खूंटी: जिले में जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए विशेष रणनीति बनाई है. अनुमंडल पदाधिकारी हेमंत सती ने बताया कि जिले में संक्रमण को कम करने के लिए चार टीमें बनाई गई हैं. सभी टीमों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गयी है. पहली टीम कोरोना को लेकर जांच का कार्य करेगी. संदिग्ध लोगों से सैंपल कलेक्ट कर ट्रू-नेट मशीन के माध्यम से जांच कराया जाएगा.
दूसरी टीम कोरोना की जांच करवाने वाले लोगों का पंजीकरण करने का कार्य करेगी. इसमें जिले के लोगों का सैंपल लिया जायेगा सबका पंजीकरण किया जायेगा.
तीसरी टीम कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य करेगी, जो जिला और प्रखंड स्तर पर कार्य करेगी. जो पूर्व में कोरोना पीड़ित हैं. जिनका इलाज चल रहा है उनके संपर्क में कौन कौन-लोग आए थे. उसकी पूरी सूची तैयार करेगी.
ये भी पढ़ें: इंटर डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर को लेकर झारखंड के शिक्षकों का आंदोलन, 7 हजार ट्वीट के जरिए CM को मामले से कराया अवगत
चौथी टीम प्रबंधन की होगी जिनका टेस्ट और सैंपलिग किया जा चुका है. उन्हें किस कोविड केयर सेंटर में रखना होगा. गंभीर मरीज और सामान्य मरीज के अनुसार अलग-अलग वार्ड में भर्ती करने का दायित्व संभालेगी. सभी चार टीमों की अलग-अलग जिम्मेदारी से जिले में कोरोना जांच में तेजी आएगी और इलाज भी सुविधानुसार किया जा सकेगा. राज्य में और जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण खूंटी जिला प्रशासन ने विशेष एहतियात के तौर पर चार टीम का गठन किया है.