस्पेक्टर विश्वजीत ठाकुर की नजर उस पर पड़ी तो वे विक्षिप्त के पास पहुंचे और दुकान से खरीद कर उसे खाने पीने के लिए कुछ दिया. उसके बाद जब उससे बातचीत करने का प्रयास किया तो विक्षिप्त मदन राय बंगाली भाषा में बात करने लगा जो उसे अच्छा लगा. सब इंस्पेक्टर विश्वजीत ठाकुर उससे रोज मिलते और उसके लिए खाने पीने का सामान पहुंचा देते थे. ये सिलसिला लगातार 10 दिनों तक जारी रहा कि इसी बीच उसने अपना नाम बताया और जिला कृष्ण नगर बताया. उसके बाद सब इंस्पेक्टर ने अपने स्तर से वहां के एसपी से बातचीत कर लोकल थाना से संपर्क किया तो उसके परिवार के बारे में जानकारी हुई. अब बंगाल पुलिस और उसके परिवार वाले मदन को लेने खूंटी पहुंच रहे हैं और जिसके बाद खूंटी पुलिस मदन राय को उसके परिवार वालों को सुपुर्द कर देगी.

देखें पूरी खबर

सब इंस्पेक्टर को किया जाएगा सम्मानित: जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर विश्वजीत ठाकुर को खूंटी पुलिस और बंगाल पुलिस सम्मानित करेगी. परिजन और बंगाल पुलिस जरूरी कागजात के साथ पहुंचेगे, उसके बाद मदन राय को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. इधर जिले के पुलिस पदाधिकारी सब इंस्पेक्टर की इस पहल को सराह रहे हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार विश्वजीत ठाकुर को सम्मनित किया जाएगा क्योंकि 10 दिनों तक जिस तरह से एक विक्षिप्त व्यक्ति को समय देकर उन्होंने उसके बारे में जानकारी निकाली है और उसे परिजनों तक पहुंचाने में मदद की है. शायद ही कोई ऐसा करेगा. इस पहल से खूंटी पुलिस को गर्व है.

खूंटी: मानवता का परिचय देते हुए खूंटी पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने एक विक्षिप्त को उसके परिवार वालों से मिलने में मदद की. कहा जा सकता है कि विक्षिप्त के लिए वे एक फरिस्ता बनकर आए और उसके परिवार से मिलवाया. दरअसल, बंगाल के कृष्ण नगर जिला के धुबुलिया थाना क्षेत्र का निवासी मदन राय घर से लापता हो गया था. ऐसे समय में वह अपने घर से निकला था जब पूरा भारत जान बचाने के लिए अपने घरों में कैद था. कोरोना काल के समय अपने घर से निकलने के बाद कभी लौटा ही नहीं क्योंकि मदन राय दिमागी तौर पर बीमार थे लेकिन, उसका पूरा परिवार मदन को ढूंढने में लगा था.

इसे भी पढ़ें: धनबाद पुलिस ने 9 साल के अपहृत बच्चे को किया बरामद, सपा नेता सहित तीन आरोपी गिरफ्तार


विक्षिप्त से ऐसे मिले सब इंस्पेक्टर: लापता मदन राय खूंटी की सड़कों पर नालियों से पानी पीता और कचरे से खाना चुनकर अपनी भूख मिटाता था. सड़कों पर पेट्रोलिंग करते समय सब इंस्पेक्टर विश्वजीत ठाकुर की नजर उस पर पड़ी तो वे विक्षिप्त के पास पहुंचे और दुकान से खरीद कर उसे खाने पीने के लिए कुछ दिया. उसके बाद जब उससे बातचीत करने का प्रयास किया तो विक्षिप्त मदन राय बंगाली भाषा में बात करने लगा जो उसे अच्छा लगा. सब इंस्पेक्टर विश्वजीत ठाकुर उससे रोज मिलते और उसके लिए खाने पीने का सामान पहुंचा देते थे. ये सिलसिला लगातार 10 दिनों तक जारी रहा कि इसी बीच उसने अपना नाम बताया और जिला कृष्ण नगर बताया. उसके बाद सब इंस्पेक्टर ने अपने स्तर से वहां के एसपी से बातचीत कर लोकल थाना से संपर्क किया तो उसके परिवार के बारे में जानकारी हुई. अब बंगाल पुलिस और उसके परिवार वाले मदन को लेने खूंटी पहुंच रहे हैं और जिसके बाद खूंटी पुलिस मदन राय को उसके परिवार वालों को सुपुर्द कर देगी.

देखें पूरी खबर

सब इंस्पेक्टर को किया जाएगा सम्मानित: जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर विश्वजीत ठाकुर को खूंटी पुलिस और बंगाल पुलिस सम्मानित करेगी. परिजन और बंगाल पुलिस जरूरी कागजात के साथ पहुंचेगे, उसके बाद मदन राय को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. इधर जिले के पुलिस पदाधिकारी सब इंस्पेक्टर की इस पहल को सराह रहे हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार विश्वजीत ठाकुर को सम्मनित किया जाएगा क्योंकि 10 दिनों तक जिस तरह से एक विक्षिप्त व्यक्ति को समय देकर उन्होंने उसके बारे में जानकारी निकाली है और उसे परिजनों तक पहुंचाने में मदद की है. शायद ही कोई ऐसा करेगा. इस पहल से खूंटी पुलिस को गर्व है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.