खूंटी: जिला में तोरपा के चुरदाग गांव के बाद अड़की प्रखंड के नौड़ी पंचायत का रांगामाटी जिला का दूसरा योग्य लोगों को शत-प्रतिशत वैक्सीन से आच्छादित होने वाला गांव बन गया है. प्रखंड प्रशासन के साथ प्रदान संस्था के लोगों ने ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक और प्रोत्साहित किया, तब जाकर लोगों ने वैक्सीन ली है और लक्ष्य को पूरा किया गया है.
ये भी पढ़ें- वैक्सीनेशन जागरुकता अभियान में ली जाएगी जनप्रतिनिधियों की मदद, देंगे अपना सहयोग एमपी-एमएलए
अड़की प्रखंड क्षेत्र घोर नक्सल प्रभावित माना जाता है और इस इलाके के ग्रामीणों में भ्रांतियां थी कि वैक्सीन से लोगों की मौत हो जाती है, इस अफवाह को दूर करना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती थी. प्रशासन और निजी संस्था के सहयोग से लगातार जागरुकता लाने का प्रयास किया जा रहा था और आखिर में सफलता मिली और आज ये पूरा गांव शत-प्रतिशत टीका लगवाने वाला गांव बन गया है.
कोरोना टीकाकारण को लेकर हो रही दिक्कतों के बीच किसी गांव के शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को कोरोना का टीका से आच्छादित करने के लिए प्रशासन को प्रदान संस्था का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ. इस गांव में कोरोना समिति बनाई गई. टीकाकरण के लिए योग्य लोगों की सूची बनाकर उनमें कायम प्रांतियों को दूर किया गया.
इस कार्य में सीओ सह बीडीओ गौतम कुमार साहू के साथ प्रदान संस्था के पंचायत हेल्थ फैसिलिटेटर कमलेश और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नीतीश नांदेकर ने अपना योगदान दिया. उन्होंने रांगामाटी गांव में कुल 419 लोगों ने टीका लगवाया है, जिसमें 18+ के 148, 45+ के 79 और 60+ के 45 लोग शामिल हैं. बीडीओ गौतम कुमार साहू को इसके लिए बधाई दी है.