ETV Bharat / state

'कालिया' और 'पतलू' कहने वाला थानेदार हुआ लाइन हाजिर, अमर्यादित शब्दों से जवानों को बुलाता था थानेदार

author img

By

Published : Jun 1, 2020, 8:27 PM IST

खूंटी के अड़की थाने में पदस्थापित जवानों को और प्रोबेशनल दारोगाओं को अर्मयादित शब्दों का इस्तेमाल कर बुलाने वाला थानेदार विक्रांत कुमार को एसपी आशुतोष शेखर ने लाइन हाजिर कर दिया है. जिसके बाद अड़की के नए थानेदार पंकज दास को बनाया गया है. पंकज इससे पूर्व सायको में थे जबकि सायको में नरेंद्र मुंडा को थाना प्रभारी का पदभार सौंपा गया है.

sub-inspector of police
थानेदार (फाइल फोटो)

खूंटीः 'कालिया-कालिया' और 'पतलू-पतलू' कहकर अड़की थाने में पदस्थापित जवानों को और प्रोबेशनल दारोगाओं को बुलाने वाला थानेदार विक्रांत कुमार को एसपी आशुतोष शेखर ने लाइन हाजिर कर दिया है. अड़की के नए थानेदार पंकज दास को बनाया गया है. पंकज इससे पूर्व सायको में थे जबकि सायको में नरेंद्र मुंडा को थाना प्रभारी का पदभार सौंपा गया है.


अड़की थाने में पदस्थापित जवान कई दिनों से थानेदार विक्रांत कुमार में अभद्र और अमर्यादित शब्दों से परेशान हो गए थे. लगातार दुर्व्यवहार किए जाने से परेशान जवानों ने पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर को लिखित आवेदन देकर शिकायत की थी और जांच का आदेश एसडीपीओ आशीष महली को दिया गया था. एसडीपीओ ने दो दिनों तक लगातार जवानों से पूछताछ की इसके बाद एसपी को जांच रिपोर्ट सौंपा गया. पुलिस सूत्रों की माने तो एसपी खुद गुरुवार को अड़की थाना पहुंचे थे. जहां उन्होंने प्रोबेशनल दरोगाओं से बातचीत की थी. उसके बाद सोमवार को एसपी ने विक्रांत कुमार को लाइन हाजिर कर दिया. इधर पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर से जब बातचीत की तो उन्होंने कहा कि जांच जारी है. जवानों की शिकायत के बाद फिलहाल विक्रांत को लाइन हाजिर किया गया है और उनके जगह पर पंकज दास को नियुक्त किया है.

ये भी पढ़ें- रांचीः दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा, 2016 का है मामला



बता दें कि अड़की थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मियों ने एसपी आशुतोष शेखर को पत्र लिखकर थाना प्रभारी विक्रांत कुमार पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था. पुलिसकर्मियों ने पत्र में कहा था विक्रांत कुमार लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे साथ ही थाना प्रभारी पुलिसकर्मियों को उनके मनगढ़त नाम से पुकारते थे. पुलिसकर्मियों को बार-बार अपमानित करते थे और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते थे. पुलिसकर्मियों ने थाना प्रभारी पर कार्य के बंटवारा में भी निष्पक्षता नहीं बरतने का आरोप लगाया था. पुलिसकर्मियों ने एसपी को जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की थी.

कुछ जवानों की शिकायत जो एसपी को पत्र में लिखा था
कुमार नितेश को थाना प्रभारी मोबाइल पर गंदी गंदी फिल्म देखने का आरोप लगाते है और उसे सबके सामने जलील करते है. रामलगन राम को थाना में परिवार रखने को लेकर अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें मानसिक प्रताड़ना करते थे. संदीप कुमार को नाम से नहीं बल्कि कालिया-कालिया कहकर पुलिसकर्मियों के सामने जलील किया जाता था. नीतीश कुमार सोनी समेत कई ऐसे जवान है जिन्हें थाना प्रभारी अमर्यादित शब्दों से पुकार कर उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित करते थे.

खूंटीः 'कालिया-कालिया' और 'पतलू-पतलू' कहकर अड़की थाने में पदस्थापित जवानों को और प्रोबेशनल दारोगाओं को बुलाने वाला थानेदार विक्रांत कुमार को एसपी आशुतोष शेखर ने लाइन हाजिर कर दिया है. अड़की के नए थानेदार पंकज दास को बनाया गया है. पंकज इससे पूर्व सायको में थे जबकि सायको में नरेंद्र मुंडा को थाना प्रभारी का पदभार सौंपा गया है.


अड़की थाने में पदस्थापित जवान कई दिनों से थानेदार विक्रांत कुमार में अभद्र और अमर्यादित शब्दों से परेशान हो गए थे. लगातार दुर्व्यवहार किए जाने से परेशान जवानों ने पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर को लिखित आवेदन देकर शिकायत की थी और जांच का आदेश एसडीपीओ आशीष महली को दिया गया था. एसडीपीओ ने दो दिनों तक लगातार जवानों से पूछताछ की इसके बाद एसपी को जांच रिपोर्ट सौंपा गया. पुलिस सूत्रों की माने तो एसपी खुद गुरुवार को अड़की थाना पहुंचे थे. जहां उन्होंने प्रोबेशनल दरोगाओं से बातचीत की थी. उसके बाद सोमवार को एसपी ने विक्रांत कुमार को लाइन हाजिर कर दिया. इधर पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर से जब बातचीत की तो उन्होंने कहा कि जांच जारी है. जवानों की शिकायत के बाद फिलहाल विक्रांत को लाइन हाजिर किया गया है और उनके जगह पर पंकज दास को नियुक्त किया है.

ये भी पढ़ें- रांचीः दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा, 2016 का है मामला



बता दें कि अड़की थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मियों ने एसपी आशुतोष शेखर को पत्र लिखकर थाना प्रभारी विक्रांत कुमार पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था. पुलिसकर्मियों ने पत्र में कहा था विक्रांत कुमार लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे साथ ही थाना प्रभारी पुलिसकर्मियों को उनके मनगढ़त नाम से पुकारते थे. पुलिसकर्मियों को बार-बार अपमानित करते थे और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते थे. पुलिसकर्मियों ने थाना प्रभारी पर कार्य के बंटवारा में भी निष्पक्षता नहीं बरतने का आरोप लगाया था. पुलिसकर्मियों ने एसपी को जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की थी.

कुछ जवानों की शिकायत जो एसपी को पत्र में लिखा था
कुमार नितेश को थाना प्रभारी मोबाइल पर गंदी गंदी फिल्म देखने का आरोप लगाते है और उसे सबके सामने जलील करते है. रामलगन राम को थाना में परिवार रखने को लेकर अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें मानसिक प्रताड़ना करते थे. संदीप कुमार को नाम से नहीं बल्कि कालिया-कालिया कहकर पुलिसकर्मियों के सामने जलील किया जाता था. नीतीश कुमार सोनी समेत कई ऐसे जवान है जिन्हें थाना प्रभारी अमर्यादित शब्दों से पुकार कर उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित करते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.