खूंटीः जिला उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश के के बाद जिला के सभी थाना का निरीक्षण किया जा रहा है. जिसमें थाना की स्थिति और वहां काम कर रहे पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों का जानकारी ली जा रही है. इसी कड़ी में अनुमंडल पदाधिकारी हेमंत सती ने खूंटी थाना, थाना परिसर और आवासीय भवनों का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के क्रम में थाना में संधारित पंजियों की अद्यतन रपट देखी गयी, साथ ही यूडी केस की स्थिति की जानकारी ली गयी. निरीक्षण के क्रम में यूडी केस मामले में कई दिशा निर्देश भी दिए गए. साथ ही निरीक्षण के क्रम में थाना में मिलने वाले आधारभूत सुविधाओं की कमी पाई गई. खूंटी थाना परिसर में बेहतर शौचालय की कमी के साथ साथ पेयजल की समस्या भी पायी गयी.
इसे भी पढ़ें- कुख्यात मानव तस्कर पन्ना लाल का सहयोगी गिरफ्तार, NIA की टीम ने खूंटी से पकड़ा
पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्य्क्ष ने बताया कि पुलिस बलों के कई ब्रिटिशकालीन भवन जर्जर हो गए हैं. खूंटी थाना परिसर में कई जर्जर भवन होने से पुलिसकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. एसोसिएशन ने निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी से जर्जर भवनों को धराशायी करने की मांग की है. एसडीओ ने पुलिस पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा.