ETV Bharat / state

Khunti News: खूंटी में रामनवमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चौकस, शोभा यात्रा को लेकर रूट डायवर्ट - ईटीवी भारत न्यूज

खूंटी में रामनवमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. खूंटी जिला प्रशासन ने इसको लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की है. इसको लेकर शहर में 27 और पूरे जिला में 84 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. साथ ही 4 क्यूआरटी के साथ साथ तीन कंपनी के बल तैनात किए गए हैं. इसके अलावा रामनवमी की शोभा यात्रा को लेकर रूट डायवर्ट किए गए हैं.

Security arrangements strengthened for Ram Navami festival in Khunti
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 9:31 AM IST

खूंटीः झारखंड में रामनवमी का उत्साह देखा जा रहा है. खूंटी में रामनवमी के शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सफल आयोजन के लिए खूंटी जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली है.

इसे भी पढ़ें- डोरंडा ओवरब्रिज से नहीं गुजरेंगे रामनवमी शोभा यात्रा के बड़े वाहन, 3000 जवान संभालेंगे मोर्चा

रामनवमी के लिए जिला को अतिरिक्त पुलिस बल एवं क्यूआरटी भी उपलब्ध कराई गई है. पर्व त्योहार को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. रामनवमी के शोभा यात्रा वाले मार्ग का सत्यापन कर संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है साथ ही पूरे शोभायात्रा की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जायेगी. रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन ने खूंटी शहर में 27 मजिस्ट्रेट समेत जिला में 84 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, इसके अलावा चार क्यूआरटी की तैनाती भी की गई है. इस टीम में आंसू गैस, रबर बुलेट, वाटर कैनन की भी व्यवस्था की गई है, इसके अलावा पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग, मेडिकल व्यवस्था तथा किसी भी प्रकार की इमरजेंसी से निपटने को लेकर भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

ट्रैफिक रूट में बदलावः रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के अलावा रूट चार्ट बनाई है, जिसके अनुसार गुरुवार दोपहर से शोभा यात्रा को लेकर रूट डायवर्ट किया गया है. रांची खूंटी मुख्य मार्ग पर चलने वाली सभी गाड़ियों का आवागमन बदल दिया गया है. रांची खूंटी मुख्य मार्ग से लेकर वो सड़के भी शामिल है जिससे एनएच 75ई को टच करता है क्योंकि गुरुवार को रामनवमी शोभा यात्रा एनएच 75ई पर ही रहेगा. शहर में शोभायात्रा को लेकर वाहनों का परिचालन मुख्य मार्ग से नही बल्कि वैकल्पिक सड़क मार्ग से होगा. खूंटी पुलिस मुख्यालय से जारी रूट चार्ट के अनुसार ये सड़के शामिल हैं.

अड़की की तरफ से आने वाली बड़ी गाड़ियों को इमानुएल स्कूल के पास रोका जायेगा. वहीं छोटे वाहनों को भगत सिंह चौक से तोरपा रोड की ओर घुमा दिया जायेगा. रांची की ओर जाने वाले वाहनों को कुंजला मोड़ से बेलवादाग होते हुए बिरहु मोड़ से जाकर मेन रोड में निकलना होगा. तोरपा की ओर से आनेवाले बड़े वाहनों को कुंजला मोड़ के पास रोक दिया जायेगा. छोटे वाहनों को बेलवादाग होते हुए बिरहु मोड़ से जाकर मेन रोड में निकलना होगा. रांची की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को बिरहु मोड़ में रोक दिया जायेगा, छोटे वाहन जो तोरपा तथा चाईबासा की ओर जाने वाले हैं उन्हें बिरहु मोड़ से बेलवादाग मार्ग से होते हुए कुंजला मोड़ में रूट डायवर्ट किया गया है.

मारंगहादा की ओर से आने वाले सभी वाहनों को नगर भवन के पास से मोड़ दिया जायेगा जो भगत सिंह चौक जाकर निकलेंगे तथा अपने गंतव्य की ओर जायेंगे. कर्रा से खूंटी शहर के अंदर की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश कर्रा रोड से पूरी तर से बंद रहेगा. बेलाहाथी/भंडरा की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को बिरहु मोड़ की ओर मोड़ दिया जायेगा जहां से वे अपने गंतव्य की ओर जायेंगे. मुरहू/चाईबासा की ओर से आने बड़े वाहनों को महिल मोड़ के पास रोक दिया जायेगा तथा छोटे वाहन भगत सिंह चौक पर आकर अपने गंतव्य की ओर जायेंगे. भगत सिंह चौक से बिरहु मोड़ तथा नगर भवन से कर्रा रोड, आम बगीचा तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पुर्णतः बंद रहेगा. खूंटी पुलिस द्वारा बनाए गए रूट चार्ट गुरुवार को दोपहर दो बजे से जुलुस की समाप्ति तक लागू रहेगा.

खूंटीः झारखंड में रामनवमी का उत्साह देखा जा रहा है. खूंटी में रामनवमी के शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सफल आयोजन के लिए खूंटी जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली है.

इसे भी पढ़ें- डोरंडा ओवरब्रिज से नहीं गुजरेंगे रामनवमी शोभा यात्रा के बड़े वाहन, 3000 जवान संभालेंगे मोर्चा

रामनवमी के लिए जिला को अतिरिक्त पुलिस बल एवं क्यूआरटी भी उपलब्ध कराई गई है. पर्व त्योहार को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. रामनवमी के शोभा यात्रा वाले मार्ग का सत्यापन कर संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है साथ ही पूरे शोभायात्रा की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जायेगी. रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन ने खूंटी शहर में 27 मजिस्ट्रेट समेत जिला में 84 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, इसके अलावा चार क्यूआरटी की तैनाती भी की गई है. इस टीम में आंसू गैस, रबर बुलेट, वाटर कैनन की भी व्यवस्था की गई है, इसके अलावा पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग, मेडिकल व्यवस्था तथा किसी भी प्रकार की इमरजेंसी से निपटने को लेकर भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

ट्रैफिक रूट में बदलावः रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के अलावा रूट चार्ट बनाई है, जिसके अनुसार गुरुवार दोपहर से शोभा यात्रा को लेकर रूट डायवर्ट किया गया है. रांची खूंटी मुख्य मार्ग पर चलने वाली सभी गाड़ियों का आवागमन बदल दिया गया है. रांची खूंटी मुख्य मार्ग से लेकर वो सड़के भी शामिल है जिससे एनएच 75ई को टच करता है क्योंकि गुरुवार को रामनवमी शोभा यात्रा एनएच 75ई पर ही रहेगा. शहर में शोभायात्रा को लेकर वाहनों का परिचालन मुख्य मार्ग से नही बल्कि वैकल्पिक सड़क मार्ग से होगा. खूंटी पुलिस मुख्यालय से जारी रूट चार्ट के अनुसार ये सड़के शामिल हैं.

अड़की की तरफ से आने वाली बड़ी गाड़ियों को इमानुएल स्कूल के पास रोका जायेगा. वहीं छोटे वाहनों को भगत सिंह चौक से तोरपा रोड की ओर घुमा दिया जायेगा. रांची की ओर जाने वाले वाहनों को कुंजला मोड़ से बेलवादाग होते हुए बिरहु मोड़ से जाकर मेन रोड में निकलना होगा. तोरपा की ओर से आनेवाले बड़े वाहनों को कुंजला मोड़ के पास रोक दिया जायेगा. छोटे वाहनों को बेलवादाग होते हुए बिरहु मोड़ से जाकर मेन रोड में निकलना होगा. रांची की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को बिरहु मोड़ में रोक दिया जायेगा, छोटे वाहन जो तोरपा तथा चाईबासा की ओर जाने वाले हैं उन्हें बिरहु मोड़ से बेलवादाग मार्ग से होते हुए कुंजला मोड़ में रूट डायवर्ट किया गया है.

मारंगहादा की ओर से आने वाले सभी वाहनों को नगर भवन के पास से मोड़ दिया जायेगा जो भगत सिंह चौक जाकर निकलेंगे तथा अपने गंतव्य की ओर जायेंगे. कर्रा से खूंटी शहर के अंदर की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश कर्रा रोड से पूरी तर से बंद रहेगा. बेलाहाथी/भंडरा की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को बिरहु मोड़ की ओर मोड़ दिया जायेगा जहां से वे अपने गंतव्य की ओर जायेंगे. मुरहू/चाईबासा की ओर से आने बड़े वाहनों को महिल मोड़ के पास रोक दिया जायेगा तथा छोटे वाहन भगत सिंह चौक पर आकर अपने गंतव्य की ओर जायेंगे. भगत सिंह चौक से बिरहु मोड़ तथा नगर भवन से कर्रा रोड, आम बगीचा तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पुर्णतः बंद रहेगा. खूंटी पुलिस द्वारा बनाए गए रूट चार्ट गुरुवार को दोपहर दो बजे से जुलुस की समाप्ति तक लागू रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.