ETV Bharat / state

खूंटी: पत्रकार अपहरण कांड का खुलासा, 3 अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने दबोचा - पत्रकार देवगन सोनी को हुआ था अपहरण

पत्रकार देवगन सोनी अपहरण मामले में खूंटी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अपहरण में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि 16 फरवरी को देवगन सोनी का अपहरण कर लिया गया था.

Journalist kidnapping  case, पत्रकार अपहरण मामला
गिरफ्तार अपहरणकर्ता और पत्रकार
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 9:43 PM IST

खूंटी: जिले के अंगराबारी से रविवार को हुए पत्रकार अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मामले की जानकारी के बाद खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खूंटी, मुरहू और तोरपा थाना की टीम बनाकर अभियान चलाया और तीन घंटे के अंदर लोहरदगा पुलिस के सहयोग से अपहृत गुमला निवासी पत्रकार देवगन सोनी को सकुशल बरामद कर लिया.

देखें पूरी खबर

16 फरवरी को हुआ था अपहरण

पुलिस ने इस अपहरण में शामिल तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही एक बाइक और तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है. अपहरण मामले में शामिल तीन आरोपी में से दो आरोपी कामेश्वर पांडेय और धनेश्वर पांडेय लोहरदगा जिला के बगड़ू थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, एक ही परिवार के भाई हैं. वहीं एक अन्य आरोपी अजय पाठक गुमला जिले के पालकोट के ही निवासी हैं. मामला 16 फरवरी का है जब पालकोट के पत्रकार देवगन सोनी को खूंटी के अंगराबाड़ी मंदिर के पास से रविवार को एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने अगवा कर लिया था.

ये भी पढ़ें- विधायक बंधु तिर्की और प्रदीप यादव ने चुना 'हाथ' का साथ, कहा- असली JVM हैं हम

पुलिस ने किया खुलासा

परिजनों ने इसकी सूचना खूंटी एसपी और मुरहू थाना को दी थी. देवगन सोनी सपरिवार अपने रिश्तेदार के बेटे की सगाई समारोह में अंगरबारी मंदिर आये थे. इसी बीच तीन वाहन में सवार 15-20 लोग आए आए देवगन सोनी को मारपीट करते हुए जबरदस्त गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए. खूंटी पुलिस को जैसे ही सूचना मिली पुलिस ने खूंटी, गुमला और लोहरदगा पुलिस को अलर्ट कर सीमाओं में चेकिंग अभियान चलाया और अपहरणकर्त्ताओं को धर दबोचा.

खूंटी: जिले के अंगराबारी से रविवार को हुए पत्रकार अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मामले की जानकारी के बाद खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खूंटी, मुरहू और तोरपा थाना की टीम बनाकर अभियान चलाया और तीन घंटे के अंदर लोहरदगा पुलिस के सहयोग से अपहृत गुमला निवासी पत्रकार देवगन सोनी को सकुशल बरामद कर लिया.

देखें पूरी खबर

16 फरवरी को हुआ था अपहरण

पुलिस ने इस अपहरण में शामिल तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही एक बाइक और तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है. अपहरण मामले में शामिल तीन आरोपी में से दो आरोपी कामेश्वर पांडेय और धनेश्वर पांडेय लोहरदगा जिला के बगड़ू थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, एक ही परिवार के भाई हैं. वहीं एक अन्य आरोपी अजय पाठक गुमला जिले के पालकोट के ही निवासी हैं. मामला 16 फरवरी का है जब पालकोट के पत्रकार देवगन सोनी को खूंटी के अंगराबाड़ी मंदिर के पास से रविवार को एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने अगवा कर लिया था.

ये भी पढ़ें- विधायक बंधु तिर्की और प्रदीप यादव ने चुना 'हाथ' का साथ, कहा- असली JVM हैं हम

पुलिस ने किया खुलासा

परिजनों ने इसकी सूचना खूंटी एसपी और मुरहू थाना को दी थी. देवगन सोनी सपरिवार अपने रिश्तेदार के बेटे की सगाई समारोह में अंगरबारी मंदिर आये थे. इसी बीच तीन वाहन में सवार 15-20 लोग आए आए देवगन सोनी को मारपीट करते हुए जबरदस्त गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए. खूंटी पुलिस को जैसे ही सूचना मिली पुलिस ने खूंटी, गुमला और लोहरदगा पुलिस को अलर्ट कर सीमाओं में चेकिंग अभियान चलाया और अपहरणकर्त्ताओं को धर दबोचा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.