खूंटीः जिला समाहरणालय सभागार में धूम्रपान मुक्त जिला घोषणा समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सीड्स ने बताया कि झारखंड के धूम्रपान मुक्त जिला में रांची और बोकारो के बाद खूंटी जिले ने तीसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली है. जिले के समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ने सामूहिक रूप से घोषणा पत्र पढ़कर खूंटी को धूम्रपान मुक्त जिला बनाए जाने की घोषणा की.
इसे भी पढ़ें- टाटानगर स्टेशन पर ठहरेंगी अब ये दो ट्रेन, जानें DETAIL
गांव-गांव में जागरूकता अभियान
झारखंड में खूंटी ने तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है. इसे लेकर जिले के प्रशासनिक अधिकारी, तम्बाकू नियंत्रण कोषांग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग और सीड्स ने प्रसन्नता जाहिर की. जिले में अब तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर समय-समय पर उड़न दस्ता टीम द्वारा अभियान चलाकर जिले को तम्बाकू मुक्त क्षेत्र बनाने का भी प्रयास किया जाएगा. जिले को तम्बाकू मुक्त जिला बनाने के लिए पंपलेट और पोस्टर के माध्यम गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. जिले को धूम्रपान मुक्त जिला बनाने में तम्बाकू नियंत्रण कोषांग, जिला स्वास्थ्य समिति और सोशियो इकोनॉमिक एंड एडुकेशनल और डेवलपमेंट सोसाइटी(सीड्स) द्वारा लगातार बेहतर प्रयास किए जाते रहे हैं.