खूंटीः दारू के पैसे के लिए बाप की हत्या के आरोपी बेटे को एक साल बाद पुलिस गिरफ्तार कर पाई. आरोपी बेटे ने पिता की हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-MP shivpuri Murder: बेटे ने पिता की हत्या के लिए ऑनलाइन गैंगेस्टर को दी सुपारी, घर में करा दिया मर्डर
पुलिस के अनुसार शनिचर तुरी ने अपने पिता लालू तुरी की हत्या 26 अप्रैल 2021 की रात कर दी थी. इसके बाद आरोपी घर से भाग गया था. घटना तोरपा थाना क्षेत्र के करम डांड़ की है. लंबे समय तक फरार रहने के बाद आखिरकार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इससे पहले खूंटी पुलिस आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया था. कोर्ट ने उसे फरार भी घोषित कर दिया था और कुर्की का आदेश जारी किया था. आरोपी पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने उस पर एक हजार रुपये इनाम भी घोषित किया था.
यह है पूरा मामलाः तोरपा थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने बताया कि इस हत्याकांड का खुलासा करना और आरोपी को गिरफ्तार करना बड़ी चुनौती थी. लेकिन सूचना पर उसे डोड़मा चौक से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पिता से पैसे मांग रहा था. लेकिन पिता दारू पीने के लिए पैसा देने के लिए राजी नहीं हुआ तो गुस्से में डंडे से पीट दिया. जिससे उसके मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है.