ETV Bharat / state

खूंटी के बिरसा कॉलेज हॉस्टल में रैगिंग, प्रबंधन ने अपनाया कड़ा रूख - खूंटी न्यूज

खूंटी के बिरसा कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने(Ragging in Birsa College Hostel in Khunti ) आया है. रैगिंग कॉलेज के हॉस्टल में की गई. जिसमें हॉस्टल में पहले से रह रहे छात्र ने नए आए छात्र के साथ मारपीट की, अभद्र बातें कही साथ ही धमकी भी दी.

Ragging in Birsa College Hostel in Khunti
Ragging in Birsa College Hostel in Khunti
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 12:56 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 1:07 PM IST

खूंटीः बिरसा कॉलेज बीए समेस्टर के एक छात्र से कॉलेज के बालक छात्रावास में रैगिंग करने से संबंधित मामला प्रकाश में (Ragging in Birsa College Hostel in Khunti)आया है. हॉस्टल में न्यू एंट्री करने वाले छात्र विनय टेटे ने हॉस्टल के एक छात्र एतवा हेमरोम पर मारपीट करने, गंदी गंदी गालियां देने और धमकी देने का आरोप लगाय है. इस संबंध में छात्र ने कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को आवेदन देकर घटना की जानकारी दी. साथ ही बदसलूकी करने वाले छात्र के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की है.

इसे भी पढ़ेंः आजादी के संघर्ष में जनजातीय समाज के योगदान पर हो शोधः पद्म भूषण कड़िया मुंडा

छात्र के आवेदन पर बिरसा कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य ने मामले की जानकारी खूंटी थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस कॉलेज पहुंची और आवश्यक पूछताछ के बाद पीड़ित छात्र एवं उसकी बहन को खूंटी थाना ले गई. जहां डीएसपी अमित कुमार ने पीड़ित छात्र और उसकी बहन से मामले के संबंध में पूछताछ की. इस संबंध में बिरसा कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य प्रोजी किरो ने बताया कि बिरसा कॉलेज के सेमेस्टर वन के छात्र विनय टेटे ने मंगलवार को आवेदन देकर सोमवार रात अपने साथ हुए घटना के संबंध में जानकारी दी. छात्र ने बताया कि कॉलेज छात्रावास में रहने वाले छात्र एतवा हेमरोम ने सोमवार रात उसके साथ मारपीट की. उसके साथ गाली गलौज की और उसके मोबाइल से उसकी बहन का नंबर निकाल कर उसकी बहन के साथ भी अभद्र व्यवहार किया.

देखें पूरी खबर

प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज हॉस्टल में इस प्रकार की घटना बिल्कुल नहीं होनी चाहिए. कॉलेज प्रबंधन एक कमेटी का गठन करेगी और मामले की पूरी छानबीन करेगी और दोषी पाए जाने पर आरोपी के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इधर, खूंटी पुलिस भी मामले की छानबीन में जुट गई है. मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव बिरसा कॉलेज पहुंचे एवं कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य से मिलकर मामले की जानकारी ली तथा पीड़ित छात्र तथा उसकी बहन से भी पूछताछ की.
बाईट - प्रोजी किरो,प्राचार्या, बिरसा कॉलेजBody:AConclusion:Z

खूंटीः बिरसा कॉलेज बीए समेस्टर के एक छात्र से कॉलेज के बालक छात्रावास में रैगिंग करने से संबंधित मामला प्रकाश में (Ragging in Birsa College Hostel in Khunti)आया है. हॉस्टल में न्यू एंट्री करने वाले छात्र विनय टेटे ने हॉस्टल के एक छात्र एतवा हेमरोम पर मारपीट करने, गंदी गंदी गालियां देने और धमकी देने का आरोप लगाय है. इस संबंध में छात्र ने कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को आवेदन देकर घटना की जानकारी दी. साथ ही बदसलूकी करने वाले छात्र के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की है.

इसे भी पढ़ेंः आजादी के संघर्ष में जनजातीय समाज के योगदान पर हो शोधः पद्म भूषण कड़िया मुंडा

छात्र के आवेदन पर बिरसा कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य ने मामले की जानकारी खूंटी थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस कॉलेज पहुंची और आवश्यक पूछताछ के बाद पीड़ित छात्र एवं उसकी बहन को खूंटी थाना ले गई. जहां डीएसपी अमित कुमार ने पीड़ित छात्र और उसकी बहन से मामले के संबंध में पूछताछ की. इस संबंध में बिरसा कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य प्रोजी किरो ने बताया कि बिरसा कॉलेज के सेमेस्टर वन के छात्र विनय टेटे ने मंगलवार को आवेदन देकर सोमवार रात अपने साथ हुए घटना के संबंध में जानकारी दी. छात्र ने बताया कि कॉलेज छात्रावास में रहने वाले छात्र एतवा हेमरोम ने सोमवार रात उसके साथ मारपीट की. उसके साथ गाली गलौज की और उसके मोबाइल से उसकी बहन का नंबर निकाल कर उसकी बहन के साथ भी अभद्र व्यवहार किया.

देखें पूरी खबर

प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज हॉस्टल में इस प्रकार की घटना बिल्कुल नहीं होनी चाहिए. कॉलेज प्रबंधन एक कमेटी का गठन करेगी और मामले की पूरी छानबीन करेगी और दोषी पाए जाने पर आरोपी के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इधर, खूंटी पुलिस भी मामले की छानबीन में जुट गई है. मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव बिरसा कॉलेज पहुंचे एवं कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य से मिलकर मामले की जानकारी ली तथा पीड़ित छात्र तथा उसकी बहन से भी पूछताछ की.
बाईट - प्रोजी किरो,प्राचार्या, बिरसा कॉलेजBody:AConclusion:Z

Last Updated : Nov 30, 2022, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.