ETV Bharat / state

टीकाकरण शत-प्रतिशतः जानिए किस गांव ने स्थापित किया कीर्तिमान - rangamati became 100 percent vaccinated village

खूंटी का रांगामाटी लोगों को शत-प्रतिशत वैक्सीन से आच्छादित होने वाला दूसरा गांव बन गया है. इसके लिए प्रदान संस्था के लोगों ने प्रशासन के साथ मिलकर ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया. गांव में अफवाह फैली हुई थी, जिसे दूर करने के बाद टीम ने अपना लक्ष्य पूरा कर लिया है.

rangamati became a village to get 100 percent vaccine
रांगामाटी गांव 100% वैक्सीन
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 1:34 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 4:30 PM IST

खूंटी: जिला में तोरपा के चुरदाग गांव के बाद अड़की प्रखंड के नौड़ी पंचायत का रांगामाटी जिला का दूसरा योग्य लोगों को शत-प्रतिशत वैक्सीन से आच्छादित होने वाला गांव बन गया है. प्रखंड प्रशासन के साथ प्रदान संस्था के लोगों ने ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक और प्रोत्साहित किया, तब जाकर लोगों ने वैक्सीन ली है और लक्ष्य को पूरा किया गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- वैक्सीनेशन जागरुकता अभियान में ली जाएगी जनप्रतिनिधियों की मदद, देंगे अपना सहयोग एमपी-एमएलए

अड़की प्रखंड क्षेत्र घोर नक्सल प्रभावित माना जाता है और इस इलाके के ग्रामीणों में भ्रांतियां थी कि वैक्सीन से लोगों की मौत हो जाती है, इस अफवाह को दूर करना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती थी. प्रशासन और निजी संस्था के सहयोग से लगातार जागरुकता लाने का प्रयास किया जा रहा था और आखिर में सफलता मिली और आज ये पूरा गांव शत-प्रतिशत टीका लगवाने वाला गांव बन गया है.

कोरोना टीकाकारण को लेकर हो रही दिक्कतों के बीच किसी गांव के शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को कोरोना का टीका से आच्छादित करने के लिए प्रशासन को प्रदान संस्था का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ. इस गांव में कोरोना समिति बनाई गई. टीकाकरण के लिए योग्य लोगों की सूची बनाकर उनमें कायम प्रांतियों को दूर किया गया.

इस कार्य में सीओ सह बीडीओ गौतम कुमार साहू के साथ प्रदान संस्था के पंचायत हेल्थ फैसिलिटेटर कमलेश और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नीतीश नांदेकर ने अपना योगदान दिया. उन्होंने रांगामाटी गांव में कुल 419 लोगों ने टीका लगवाया है, जिसमें 18+ के 148, 45+ के 79 और 60+ के 45 लोग शामिल हैं. बीडीओ गौतम कुमार साहू को इसके लिए बधाई दी है.

खूंटी: जिला में तोरपा के चुरदाग गांव के बाद अड़की प्रखंड के नौड़ी पंचायत का रांगामाटी जिला का दूसरा योग्य लोगों को शत-प्रतिशत वैक्सीन से आच्छादित होने वाला गांव बन गया है. प्रखंड प्रशासन के साथ प्रदान संस्था के लोगों ने ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक और प्रोत्साहित किया, तब जाकर लोगों ने वैक्सीन ली है और लक्ष्य को पूरा किया गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- वैक्सीनेशन जागरुकता अभियान में ली जाएगी जनप्रतिनिधियों की मदद, देंगे अपना सहयोग एमपी-एमएलए

अड़की प्रखंड क्षेत्र घोर नक्सल प्रभावित माना जाता है और इस इलाके के ग्रामीणों में भ्रांतियां थी कि वैक्सीन से लोगों की मौत हो जाती है, इस अफवाह को दूर करना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती थी. प्रशासन और निजी संस्था के सहयोग से लगातार जागरुकता लाने का प्रयास किया जा रहा था और आखिर में सफलता मिली और आज ये पूरा गांव शत-प्रतिशत टीका लगवाने वाला गांव बन गया है.

कोरोना टीकाकारण को लेकर हो रही दिक्कतों के बीच किसी गांव के शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को कोरोना का टीका से आच्छादित करने के लिए प्रशासन को प्रदान संस्था का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ. इस गांव में कोरोना समिति बनाई गई. टीकाकरण के लिए योग्य लोगों की सूची बनाकर उनमें कायम प्रांतियों को दूर किया गया.

इस कार्य में सीओ सह बीडीओ गौतम कुमार साहू के साथ प्रदान संस्था के पंचायत हेल्थ फैसिलिटेटर कमलेश और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नीतीश नांदेकर ने अपना योगदान दिया. उन्होंने रांगामाटी गांव में कुल 419 लोगों ने टीका लगवाया है, जिसमें 18+ के 148, 45+ के 79 और 60+ के 45 लोग शामिल हैं. बीडीओ गौतम कुमार साहू को इसके लिए बधाई दी है.

Last Updated : Jun 17, 2021, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.