ETV Bharat / state

बिरहोरों के गांव पहुंच रहे जनप्रतिनिधि, हर एक परिवार को मिला राशन - Public representative distributed ration

कोरोना लॉकडाउन के कारण खूंटी के अड़की प्रखंड का तेलंगाडीह गांव में बिरहोर परिवार को राशन नहीं दिया जा रहा था. इसी क्रम में सांसद प्रतिनिधि और राशन वितरक बिरहोर कॉलोनी पहुंचे और हर परिवार को दो महीने का अनाज दिया गया.

Public representative distributed ration during lockdown in Birhor village
मिला राशन
author img

By

Published : May 4, 2020, 3:04 PM IST

खूंटी: जिले के अड़की प्रखंड का तेलंगाडीह गांव में सिर्फ आदिम जनजाति बिरहोर के 18 परिवार रहते हैं. लंबे समय से चल रहे लॉकडाउन के बीच जब सांसद प्रतिनिधि और राशन वितरक बिरहोर कॉलोनी पहुंचे तो बिरहोरों ने लॉकडाउन की संकट की घड़ी में राहत की सांस ली. हर एक परिवार को सरकार की ओर से मिलने वाला दो महीने का अनाज दिया गया.

देखें पूरी खबर

बता दें कि अड़की प्रखंड के तेलंगाडीह में निवास करने वाले लुप्तप्राय आदिम जनजातियों का पेशा रस्सी बनाना है. बहुत कम पढ़े लिखे बिरहोर सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं पर ही अब गुजर बसर करते हैं. सुदूरवर्ती, सीमावर्ती और उग्रवाद प्रभावित इलाके होने के कारण बहुत कम सरकारी कर्मियों और जनप्रतिनिधियों का आना जाना होता है. कोरोना को लेकर लंबे अंतराल से चल रहे लॉकडाउन के बीच कच्चा माल नहीं मिलने से इनका रस्सी बनाने का धंधा भी बंद सा हो गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याण योजनाओं के तहत उज्ज्वला योजना, वृद्धा पेंशन और जन-धन खाता में मिलने वाली रकम भेजी गई है लेकिन जंगल, पहाड़ और सुदूरवर्ती इलाका होने के कारण ये बैंक तक पहुंच पाने में असमर्थ हैं. जिसके कारण पैसे की निकासी नहीं कर पा रहे हैं.

ये भी देखें- कर्नाटक और केरल में फंसे हैं दुमका के लोग, ईटीवी भारत से लगाई मदद की गुहार

प्रखंड स्तरीय कर्मियों का सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि गांव में ही बैंककर्मियों को लाकर पैसे की निकासी कराई जाए. हर माह मिलने वाला राशन इन्हें गांव तक पहुंचाकर सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार के माध्यम से दिया गया. लॉकडाउन के समय राशन के मिलने से सभी बिरहोर सरकार के प्रति आभार जता रहे थे. शिक्षा की कमी के कारण बिरहोर समुदाय सिर्फ पुश्तैनी धंधा रस्सी बनाने पर ही निर्भर है.

खूंटी: जिले के अड़की प्रखंड का तेलंगाडीह गांव में सिर्फ आदिम जनजाति बिरहोर के 18 परिवार रहते हैं. लंबे समय से चल रहे लॉकडाउन के बीच जब सांसद प्रतिनिधि और राशन वितरक बिरहोर कॉलोनी पहुंचे तो बिरहोरों ने लॉकडाउन की संकट की घड़ी में राहत की सांस ली. हर एक परिवार को सरकार की ओर से मिलने वाला दो महीने का अनाज दिया गया.

देखें पूरी खबर

बता दें कि अड़की प्रखंड के तेलंगाडीह में निवास करने वाले लुप्तप्राय आदिम जनजातियों का पेशा रस्सी बनाना है. बहुत कम पढ़े लिखे बिरहोर सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं पर ही अब गुजर बसर करते हैं. सुदूरवर्ती, सीमावर्ती और उग्रवाद प्रभावित इलाके होने के कारण बहुत कम सरकारी कर्मियों और जनप्रतिनिधियों का आना जाना होता है. कोरोना को लेकर लंबे अंतराल से चल रहे लॉकडाउन के बीच कच्चा माल नहीं मिलने से इनका रस्सी बनाने का धंधा भी बंद सा हो गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याण योजनाओं के तहत उज्ज्वला योजना, वृद्धा पेंशन और जन-धन खाता में मिलने वाली रकम भेजी गई है लेकिन जंगल, पहाड़ और सुदूरवर्ती इलाका होने के कारण ये बैंक तक पहुंच पाने में असमर्थ हैं. जिसके कारण पैसे की निकासी नहीं कर पा रहे हैं.

ये भी देखें- कर्नाटक और केरल में फंसे हैं दुमका के लोग, ईटीवी भारत से लगाई मदद की गुहार

प्रखंड स्तरीय कर्मियों का सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि गांव में ही बैंककर्मियों को लाकर पैसे की निकासी कराई जाए. हर माह मिलने वाला राशन इन्हें गांव तक पहुंचाकर सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार के माध्यम से दिया गया. लॉकडाउन के समय राशन के मिलने से सभी बिरहोर सरकार के प्रति आभार जता रहे थे. शिक्षा की कमी के कारण बिरहोर समुदाय सिर्फ पुश्तैनी धंधा रस्सी बनाने पर ही निर्भर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.