खूंटीः रामनवमी को लेकर खूंटी जिले के सदर थाना सहित तपकरा, जरियागढ़ और रनिया थाना में शनिवार को शांति समिति की बैठक की गई. एसडीओ अनिकेत सचान की अगुआई में डीएसपी अमित कुमार, थाना प्रभारी और अंचलाधिकारी ने रामनवमी महासमिति सहित शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान पदाधिकारियों ने समाज के बुद्धिजीवियों से शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी मनाने की अपील की. वहीं प्रशासन की ओर से हर तरह का सहयोग देने का भरोसा दिया गया. वहीं समाज के लोगों ने प्रशासन से विद्युत व्यवस्था, सड़क मरम्मत, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की. इस दौरान प्रशासन ने झंडा पंजीकरण कराने का निर्देश दिया.
आपसी सौहार्द के साथ रामनवमी मनाने की अपीलः इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान ने कहा कि रामनवमी पर्व आपसी सौहार्द्र और भाईचारे के साथ मनाएं. उन्होंने कहा कि 2019 से पहले जिस तरह सद्भाव के साथ रामनवमी मनाया जाता था, उसी तरह जुलूस निकालें. वहीं एसडीओ ने रामनवमी शोभायात्रा के तय रूट पर चर्चा की. एसडीओ ने बैठक में स्पष्ट किया की खूंटी में नवमी शोभायात्रा और मंगलवारी जुलूस की जो परंपरागत रूट रही है, उसी के अनुसार लाइसेंस जारी किया जाएगा. नए रूट पर विचार नहीं किया जाएगा.
प्रशासन को सौंपा गया रूट चार्टः वहीं बैठक में महासमिति की ओर से महामंत्री जीतेंद्र कश्यप ने प्रशासन को रूट चार्ट सौंपा. जिसपर एसडीओ ने उपस्थित लोगों की सहमति के बाद रूट पर सहमति प्रदान कर दी. साथ ही एसडीओ ने केंद्रीय रामनवमी महासमिति के पदाधिकारियों से पूरे कार्यक्रम की जानकारी लिखित में देने का निर्देश दिया है. साथ ही मंगलवारी जुलूस में कितने लोग शामिल होंगे इसकी संभावित संख्या की जानकारी मांगी गई. हालांकि समिति के लोगों ने इस पर आपत्ति दर्ज की.
झंडा लाइसेंस पर हुआ गहन विचार-विमर्शः वहीं बैठक में थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव ने कहा की झंडा का लाइसेंस उसी व्यक्ति को दिया जाएगा, जो खूंटी के हैं. क्योंकि जांच में कई बार यह पाया गया है कि वह व्यक्ति खूंटी में नहीं, बल्कि दिल्ली में है. ऐसे लोगों को लाइसेंस नहीं दिया जाएगा. थाना प्रभारी के इस कथन का महासमिति के संरक्षक और सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने पुरजोर विरोध किया. हालांकि जांचोपरांत लाइसेंस देने पर सहमति बनी.
नामनवमी शोभा यात्रा में भड़काऊ गाना और डीजे बजाने पर पाबंदीः बैठक में एसडीओ ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि रामनवमी शोभायात्रा के दौरान भड़काऊ गाना बजाने और डीजे बजाने पर पाबंदी रहेगी. अगर किसी के द्वारा डीजे का इस्तेमाल करते पाया गया की सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही एसडीओ ने सुरक्षा कारणों से नवमी की शोभायात्रा में वाहनों की साज-सज्जा के दौरान ऊंचाई का ख्याल रखते हुए 12 फीट से ऊंची नहीं करने की अपील की. इससे पूर्व महासमिति के कार्यकारी अध्यक्ष अनूप साहू और महामंत्री जितेंद्र कश्यप ने महोत्सव के दौरान होने वाले पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी.
पिछले वर्ष मंगलवारी जूलूस में दो पक्षों के बीच हुई थी झड़पः बताते चलें कि पिछले वर्ष जिले में रामनवमी से पूर्व निकाली गई मंगलवारी जुलूस के बाद दो पक्षों में झड़प हो गई थी. पुलिस प्रशासन और रामनवमी समिति के बीच समन्वय नहीं होने के कारण रूट के लेकर हुए विवाद के कारण शहर में धारा 144 लगानी पड़ी थी. हालांकि तीन दिनों के बाद मामला सामान्य हो गया था.
बैठक में ये थे मौजूदः बैठक में एसडीओ अनिकेत सचान, डीएसपी अमित कुमार, सीओ मधुश्री मिश्रा, बीडीओ युनिका शर्मा, थाना प्रभारी पिंकु कुमार यादव, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, मुनिनाथ मिश्रा, शयुम अंसारी, शमशाद अंसारी, नाशीर खान, जमील राईन, जावेद अंसारी, इस्राईल अंसारी, मनान अंसारी, किशोर गंझू सहित रामनवमी महासमिति के अनेक लोग उपस्थित थे.