ETV Bharat / state

20 घंटे के भीतर 4 सड़क हादसे, एक बच्चे की मौत और 6 लोग घायल - road accident in khunti

खूंटी में बीते 20 घंटे के अंदर 4 बड़े सड़क हादसे हुए हैं. इन हादसों में एक बच्चे की मौत हो गई है जबकि 6 लोग जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं.

road accident in khunti
road accident in khunti
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 4:54 PM IST

खूंटीः गुलाब तूफान के कारण हो रही बारिश ने सड़कों पर गाड़ियों की पकड़ कमजोर कर दी है. इसी कारण से हादसे भी बढ़ गए हैं. रांची खूंटी नेशनल हाईवे 75ई पर बीते 20 घंटे के अंदर चार सड़क हादसों में एक बच्चे की मौत जबकि छह लोग घायल हो गएए हैं.

पहली घटना तोरपा रोड की है. एक टेम्पो के पलट जाने से 12 साल के एक मासूम की मौत हो गई जबकि उसकी मां घायल हो गई. दूसरी घटना में हुटार मोड़ के पास ट्रैक्टर और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. तीसरी घटना डियर पार्क के पास हुई. एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया, जिससे चालक और खलासी घायल हो गए. चौथी घटना फुदी मोड़ के नजदीक हुआ, जहां लकड़ी लदा ट्रक एक कार को टक्कर मारते हुए पलट गया. इस हादसे में कार सवार के साथ ट्रक चालक और खालसी घायल हो गया.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

डियर पार्क के पास पलटा ट्रक तार लेकर ओडिशा जा रहा था जबकि लकड़ी लदा ट्रक ओडिशा से उत्तराखंड जा रहा था. कुछ दिन पूर्व हुई बारिश से तोरपा सिमडेगा की सड़कों पर गाड़ियां फिसलने लगी थी. इसके बाद प्रशासन ने सड़कों को दुरुस्त करवा दिया था. अब रांची खूंटी सड़क पर दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं

हादसे की बड़ी वजह

खूंटी के तुपुदाना-जैतगढ़ सड़क को 2005 में नेशनल हाईवे का दर्जा दिया गया था. नेशनल हाइवे 75 ई की चौड़ाई मात्र 7 मीटर है. एनएच 75 ई पर सड़क हादसा होने का सबसे बड़ा कारण सड़क की कम चौड़ाई का होना है. खूंटी में आईओसीएल का टर्मिनल बनने के बाद इस सड़क पर यातायात का दबाव काफी बढ़ गया है. रोजाना सैकड़ों तेल टैंकर यहां से गुजरती हैं. इस सड़क की मरम्मत साल 2014 में कराई गई थी. यह सड़क काफी जर्जर स्थिति में भी है.

खूंटीः गुलाब तूफान के कारण हो रही बारिश ने सड़कों पर गाड़ियों की पकड़ कमजोर कर दी है. इसी कारण से हादसे भी बढ़ गए हैं. रांची खूंटी नेशनल हाईवे 75ई पर बीते 20 घंटे के अंदर चार सड़क हादसों में एक बच्चे की मौत जबकि छह लोग घायल हो गएए हैं.

पहली घटना तोरपा रोड की है. एक टेम्पो के पलट जाने से 12 साल के एक मासूम की मौत हो गई जबकि उसकी मां घायल हो गई. दूसरी घटना में हुटार मोड़ के पास ट्रैक्टर और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. तीसरी घटना डियर पार्क के पास हुई. एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया, जिससे चालक और खलासी घायल हो गए. चौथी घटना फुदी मोड़ के नजदीक हुआ, जहां लकड़ी लदा ट्रक एक कार को टक्कर मारते हुए पलट गया. इस हादसे में कार सवार के साथ ट्रक चालक और खालसी घायल हो गया.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

डियर पार्क के पास पलटा ट्रक तार लेकर ओडिशा जा रहा था जबकि लकड़ी लदा ट्रक ओडिशा से उत्तराखंड जा रहा था. कुछ दिन पूर्व हुई बारिश से तोरपा सिमडेगा की सड़कों पर गाड़ियां फिसलने लगी थी. इसके बाद प्रशासन ने सड़कों को दुरुस्त करवा दिया था. अब रांची खूंटी सड़क पर दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं

हादसे की बड़ी वजह

खूंटी के तुपुदाना-जैतगढ़ सड़क को 2005 में नेशनल हाईवे का दर्जा दिया गया था. नेशनल हाइवे 75 ई की चौड़ाई मात्र 7 मीटर है. एनएच 75 ई पर सड़क हादसा होने का सबसे बड़ा कारण सड़क की कम चौड़ाई का होना है. खूंटी में आईओसीएल का टर्मिनल बनने के बाद इस सड़क पर यातायात का दबाव काफी बढ़ गया है. रोजाना सैकड़ों तेल टैंकर यहां से गुजरती हैं. इस सड़क की मरम्मत साल 2014 में कराई गई थी. यह सड़क काफी जर्जर स्थिति में भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.