ETV Bharat / state

हथकड़ी के साथ फोटो खिंचाने की चाहत में बना चोर गिरोह का मास्टरमाइंड, 27 गाड़ियां बरामद - खूंटी न्यूज

खूंटी पुलिस ने चोर गिरोह का खुलासा किया है. यह गिरोह बाइक और स्कूटी की चोरी किया करता था. पूछताछ में गिरोह के सदस्यों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

Police exposed the thief gang in khunti
Police exposed the thief gang in khunti
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 1:07 PM IST

Updated : Jun 19, 2022, 1:19 PM IST

खूंटीः जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जिले में लगातार बाइक और स्कूटी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड मनोज स्वांसी और सहयोगी हरे कृष्णा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी की घटना में शामिल एक नाबालिग को भी को भी डिटेन किया गया है. बाइक चोरों का मास्टरमाइंड मनोज स्वांसी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि हथकड़ी लेकर फोटो खिंचाने का सपना था, इसीलिए वो चोरी करता था जिसे आपने पूरा कर दिया.


खूंटी एसपी अमन कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि लगातार खूंटी, सायको, मारंगहादा, अड़की, मुरहू और रांची जिले के नामकुम और आसपास के थाना क्षेत्र में बाइक, स्कूटी चोरी की सूचनाएं मिल रही थी. सूचना के आधार पर खूंटी पुलिस ने कार्रवाई की और चोर गिरोह के 19 वर्षीय मास्टरमाइंड मनोज स्वांसी को धर दबोचा. मनोज स्वांसी कर्रा थाना क्षेत्र के गुनी गांव का निवासी है साथ ही 24 वर्षीय सहयोगी हरे कृष्णा अड़की थाना क्षेत्र के सरगेया का रहने वाला है, जबकि नाबालिग कर्रा थाना क्षेत्र का निवासी है.

जानकारी देते एसपी


एसपी ने बताया कि इनके पास बाइक स्कूटी की चाभियों का गुच्छा रहता था और इससे ये पुरानी गाड़ियों में चाभी लगाकर देखते थे और चाभी लग जाने पर गाड़ी को चुरा कर झाड़ियों में या जंगलों में छुपा देते थे. खूंटी शहर में सेकंड हैंड गाड़ियों की कम कीमत मिलने के कारण बाहर से भी ग्राहक ढूढ़कर झाड़ियों या जंगलों से ही बाइक, स्कूटी का सौदा किया जाता था. चोरी करने में शामिल युवक ने पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया कि उसकी एक गर्लफ्रेंड है, जो साथ में ही रहने लगी जिसके कारण खर्च बढ़ गया और खर्च निकालने के लिए चोरी की घटनाओं को अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अंजाम देता था. खूंटी पुलिस ने सायको, खूंटी, मारंगहादा, अड़की, मुरहू तथा रांची जिला के नामकोम थाना क्षेत्र से चोरी की गई कुल 27 बाइक स्कूटी बरामद किया.

खूंटीः जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जिले में लगातार बाइक और स्कूटी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड मनोज स्वांसी और सहयोगी हरे कृष्णा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी की घटना में शामिल एक नाबालिग को भी को भी डिटेन किया गया है. बाइक चोरों का मास्टरमाइंड मनोज स्वांसी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि हथकड़ी लेकर फोटो खिंचाने का सपना था, इसीलिए वो चोरी करता था जिसे आपने पूरा कर दिया.


खूंटी एसपी अमन कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि लगातार खूंटी, सायको, मारंगहादा, अड़की, मुरहू और रांची जिले के नामकुम और आसपास के थाना क्षेत्र में बाइक, स्कूटी चोरी की सूचनाएं मिल रही थी. सूचना के आधार पर खूंटी पुलिस ने कार्रवाई की और चोर गिरोह के 19 वर्षीय मास्टरमाइंड मनोज स्वांसी को धर दबोचा. मनोज स्वांसी कर्रा थाना क्षेत्र के गुनी गांव का निवासी है साथ ही 24 वर्षीय सहयोगी हरे कृष्णा अड़की थाना क्षेत्र के सरगेया का रहने वाला है, जबकि नाबालिग कर्रा थाना क्षेत्र का निवासी है.

जानकारी देते एसपी


एसपी ने बताया कि इनके पास बाइक स्कूटी की चाभियों का गुच्छा रहता था और इससे ये पुरानी गाड़ियों में चाभी लगाकर देखते थे और चाभी लग जाने पर गाड़ी को चुरा कर झाड़ियों में या जंगलों में छुपा देते थे. खूंटी शहर में सेकंड हैंड गाड़ियों की कम कीमत मिलने के कारण बाहर से भी ग्राहक ढूढ़कर झाड़ियों या जंगलों से ही बाइक, स्कूटी का सौदा किया जाता था. चोरी करने में शामिल युवक ने पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया कि उसकी एक गर्लफ्रेंड है, जो साथ में ही रहने लगी जिसके कारण खर्च बढ़ गया और खर्च निकालने के लिए चोरी की घटनाओं को अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अंजाम देता था. खूंटी पुलिस ने सायको, खूंटी, मारंगहादा, अड़की, मुरहू तथा रांची जिला के नामकोम थाना क्षेत्र से चोरी की गई कुल 27 बाइक स्कूटी बरामद किया.

Last Updated : Jun 19, 2022, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.