ETV Bharat / state

Muharram 2023: खूंटी में मुहर्रम को लेकर तैनात होंगे 2 हजार जवान, कंट्रोल रूम से होगी जुलूस की मॉनिटरिंग

author img

By

Published : Jul 28, 2023, 10:00 AM IST

Updated : Jul 28, 2023, 10:21 AM IST

खूंटी में मुहर्रम को लेकर तैयारियां पूरी की जा रहा हैं. इसको अलावा जिले में निकलने वाले मुहर्रम जुलूस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा रही हैं. इस दौरान शांति व्यवस्था कायम करने के लिए लिए पुलिस और प्रशासन अलर्ट है.

Security arrangements regarding Muharram in Khunti
डिजाइन इमेज
देखें वीडियो

खूंटीः मुहर्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है. 29 जुलाई को निकलने वाले मुहर्रम जुलूस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत की जा रही है. इसके अलावा जिले में शांति कायम करने के लिए पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर है.

इसे भी पढ़ें- Ranchi News: मुहर्रम जुलूस को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, शनिवार को मेन रोड में वाहनों का परिचालन रहेगा बंद

मुहर्रम जुलूस को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर जिले के शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अभी से ही सुरक्षाबलों की तैनाती की जा रही है. इसके साथ ही पूरे जिले में दो हजार से ज्यादा पुलिस बल की तैनाती होने वाली है और इसकी प्रक्रिया शुक्रवार रात में शुरू हो जाएगा. मुहर्रम से पूर्व जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक कर लोगों से आपसी सौहार्द से त्योहार मनाने की अपील की गई. वहीं अड़की, कर्रा, जरियगड़ और मुरहू पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और सौहार्दपूर्ण त्यौहार मनहर के साथ साथ अफवाहों से बचने की अपील की गई.

मुहर्रम को लेकर सुरक्षा बल में जिला बल, जैप, रैफ, सैफ, आईआरबी के जवानों को ड्यूटी पर लगाया जा रहा है. पिछले साल हुए दो समुदायों में झड़प से सबक लेते हुए खूंटी पुलिस इस वर्ष कोई गलती नहीं करना चाहती है. इसके लिए इस बार शहर के कोने-कोने पर मजिस्ट्रेट और जवानों की तैनाती रहेगी जबकि शहर में लगी सीसीटीवी के जरीए से नजर रखी जायेगी. कंट्रोल रूम से शहर और अतिसंवेदनशील स्थानों पर निकलने वाले जुलूस की मॉनिटरिंग की जाएगी. खूंटी थाना क्षेत्र में सीसीटीवी के अलावा अलग से वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई जाएगी.

खूंटी एसपी अमन कुमार ने जिलावासियों को अफवाह से बचने की अपील की है. एसपी ने कहा कि किसी प्रकार की कोई सूचना हो तो पुलिस को बताएं ताकि प्रशासन मौका रहते कार्रवाई कर सके. उन्होंने बताया कि अतिसंवेदनशील और संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है और 200 से अधिक लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है. पूर्व में हुए विवाद और जरियगड़ के गोविंदपुर इलाके में हर वर्ष आपसी सौहार्द बिगाड़ने के मामले आते रहे है ऐसे में गोविंदपुर में अतिरिक्त बलों की तैनाती होगी.

देखें वीडियो

खूंटीः मुहर्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है. 29 जुलाई को निकलने वाले मुहर्रम जुलूस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत की जा रही है. इसके अलावा जिले में शांति कायम करने के लिए पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर है.

इसे भी पढ़ें- Ranchi News: मुहर्रम जुलूस को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, शनिवार को मेन रोड में वाहनों का परिचालन रहेगा बंद

मुहर्रम जुलूस को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर जिले के शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अभी से ही सुरक्षाबलों की तैनाती की जा रही है. इसके साथ ही पूरे जिले में दो हजार से ज्यादा पुलिस बल की तैनाती होने वाली है और इसकी प्रक्रिया शुक्रवार रात में शुरू हो जाएगा. मुहर्रम से पूर्व जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक कर लोगों से आपसी सौहार्द से त्योहार मनाने की अपील की गई. वहीं अड़की, कर्रा, जरियगड़ और मुरहू पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और सौहार्दपूर्ण त्यौहार मनहर के साथ साथ अफवाहों से बचने की अपील की गई.

मुहर्रम को लेकर सुरक्षा बल में जिला बल, जैप, रैफ, सैफ, आईआरबी के जवानों को ड्यूटी पर लगाया जा रहा है. पिछले साल हुए दो समुदायों में झड़प से सबक लेते हुए खूंटी पुलिस इस वर्ष कोई गलती नहीं करना चाहती है. इसके लिए इस बार शहर के कोने-कोने पर मजिस्ट्रेट और जवानों की तैनाती रहेगी जबकि शहर में लगी सीसीटीवी के जरीए से नजर रखी जायेगी. कंट्रोल रूम से शहर और अतिसंवेदनशील स्थानों पर निकलने वाले जुलूस की मॉनिटरिंग की जाएगी. खूंटी थाना क्षेत्र में सीसीटीवी के अलावा अलग से वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई जाएगी.

खूंटी एसपी अमन कुमार ने जिलावासियों को अफवाह से बचने की अपील की है. एसपी ने कहा कि किसी प्रकार की कोई सूचना हो तो पुलिस को बताएं ताकि प्रशासन मौका रहते कार्रवाई कर सके. उन्होंने बताया कि अतिसंवेदनशील और संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है और 200 से अधिक लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है. पूर्व में हुए विवाद और जरियगड़ के गोविंदपुर इलाके में हर वर्ष आपसी सौहार्द बिगाड़ने के मामले आते रहे है ऐसे में गोविंदपुर में अतिरिक्त बलों की तैनाती होगी.

Last Updated : Jul 28, 2023, 10:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.