ETV Bharat / state

प्री टेस्ट में कम अंक मिलने पर छात्रा ने की आत्महत्या, किराए के मकान से एक छात्र का भी शव बरामद - Chatra News

राज्य के दो जिले खूंटी और चतरा से आत्महत्या की खबर आई है. दोनों ही मामले में स्कूली छात्र का शव बरामद हुआ है (Student commits suicide). पुलिस दोनों मामले की जांच में जुटी है. कहा जा रहा है पहले मामले में छात्रा ने प्री टेस्ट में कम अंक मिलने पर आत्महत्या कर ली. वहीं दूसरे में कारण का पता नहीं चला है.

Student commits suicide
Concept Image
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 10:13 PM IST

Updated : Dec 23, 2022, 8:32 AM IST

खूंटी/चतरा: मैट्रिक के प्री-टेस्ट परीक्षा में कम अंक लाने से निराश एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली (Student commits suicide). घटना गुरुवार की है, मृतका की पहचान 16 वर्षीय आकांक्षा सिंह के रूप में हुई. गुरुवार को ही शव का पोस्टमार्टम करवाकर डेडबॉडी परिजनों को सौंप दी गई. इस संबंध में खूंटी थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. मृतक छात्रा शहर के डीएवी स्कूल की दसवीं की छात्रा थी.

ये भी पढ़ें: कॉलेज में आत्महत्या की जांच के लिए कमिटी, आईआईटी आईएसएम में छात्र ने लगाई थी फांसी

जानकारी के अनुसार गुरुवार को मैट्रिक के प्री टेस्ट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था. परीक्षा में डीएवी स्कूल के शिक्षक राकेश कुमार सिंह की पुत्री आकांक्षा सिंह का किसी विषय में अपेक्षित अंक नहीं प्राप्त हुआ, जिससे वह काफी डिप्रेस्ड हो गयी. स्कूल से मोहनाटोली स्थित घर आने के बाद वह अपने कमरे में बंद हो गयी. काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खोलने पर परिजन चिंतित हो गए और जोर लगाकर कमरे का दरवाजा खोला. जहां उन्हें आकांक्षा का शव मिला. आननफानन में उसे खूंटी सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जांच में जुटी है पुलिस: छात्रा के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर डीएवी स्कूल के कई शिक्षक सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मामले पर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि आत्महत्या का कारण परीक्षा में कम अंक मिलना सामने आया है. हालांकि, इस सूसाइड मामले की जांच की जिम्मेदारी थाना प्रभारी को दी गई है.

चतरा में भी छात्र के आत्महत्या का मामला: छात्र के आत्महत्या की खबर चतरा से भी आई है. चतरा के कोयलांचल पिपरवार थाना क्षेत्र के बचरा हाई स्कूल के समीप किराए के कमरे से पुलिस ने छात्र का शव बरामद किया है. कयास लगाया जा रहा है कि उसने आत्महत्या की है. हालांकि, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पिपरवार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की पड़ताल में जुट गई है.

स्कूल नहीं पहुंचा था छात्र: मृतक छात्र की पहचान 18 वर्षीय संदीप कुमार पासवान पिता दिनेश पासवान ग्राम कोमर थाना बालूमाथ जिला लातेहार के रूप में की गई है. वह बचरा हाई स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ता था और बचरा हाई स्कूल के समीप ही किराये के मकान में अपने भाई के साथ रहता था. कुछ दिन पहले ही उसका छोटा भाई बीमार होने के कारण अपने गांव कोमर गया था. शिक्षकों के अनुसार सुबह जब संदीप स्कूल नहीं पहुंचा तो स्कूल के बच्चे उसे बुलाने उसके किराए के मकान में गए थे. काफी देर तक जब उसने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो बच्चों ने इसकी जानकारी विद्यालय के शिक्षकों को दी. जिसके बाद आनन-फानन में शिक्षक स्थानीय लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़ा तो उसका शव मिला. इसके बाद मामले की जानकारी पिपरवार थाना पुलिस को दी गई.

छात्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी: बताया जा रहा है कि संदीप ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर रखा था. हालांकि, पुलिस शव को कब्जे में लेने के बाद घटना के हर संभावित पहलुओं की गहनता से पड़ताल कर रही है. संदीप ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है. इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. बहरहाल किराए के कमरे से स्कूली छात्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस और शिक्षकों ने घटना की जानकारी मृतक संदीप के परिजनों को दे दी है.

खूंटी/चतरा: मैट्रिक के प्री-टेस्ट परीक्षा में कम अंक लाने से निराश एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली (Student commits suicide). घटना गुरुवार की है, मृतका की पहचान 16 वर्षीय आकांक्षा सिंह के रूप में हुई. गुरुवार को ही शव का पोस्टमार्टम करवाकर डेडबॉडी परिजनों को सौंप दी गई. इस संबंध में खूंटी थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. मृतक छात्रा शहर के डीएवी स्कूल की दसवीं की छात्रा थी.

ये भी पढ़ें: कॉलेज में आत्महत्या की जांच के लिए कमिटी, आईआईटी आईएसएम में छात्र ने लगाई थी फांसी

जानकारी के अनुसार गुरुवार को मैट्रिक के प्री टेस्ट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था. परीक्षा में डीएवी स्कूल के शिक्षक राकेश कुमार सिंह की पुत्री आकांक्षा सिंह का किसी विषय में अपेक्षित अंक नहीं प्राप्त हुआ, जिससे वह काफी डिप्रेस्ड हो गयी. स्कूल से मोहनाटोली स्थित घर आने के बाद वह अपने कमरे में बंद हो गयी. काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खोलने पर परिजन चिंतित हो गए और जोर लगाकर कमरे का दरवाजा खोला. जहां उन्हें आकांक्षा का शव मिला. आननफानन में उसे खूंटी सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जांच में जुटी है पुलिस: छात्रा के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर डीएवी स्कूल के कई शिक्षक सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मामले पर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि आत्महत्या का कारण परीक्षा में कम अंक मिलना सामने आया है. हालांकि, इस सूसाइड मामले की जांच की जिम्मेदारी थाना प्रभारी को दी गई है.

चतरा में भी छात्र के आत्महत्या का मामला: छात्र के आत्महत्या की खबर चतरा से भी आई है. चतरा के कोयलांचल पिपरवार थाना क्षेत्र के बचरा हाई स्कूल के समीप किराए के कमरे से पुलिस ने छात्र का शव बरामद किया है. कयास लगाया जा रहा है कि उसने आत्महत्या की है. हालांकि, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पिपरवार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की पड़ताल में जुट गई है.

स्कूल नहीं पहुंचा था छात्र: मृतक छात्र की पहचान 18 वर्षीय संदीप कुमार पासवान पिता दिनेश पासवान ग्राम कोमर थाना बालूमाथ जिला लातेहार के रूप में की गई है. वह बचरा हाई स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ता था और बचरा हाई स्कूल के समीप ही किराये के मकान में अपने भाई के साथ रहता था. कुछ दिन पहले ही उसका छोटा भाई बीमार होने के कारण अपने गांव कोमर गया था. शिक्षकों के अनुसार सुबह जब संदीप स्कूल नहीं पहुंचा तो स्कूल के बच्चे उसे बुलाने उसके किराए के मकान में गए थे. काफी देर तक जब उसने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो बच्चों ने इसकी जानकारी विद्यालय के शिक्षकों को दी. जिसके बाद आनन-फानन में शिक्षक स्थानीय लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़ा तो उसका शव मिला. इसके बाद मामले की जानकारी पिपरवार थाना पुलिस को दी गई.

छात्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी: बताया जा रहा है कि संदीप ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर रखा था. हालांकि, पुलिस शव को कब्जे में लेने के बाद घटना के हर संभावित पहलुओं की गहनता से पड़ताल कर रही है. संदीप ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है. इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. बहरहाल किराए के कमरे से स्कूली छात्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस और शिक्षकों ने घटना की जानकारी मृतक संदीप के परिजनों को दे दी है.

Last Updated : Dec 23, 2022, 8:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.