ETV Bharat / state

खूंटी में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ प्रशासन सख्त, 15 दिसंबर से चलाया जाएगा विशेष अभियान - आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार

Illegal opium cultivation in Khunti. खूंटी प्रशासन अवैध अफीम की खेती के खिलाफ विशेष अभियान शुरू करने वाला है. इसके लिए प्रशासन ने खास प्लान तैयार किया है. इसमें पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा. साथ ही संबंधित पदाधिकारियों की अवैध अफीम की खेती नष्ट करने का निर्देश दिया है.

Special Campaign Against Illegal Opium Cultivation
Illegal Opium Cultivation In Khunti
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 12, 2023, 1:34 PM IST

खूंटी में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ शुरू किए जाने वाले अभियान की जानकारी देते एसडीओ अनिकेत सचान

खूंटीः जिले में अफीम की खेती के खिलाफ जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है. अफीम की खेती नष्ट करने और भटके ग्रामीणों को वैकल्पिक खेती करने के प्रति जागरूक करने के लिए 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.पिछले दिनों एनसीकोर्ड से संबंधित पदाधिकारियों समेत प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बैठक में डीसी ने अफीम विनष्टीकरण और जनजागरुकता अभियान चलाने एक निर्देश दिया था. जिसके बाद जिले के अधिकारी अवैध अफीम की खेती को नष्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है.

ग्राम प्रधान और मुखिया के सहयोग से ग्रामीणों को किया जाएगा जागरूकः इस संबंध में खूंटी एसडीओ अनिकेत सचान ने बताया कि अफीम खेती वाले संबंधित गांव के ग्राम प्रधान और मुखिया को अवैध अफीम से दूर रहने और वैकल्पिक खेती के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने और सहयोग करने का निर्देश दिया गया है. एसडीओ ने कहा कि अवैध अफीम की खेती को त्याग कर वैकल्पिक उन्नत खेती के लिए लोगों को प्रेरित और प्रोत्साहित करें.

ग्रामीणों को वैकल्पिक खेती के लिए किया जाएगा प्रोत्साहितः उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अफीम की खेती नष्ट करने के संबंध में मुखिया, ग्राम प्रधान सहित जनप्रतिनिधियों के संग बैठक करें और ग्रामीणों को वैकल्पिक खेती के लिए जागरुक करें. कृषि विभाग के पदाधिकारियों को भी निर्देशित किया कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणें को अफीम की खेती के दुष्प्रभावों से अवगत कराएं और अफीम की खेती का त्याग कर चना, मूंग, सरसों आदि की खेती के लिए प्रोत्साहित और जागरूक करें.

सभी सीओ, थाना प्रभारी और रेंजर को अफीम की फसल नष्ट करने का निर्देशः उन्होंने संबंधित सीओ, थाना प्रभारी और रेंजर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा छापेमारी कर अवैध अफीम को नष्ट करने का अभियान तेज करने का निर्देश दिया है. साथ ही निर्देशित किया गया कि अफीम की खेती में संलग्न व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई भी करें.

अफीम की खेती के खिलाफ चलाया जाएगा विशेष अभियानः इस संबंध में एसडीओ अनिकेत सचान ने बताया कि पूर्व में अफीम की खेतों का जीआर का सत्यापन कराया जा रहा है. साथ ही अफीम वाले क्षेत्रों का जीआर निकाल कर उन क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन अवैध अफीम के खिलाफ कार्रवाई करते रहा है और इस वर्ष भी वृहद पैमाने पर अफीम की खेती नष्ट की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

खूंटी में अफीम की खेती के खिलाफ प्रशासन ने बनाया खास प्लान, वैकल्पिक खेती के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा

खूंटी में अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, तीन हाइवा जब्त, जरियागढ़ थाना में एफआईआर दर्ज

अफीम की खेती को नष्ट करने को लेकर खूंटी जिला प्रशासन ने कसी कमर, डीसी लोकेश मिश्रा ने दिए कई निर्देश

खूंटी में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ शुरू किए जाने वाले अभियान की जानकारी देते एसडीओ अनिकेत सचान

खूंटीः जिले में अफीम की खेती के खिलाफ जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है. अफीम की खेती नष्ट करने और भटके ग्रामीणों को वैकल्पिक खेती करने के प्रति जागरूक करने के लिए 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.पिछले दिनों एनसीकोर्ड से संबंधित पदाधिकारियों समेत प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बैठक में डीसी ने अफीम विनष्टीकरण और जनजागरुकता अभियान चलाने एक निर्देश दिया था. जिसके बाद जिले के अधिकारी अवैध अफीम की खेती को नष्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है.

ग्राम प्रधान और मुखिया के सहयोग से ग्रामीणों को किया जाएगा जागरूकः इस संबंध में खूंटी एसडीओ अनिकेत सचान ने बताया कि अफीम खेती वाले संबंधित गांव के ग्राम प्रधान और मुखिया को अवैध अफीम से दूर रहने और वैकल्पिक खेती के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने और सहयोग करने का निर्देश दिया गया है. एसडीओ ने कहा कि अवैध अफीम की खेती को त्याग कर वैकल्पिक उन्नत खेती के लिए लोगों को प्रेरित और प्रोत्साहित करें.

ग्रामीणों को वैकल्पिक खेती के लिए किया जाएगा प्रोत्साहितः उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अफीम की खेती नष्ट करने के संबंध में मुखिया, ग्राम प्रधान सहित जनप्रतिनिधियों के संग बैठक करें और ग्रामीणों को वैकल्पिक खेती के लिए जागरुक करें. कृषि विभाग के पदाधिकारियों को भी निर्देशित किया कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणें को अफीम की खेती के दुष्प्रभावों से अवगत कराएं और अफीम की खेती का त्याग कर चना, मूंग, सरसों आदि की खेती के लिए प्रोत्साहित और जागरूक करें.

सभी सीओ, थाना प्रभारी और रेंजर को अफीम की फसल नष्ट करने का निर्देशः उन्होंने संबंधित सीओ, थाना प्रभारी और रेंजर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा छापेमारी कर अवैध अफीम को नष्ट करने का अभियान तेज करने का निर्देश दिया है. साथ ही निर्देशित किया गया कि अफीम की खेती में संलग्न व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई भी करें.

अफीम की खेती के खिलाफ चलाया जाएगा विशेष अभियानः इस संबंध में एसडीओ अनिकेत सचान ने बताया कि पूर्व में अफीम की खेतों का जीआर का सत्यापन कराया जा रहा है. साथ ही अफीम वाले क्षेत्रों का जीआर निकाल कर उन क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन अवैध अफीम के खिलाफ कार्रवाई करते रहा है और इस वर्ष भी वृहद पैमाने पर अफीम की खेती नष्ट की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

खूंटी में अफीम की खेती के खिलाफ प्रशासन ने बनाया खास प्लान, वैकल्पिक खेती के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा

खूंटी में अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, तीन हाइवा जब्त, जरियागढ़ थाना में एफआईआर दर्ज

अफीम की खेती को नष्ट करने को लेकर खूंटी जिला प्रशासन ने कसी कमर, डीसी लोकेश मिश्रा ने दिए कई निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.