ETV Bharat / state

खूंटी एसपी के इस फॉर्मूले से पुलिस जवानों को बड़ी राहत, महीने में एक दिन मिलेगा ड्यूटी विराम

खूंटी जिले के पुलिस जवानों को अब महीने में एक दिन मिलेगा ड्यूटी विराम. एसपी अमन कुमार ने इसके लिए रोस्टर के हिसाब से ड्यूटी लगाने का आदेश दिया है. इससे खूंटी के 500 सिपाहियों को लाभ मिलेगा.

Police personnel will get one day extra leave in a month in Khunti
Police personnel will get one day extra leave in a month in Khunti
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 9:35 PM IST

Updated : Aug 23, 2022, 9:49 PM IST

खूंटीः छुट्टी नहीं मिलने की वजह से पुलिस जवान कई बार कुछ गलत कदम उठा लेते हैं. जिससे अप्रिय घटना की खबरें भी आती हैं. लेकिन झारखंड पुलिस के जवानों के साथ ऐसी समस्या नहीं होगी. इसके लिए खूंटी एसपी अमन कुमार ने एक फॉर्मूला निकाला है. झारखंड में ऐसा पहली बार हो रहा है.

खूंटी एसपी अमन कुमार के इस फॉर्मूले से जिले के लगभग 500 सिपाहियों को महीने में एक बार ड्यूटी विराम मिलेगा(Police personnel will get extra leave in a month). एसपी ने सिपाहियों को महीने में एक बार छुट्टी देने के लिए रोस्टर वाइज ड्यूटी लगाने का आदेश दिया है. जिले में पदस्थापित सभी जवानों को अगले माह से रोस्टर वाइज ड्यूटी विराम मिलेगा. एसपी अमन कुमार के इस पहल की पुलिस मेंस एसोसिएशन और सिपाही एसोसिएशन ने सराहना की है.

अमन कुमार, एसपी


नक्सल प्रभावित खूंटी जिले के सभी थानों में पदस्थापित जवानों को पूरे माह बिना ब्रेक लगातार ड्यूटी करनी पड़ती है. कई बार लगातार थाने की भारी भरकम ड्यूटी से जवानों का मन चिड़चिड़ा भी होने लगता है और बॉस के आदेश के पालन में शारीरिक और मानसिक विश्राम नहीं मिल पाता है. कर्तव्य का निर्वहन करते करते शारीरिक और मानसिक थकान से पुलिसकर्मियों का व्यवहार भी नकारात्मक होने लगता है. धीरे धीरे लंबे अंतराल के बाद कर्तव्यपरायणता व्यक्ति की मानसिक शांति में भी बाधक बन जाती है. ऐसे मामलों को दूर करने और सिपाहियों पर बोझ कम करने को लेकर एसपी अमन कुमार ने यह पहल की है और इसे अगले माह से लागू करने का आदेश दिया है.

खूंटीः छुट्टी नहीं मिलने की वजह से पुलिस जवान कई बार कुछ गलत कदम उठा लेते हैं. जिससे अप्रिय घटना की खबरें भी आती हैं. लेकिन झारखंड पुलिस के जवानों के साथ ऐसी समस्या नहीं होगी. इसके लिए खूंटी एसपी अमन कुमार ने एक फॉर्मूला निकाला है. झारखंड में ऐसा पहली बार हो रहा है.

खूंटी एसपी अमन कुमार के इस फॉर्मूले से जिले के लगभग 500 सिपाहियों को महीने में एक बार ड्यूटी विराम मिलेगा(Police personnel will get extra leave in a month). एसपी ने सिपाहियों को महीने में एक बार छुट्टी देने के लिए रोस्टर वाइज ड्यूटी लगाने का आदेश दिया है. जिले में पदस्थापित सभी जवानों को अगले माह से रोस्टर वाइज ड्यूटी विराम मिलेगा. एसपी अमन कुमार के इस पहल की पुलिस मेंस एसोसिएशन और सिपाही एसोसिएशन ने सराहना की है.

अमन कुमार, एसपी


नक्सल प्रभावित खूंटी जिले के सभी थानों में पदस्थापित जवानों को पूरे माह बिना ब्रेक लगातार ड्यूटी करनी पड़ती है. कई बार लगातार थाने की भारी भरकम ड्यूटी से जवानों का मन चिड़चिड़ा भी होने लगता है और बॉस के आदेश के पालन में शारीरिक और मानसिक विश्राम नहीं मिल पाता है. कर्तव्य का निर्वहन करते करते शारीरिक और मानसिक थकान से पुलिसकर्मियों का व्यवहार भी नकारात्मक होने लगता है. धीरे धीरे लंबे अंतराल के बाद कर्तव्यपरायणता व्यक्ति की मानसिक शांति में भी बाधक बन जाती है. ऐसे मामलों को दूर करने और सिपाहियों पर बोझ कम करने को लेकर एसपी अमन कुमार ने यह पहल की है और इसे अगले माह से लागू करने का आदेश दिया है.

Last Updated : Aug 23, 2022, 9:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.