ETV Bharat / state

एनएच 75 पर दर्जनों गड्ढे, बीच सड़क पर लाल रंग का लगाया गया झंडा

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 26, 2023, 3:10 PM IST

Updated : Sep 26, 2023, 5:43 PM IST

रांची खूंटी मुख्य मार्ग एनएच 75 पर कई जगह गड्ढे हो जाने की वजह से हमेशा दुर्घटना होती रहती थी. जिस वजह से दुकानदारों ने मिलकर गड्ढों पर लाल रंग का झंडा लगा दिया है ताकि लोगों को आने जाने में मुश्किलों का सामना न करना पड़े और दुर्घटना की आशंका कम हो.

red-flag-put-up-potholes-nh75e-khunti
एनएच 75ई पर गड्ढे होने की वजह से लगाया गया लाल झंडा

खूंटी: रांची खूंटी मुख्य मार्ग जर्जर होता जा रहा है. खूंटी मुख्य मार्ग पर पिपराटोली से मिश्राटोली तक सड़क की स्थिति ऐसी बन गयी है कि आम जनजीवन इससे प्रभावित हो गया है. बारिश में ग्रामीण इलाकों की सड़कें तो बदहाल हो ही जाती हैं. वहीं एनएच 75 पर जहां तहां गड्ढे हो जाने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें: Ramgarh News: रामगढ़ में निर्माणाधीन सड़क ने बढ़ाई परेशानी, कीचड़ में लोग करते हैं सफर

रांची खूंटी मुख्य मार्ग एनएच 75 पर रोजाना हजारों गाड़ियों का परिचालन होता है. जिसमें खूंटी में कार्य करने वाले दर्जनों अधिकारी से लेकर माननीयों का आना जाना है. लेकिन किसी भी अधिकारी ने इसकी सुध नहीं ली, यहां तक कि किसी माननीय का भी इस ओर ध्यान नहीं गया. पिपराटोली से मिश्राटोली तक सड़क में गड्ढे बन जाने से बाइक, कार, बस, ट्रक और अन्य राहगीरों को कोई परेशानी न हो इसलिए एक पत्थर पर किसी ने लाल झंडा लग दिया है.

झंडा देखकर लोग सड़क के बाएं, दाएं किनारे होकर चलने लगे हैं. सड़क पर गड्ढे हो जाने की वजह से तेज गति से आ रही वाहनों को अचानक ब्रेक लगाकर आगे बढ़ना पड़ता है. ऐसे में वाहनों में दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है. बारिश में जहां तहां बने गड्ढों की जल्द मरम्मत नहीं की गयी तो कभी भी दुर्घटना हो सकती है.

सड़क पर गड्ढे को लेकर पिपरा टोली के स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि बड़े-बड़े गड्ढों के कारण रोजाना दुर्घटना होती थी जिस वजह से उन्हें दुकान छोड़कर मदद के लिए जाना पड़ता था. इसलिए दुकानदारों के निर्णय पर गड्ढे के बीच लाल रंग का एक झंडा लगा दिया गया है. झंडा लगने के बाद राहगीर और चालक गड्ढे से किनारे होकर चल रहे है जिससे दुर्घटना में कमी आई है.

खूंटी: रांची खूंटी मुख्य मार्ग जर्जर होता जा रहा है. खूंटी मुख्य मार्ग पर पिपराटोली से मिश्राटोली तक सड़क की स्थिति ऐसी बन गयी है कि आम जनजीवन इससे प्रभावित हो गया है. बारिश में ग्रामीण इलाकों की सड़कें तो बदहाल हो ही जाती हैं. वहीं एनएच 75 पर जहां तहां गड्ढे हो जाने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें: Ramgarh News: रामगढ़ में निर्माणाधीन सड़क ने बढ़ाई परेशानी, कीचड़ में लोग करते हैं सफर

रांची खूंटी मुख्य मार्ग एनएच 75 पर रोजाना हजारों गाड़ियों का परिचालन होता है. जिसमें खूंटी में कार्य करने वाले दर्जनों अधिकारी से लेकर माननीयों का आना जाना है. लेकिन किसी भी अधिकारी ने इसकी सुध नहीं ली, यहां तक कि किसी माननीय का भी इस ओर ध्यान नहीं गया. पिपराटोली से मिश्राटोली तक सड़क में गड्ढे बन जाने से बाइक, कार, बस, ट्रक और अन्य राहगीरों को कोई परेशानी न हो इसलिए एक पत्थर पर किसी ने लाल झंडा लग दिया है.

झंडा देखकर लोग सड़क के बाएं, दाएं किनारे होकर चलने लगे हैं. सड़क पर गड्ढे हो जाने की वजह से तेज गति से आ रही वाहनों को अचानक ब्रेक लगाकर आगे बढ़ना पड़ता है. ऐसे में वाहनों में दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है. बारिश में जहां तहां बने गड्ढों की जल्द मरम्मत नहीं की गयी तो कभी भी दुर्घटना हो सकती है.

सड़क पर गड्ढे को लेकर पिपरा टोली के स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि बड़े-बड़े गड्ढों के कारण रोजाना दुर्घटना होती थी जिस वजह से उन्हें दुकान छोड़कर मदद के लिए जाना पड़ता था. इसलिए दुकानदारों के निर्णय पर गड्ढे के बीच लाल रंग का एक झंडा लगा दिया गया है. झंडा लगने के बाद राहगीर और चालक गड्ढे से किनारे होकर चल रहे है जिससे दुर्घटना में कमी आई है.

Last Updated : Sep 26, 2023, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.