खूंटीः खेलो झारखंड कार्यक्रम के तहत खूंटी के ब्लू एस्ट्रोटर्फ मैदान में राज्य स्तरीय नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. 24 से 27 अगस्त तक चलने वाले नेहरू कप हॉकी टूर्नामेंट में राज्य के सभी जिलों की विभिन्न आयु वर्ग की विजयी टीम इसमें शामिल हैं. जिला सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेन्स एवं बिरसा कॉलेज खूंटी में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.
इसे भी पढ़ें- एशिया की टॉप महिला हॉकी खिलाड़ियों का होगा जुटान, रांची बनेगा देश के पहले वीमेंस एशिया चैंपियनशिप का गवाह, पढ़ें रिपोर्ट
चार दिवसीय राज्य स्तरीय नेहरू हॉकी कप प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक किरण कुमार पांसी द्वारा किया गया. इस अवसर पर सभी ने हवा में गुब्बारा उड़ाकर इस प्रतियोगिता की शुरुआत की. उनके साथ साथ जिले के डीसी लोकेश मिश्र, जिला एसपी अमन कुमार, डीडीसी नितेश कुमार और खेल पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस मौके पर अलग अलग टीमों ने मार्च पास्ट किया और खेल से पहले उन्हें शपथ भी दिलाई गयी.
इस टूर्नामेंट में राज्य के सभी जिलों से लगभग 200 स्कूलों के अलग अलग आयु वर्ग के हॉकी खिलाड़ी अपने अपने जिलों में आयोजित टूर्नामेंट में शामिल हु. इसके बाद जिले में चयनित बेहतर टीम खूंटी में आयोजित राज्य स्तरीय नेहरू कप प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं. प्रदेश के सभी जिलों से आयीं चैंपियन टीमों के बीच चार दिनों तक मैच खेला जाएगा. विभिन्न आयु वर्ग में चार दिनों के अंदर बेहतर प्रदर्शन करने वाली विजयी टीमों को राष्ट्रीय स्तर के नेहरू कप हॉकी टूर्नामेंट में शामिल होने का अवसर मिलेगा.
इसके साथ ही विजयी टीमों को कोचिंग की सुविधा भी सरकार की ओर से मुहैया करायी जाएगी. आने वाले दिनों में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले नेहरू कप हॉकी टूर्नामेंट में राज्य स्तर पर चयनित टीम को खेलने का मौका मिलेगा.