खूंटीः रविवार को नक्सली बंदी के बीच खूंटी जिले के कचहरी मैदान में 74वें गणतंत्र दिवस की तैयारियां की गईं. पहली बार जिले में नक्सली बंदी का असर देखने को नहीं मिला. हालांकि हल्के कोहरे के कारण सुबह के वक्त सड़कों में कम विजिब्लिटी के कारण वाहनों की रफ्तार थोड़ी कम जरूर दिखी, लेकिन नक्सली बंदी पूरी तरह से बेअसर रहा. इधर, कचहरी मैदान में परेड रिहर्सल का जिला प्रशासन के अधिकारी ने निरीक्षण किया और परेड में शामिल टुकड़ियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. जिले में गणतंत्र दिवस परेड में खूंटी के उपायुक्त शशि रंजन मुख्य अतिथि होंगे. साथ ही पुलिस अधीक्षक अमन कुमार भी शामिल होंगे. बैंड और राष्ट्रीय गान में लोयोला, डीएवी और उर्सुलाइन स्कूल की टीम शामिल रहेंगी.
परेड में 12 टीमें ले रही भागः इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं. परेड में शामिल हैं सीआरपीएफ की टुकड़ी, जिला बल महिला और पुरुष टीम, एसआईआरबी -2 की महिला और पुरुष टीम, एनसीसी महिला और पुरुष कैडेट्स, उर्सुलाइन हाईस्कूल, लोयोला स्कूल, डीएवी स्कूल समेत अन्य स्कूल की टीम शामिल रहेंगी. इस बार स्कूली विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक ड्रिल का भी प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं परेड के रिहर्सल के दौरान जवानों में गजब का उत्साह नजर आया.
विभिन्न विभागों की ओर से निकाली जाएगी झांकीः साथ ही गणतंत्र दिवस पर जिले के विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्यों की आकर्षक झांकी निकाली जाएगी. खूंटी जिले की आम जनता को झांकियों के माध्यम से जिले में चल रही विकास कार्यों का अवलोकन कराया जाएगा. जन सम्पर्क विभाग, नगर पंचायत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, कृषि एवं भूमि संरक्षण विभाग, पशुपालन विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, कल्याण विभाग, पेयजल स्वच्छता विभाग, जिला पुलिस विभाग, पंचायती राज, समाज कल्याण विभाग समेत विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्य संबंधी झांकी निकाली जाएंगी. बेहतर ड्रिल और आकर्षक झांकी का प्रदर्शन करने वाली टीम को जिला प्रशासन के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.