खूंटीः जिला में पहली बार राष्ट्रीय स्तर का हॉकी टूर्नामेंट होने जा रहा है. बिरसा कॉलेज परिसर में 10 करोड़ की लागत से बने इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में बने ईस्ट जोन का हॉकी टूर्नामेंट होगा. झारखंड के खूंटी जिला में बने ब्लू एस्ट्रोटर्फ अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाया गया है, जहां ये सभी मैच होना है. इसको लेकर खूंटी प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है. सुरक्षा मानकों का भी ध्यान में रखते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने की तैयारी कर ली गई है.
इसे भी पढ़ें- जयपाल सिंह मुंडा की जयंती पर खूंटी आ रहे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, हॉकी मैच का हो रहा आयोजन
19 मार्च से ईस्ट जोन राष्ट्रीय बालक व बालिका हॉकी प्रतियोगिता खूंटी के ब्लू स्ट्रोटर्फ स्टेडियम में होगी. इस प्रतियोगिता का समापन 26 मार्च को होगा. इस प्रतियोगिता में 9 राज्यों की 11 टीमें भाग लेंगी, जिसमें 273 प्रतिभागी, अंपायर और प्रशिक्षक शामिल हैं. इसकी तैयारी को लेकर डीसी शशि रंजन अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दे चुके हैं. हॉकी टूर्नामेंट में भाग ले रहे खिलाड़ियों की बेहतर सुविधा के मद्देनजर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश डीसी ने संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं, साथ ही उनके आवासन की उचित व्यवस्था व इसे लेकर की गई तैयारियों के संबंध में भी तैयारी करने का निर्देश दिया गया है.
इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान को विधि व्यवस्था व अन्य आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि खूंटी में हॉकी प्रतियोगिता के आयोजन से स्थानीय खिलाड़ियों को भी सहयोग मिलेगा और खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. सभी खिलाड़ियों की सुविधा के लिए सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए है. साथ ही विभिन्न राज्यों से आ रहे खिलाड़ियों को भगवान बिरसा मुंडा की ऐतिहासिक जन्मस्थली का भ्रमण कराया जाएगा.
खूंटी डीसी शशि रंजन ने कहा कि ब्लू एस्ट्रोटर्फ में राष्ट्रीय स्तर की हॉकी प्रतियोगिता के आयोजन से स्थानीय खिलाड़ियों की प्रतिभा का बेहतर विकास होगा. राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप ब्लू एस्ट्रोटर्फ के बनने से जिला में पहली बार अंतरराज्यीय हॉकी मैच का आयोजन किया जा रहा है. खूंटी जिला प्रशासन ने 7 दिनों तक चलने वाले खेलो इंडिया की तैयारी लगभग पूर्ण कर ली है, यह खूंटी के लिए गौरवपूर्ण अवसर है. खूंटी में दो ब्लू एस्ट्रोटर्फ इंटरनेशनल स्टैंडर्ड को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं.
बता दें कि हॉकी के लिए पूर्व से ही खूंटी जिला प्रसिद्ध रहा है, कहा जा सकता है कि सिमडेगा के बाद खूंटी में हॉकी का काफी क्रेज है. हॉकी में भारत को पहला स्वर्ण दिलाने वाले जयपाल सिंह मुंडा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बिमल भेंगरा, मौजूदा ओलंपियन निक्की प्रधान, सावित्री पुर्ती, पुष्पा प्रधान समेत कई इंटरनेशनल खिलाड़ी अपनी पहचान बना कर जिला का नाम रोशन कर चुके हैं. खूंटी में पूर्वी जोन के खिलाड़ियों के बीच चलने वाले टूर्नामेंट से खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखरने का बेहतर अवसर मिलेगा.