खूंटी: उपभोक्ताओं से बकाया बिजली बिल भुगतान करवाने के लिए बिजली विभाग ने ब्याज माफ करने का फैसला लिया है. खूंटी के उपभोक्ता एकमुश्त बिजली बिल का भुगतान कर ब्याज से बच सकते हैं. इसके लिए बिजली विभाग 24 से 30 अप्रैल तक कैंप लगाएगा. जहां पहुंच कर उपभोक्ता बिजली विभाग की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
ये भी पढे़ं-Crime News Khunti: एसडीओ की हत्या का प्रयास! पुलिस ने जब्त किया हाइवा
लोग 31 दिसंबर तक उठा सकते हैं योजना का लाभः बिजली बिल ब्याज माफी के लिए बिजली विभाग की ओर से एकमुश्त समाधान योजना शुरू की गई है. समाधान योजना के तहत 31 दिसंबर 2022 तक के बिजली बिल का एकमुश्त और किश्तों में भुगतान करने पर बिजली बिल का ब्याज माफ होगा. इस संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता जेम्स कुजूर ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना के तहत 24 से 30 अप्रैल तक जिले के विभिन्न प्रखंड में विशेष शिविर का आयोजन कर लोगों को योजना का लाभ दिया जाएगा.
कहां किस तारीख को लगाया जाएगा शिविरः 24 अप्रैल को तोरपा प्रखंड कार्यालय परिसर में, 25 अप्रैल को खूंटी की सिलादोन पंचायत भवन में और रनिया प्रखंड कार्यालय परिसर में, 26 अप्रैल को खूंटी प्रखंड के बिरहु पंचायत भवन और जरियागढ़ अंतर्गत पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया जाएगा. साथ ही 27 अप्रैल को मुरहू के गनालोया पंचायत भवन और तोरपा प्रखंड के डोड़मा सामुदायिक भवन के समीप, 28 अप्रैल को अड़की स्थित पावर सब स्टेशन और लोधमा चौक के समीप शिविर लगेगा, 29 अप्रैल को मारंगहादा पंचायत भवन और गोविंदपुर में झारखंड वेल्डिंग शॉप के समीप, 30 अप्रैल को खूंटी प्रखंड अंतर्गत पावर सब स्टेशन और तोरपा प्रखंड कार्यालय परिसर में विशेष शिविर लगाया जाएगा.
कार्यपालक अभियंता से योजना का लाभ उठाने की अपील कीः विद्युत कार्यपालक अभियंता जेम्स कुजूर ने जिलावासियों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में हिस्सा लेकर एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने की अपील की है. गौरतलब हो कि एकमुश्त समाधान योजना से जहां उपभोक्ताओं को फायदा होगा, वहीं बिजली विभाग को राजस्व भी मिलेगा.