ETV Bharat / state

स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही, कोविड अस्पताल के बाहर ही फेंक रहे PPE किट - खूंटी में कोविड अस्पताल के बाहर फेंके जा रहे पीपी किट

कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. आमजन को कोरोना से बचाव के लिए अच्छे से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सहित अन्य सलाह दी जा रही है, लेकिन खूंटी में स्वास्थ्यकर्मी लापरवाही बरत रहे हैं. कोविड अस्पताल के बाहर ही पीपीई फेंक रहे हैं.

ppe kits thrown outside hospital in khunti
मेडिकल वेस्ट का अंबार
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 8:09 AM IST

Updated : Apr 23, 2021, 9:09 AM IST

खूंटी: कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य के प्रयोग में लाए जा रही पीपीई किट की बड़ी भूमिका है. विशेषज्ञों का मानना है कि पीपीई किट यदि ठीक से डिस्पोजल नहीं हुआ तो यह पर्यावरण को दूषित और संक्रमण को भी बढ़ावा दे सकती है लेकिन खूंटी में इसे नजरअंदाज कर दिया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- राज्य में बढ़े 1824 नए ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, ऑक्सीजनयुक्त बेड की संख्या 5,947 हुई

अस्पताल के बाहर मेडिकल वेस्ट का अंबार
कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन स्वास्थ्यकर्मी इसे ज्यादा बढ़ावा देने में लगे हैं. कोविड-19 के मरीजों की बेहतर देखभाल के लिए कई ऑक्सीजन युक्त बेड लगाए गए हैं. लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण स्वास्थ्य विभाग दिन रात अपनी ड्यूटी निभा रहा है. एमसीएच केंद्र के कमरों में स्वच्छता का भी ख्याल रखा जा रहा है लेकिन मातृ शिशु अस्पताल के बाहर मेडिकल वेस्ट का अंबार बढ़ता जा रहा है. मेडिकल वेस्ट को पूरी तरह डिस्पोज करने के लिए अब तक खूंटी में कोई लिखित तरकीब या सरकारी गाइडलाइन नहीं आई है.

इधर जिले के सिविल सर्जन से जब बात करने की कोशिश की गई तो व्यस्तता के कारण उनसे बात नहीं हो पाई, लेकिन फोन पर उन्होंने बताया कि अगर लापरवाही बरती जा रही है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

खूंटी: कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य के प्रयोग में लाए जा रही पीपीई किट की बड़ी भूमिका है. विशेषज्ञों का मानना है कि पीपीई किट यदि ठीक से डिस्पोजल नहीं हुआ तो यह पर्यावरण को दूषित और संक्रमण को भी बढ़ावा दे सकती है लेकिन खूंटी में इसे नजरअंदाज कर दिया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- राज्य में बढ़े 1824 नए ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, ऑक्सीजनयुक्त बेड की संख्या 5,947 हुई

अस्पताल के बाहर मेडिकल वेस्ट का अंबार
कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन स्वास्थ्यकर्मी इसे ज्यादा बढ़ावा देने में लगे हैं. कोविड-19 के मरीजों की बेहतर देखभाल के लिए कई ऑक्सीजन युक्त बेड लगाए गए हैं. लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण स्वास्थ्य विभाग दिन रात अपनी ड्यूटी निभा रहा है. एमसीएच केंद्र के कमरों में स्वच्छता का भी ख्याल रखा जा रहा है लेकिन मातृ शिशु अस्पताल के बाहर मेडिकल वेस्ट का अंबार बढ़ता जा रहा है. मेडिकल वेस्ट को पूरी तरह डिस्पोज करने के लिए अब तक खूंटी में कोई लिखित तरकीब या सरकारी गाइडलाइन नहीं आई है.

इधर जिले के सिविल सर्जन से जब बात करने की कोशिश की गई तो व्यस्तता के कारण उनसे बात नहीं हो पाई, लेकिन फोन पर उन्होंने बताया कि अगर लापरवाही बरती जा रही है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 23, 2021, 9:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.