खूंटी: जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां शुरू हो गई है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन खूंटी के कचहरी मैदान में होगा. इसके लिए कचहरी मैदान की साफ-सफाई भी शुरू हो गई है.
समारोह स्थल में अतिथियों और अधिकारियों के बैठने के लिए मंच तैयार करने का काम भी प्रारंभ हो गया है. इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में कई प्रकार की सावधानी बरतने का निर्देश भी मिला है. जिसके कारण इस बार झंडोत्तोलन कार्यक्रम को सादगी से करने का निर्णय भी लिया गया है. कोविड-19 को देखते हुए इस बार स्कूली बच्चों को परेड से दूर रखा जाएगा. जिला पुलिस, आईआरबी और सीआरपीएफ के जवान झंडे को सलामी देंगे. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कचहरी मैदान में उपायुक्त शशि रंजन झंडोत्तोलन करेंगे.
इसे भी पढ़ें- विश्व आदिवासी दिवस: सरकार की पहल के बाद भी नहीं बदली सूरत, केवल वोट बैंक के लिए किया जाता रहा उपयोग
सरकार की ओर से प्रभारी मनोनीत करने पर फेरबदल किया जा सकता है. स्वतंत्रता दिवस में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों को मास्क का प्रयोग अनिवार्य किया जाएगा. साथ ही सामाजिक दूरी का ख्याल भी रखा जाएगा. झंडोत्तोलन के बाद उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी, कर्मचारी और स्वतंत्रता सेनानियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. इसके लिए एक समिति का गठन किया गया है, जो उत्कृष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों का चयन कर रही है. जिला प्रशासन की ओर से 15 अगस्त के दिन के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव करने की तैयारी की जा रही है. 6 बजे सुबह से 12 बजे दिन तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश में रोक लगाई गई है.