ETV Bharat / state

खूंटी: लॉकडाउन के बावजूद स्कूल पहुंचे विद्यार्थी, प्रबंधन की भारी लापरवाही

author img

By

Published : Mar 30, 2020, 3:03 PM IST

कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है. लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है, लेकिन खूंटी के एक स्कूल के प्रबंधन ने इस आदेश को ताक पर रख दिया है.

Students reached school despite lockdown in khunti

खूंटी: कोरोना वायरस का कारण पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है, लेकिन खूंटी का एक सरकारी स्कूल इसका पालन नहीं कर रहा है. स्कूल की बहुत बड़ी लापरवाही देखने को मिली है.

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर पूरे देश सहित प्रदेश में भी पूरी तरह से लॉकडाउन है. सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, जिम, सिनेमाघर और थियेटरों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. बावजूद इसके खूंटी के अनिगढ़ा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में सोमवार को छात्र-छात्रा परीक्षा देने पहुंचे. इससे स्पस्ट होता है कि यहां के शिक्षक इस महामारी के प्रति सतर्क नहीं है.

ये भी पढ़ें-रांचीः गैस एजेंसी पर कालाबजारी का आरोप, SDO ने दिया जांच का आदेश

परीक्षा के लिए पहुंचे थे विद्यार्थी

कोरोना के खतरनाक संक्रमण से बचने के लिए सरकार घर से बाहर न निकलने की सलाह दे रही है, लेकिन इस स्कूल में कक्षा 5, 6 और 7 के दर्जनों छात्र-छात्राएं विधालय पहुंचे. जब बच्चों से पूछा गया तो बताया गया कि स्कूल प्रबंधन ने 30 मार्च को परीक्षा देने के लिए आने को कहा. इसी कारण वे स्कूल आए हैं.

वहीं, जब मामले की जानकारी खूंटी एसडीएम को हुई तो उन्होंने तुरंत सभी छात्रों को घर वापस जाने का निर्देश दिया, लेकिन शिक्षकों की ओर से इस तरह की लापरवाही बड़ी समस्या को बढ़ावा दे सकता है. इस पर प्रशासन को कोई सख्त कदम उठाना चाहिए.

खूंटी: कोरोना वायरस का कारण पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है, लेकिन खूंटी का एक सरकारी स्कूल इसका पालन नहीं कर रहा है. स्कूल की बहुत बड़ी लापरवाही देखने को मिली है.

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर पूरे देश सहित प्रदेश में भी पूरी तरह से लॉकडाउन है. सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, जिम, सिनेमाघर और थियेटरों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. बावजूद इसके खूंटी के अनिगढ़ा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में सोमवार को छात्र-छात्रा परीक्षा देने पहुंचे. इससे स्पस्ट होता है कि यहां के शिक्षक इस महामारी के प्रति सतर्क नहीं है.

ये भी पढ़ें-रांचीः गैस एजेंसी पर कालाबजारी का आरोप, SDO ने दिया जांच का आदेश

परीक्षा के लिए पहुंचे थे विद्यार्थी

कोरोना के खतरनाक संक्रमण से बचने के लिए सरकार घर से बाहर न निकलने की सलाह दे रही है, लेकिन इस स्कूल में कक्षा 5, 6 और 7 के दर्जनों छात्र-छात्राएं विधालय पहुंचे. जब बच्चों से पूछा गया तो बताया गया कि स्कूल प्रबंधन ने 30 मार्च को परीक्षा देने के लिए आने को कहा. इसी कारण वे स्कूल आए हैं.

वहीं, जब मामले की जानकारी खूंटी एसडीएम को हुई तो उन्होंने तुरंत सभी छात्रों को घर वापस जाने का निर्देश दिया, लेकिन शिक्षकों की ओर से इस तरह की लापरवाही बड़ी समस्या को बढ़ावा दे सकता है. इस पर प्रशासन को कोई सख्त कदम उठाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.