खूंटी: जिले के अंगराबारी से रविवार को हुए पत्रकार अपहरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मामले की जानकारी के बाद खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खूंटी, मुरहू और तोरपा थाना की टीम बनाकर अभियान चलाया और तीन घंटे के अंदर लोहरदगा पुलिस के सहयोग से अपहृत गुमला निवासी पत्रकार देवगन सोनी को सकुशल बरामद कर लिया.
16 फरवरी को हुआ था अपहरण
पुलिस ने इस अपहरण में शामिल तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही एक बाइक और तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है. अपहरण मामले में शामिल तीन आरोपी में से दो आरोपी कामेश्वर पांडेय और धनेश्वर पांडेय लोहरदगा जिला के बगड़ू थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, एक ही परिवार के भाई हैं. वहीं एक अन्य आरोपी अजय पाठक गुमला जिले के पालकोट के ही निवासी हैं. मामला 16 फरवरी का है जब पालकोट के पत्रकार देवगन सोनी को खूंटी के अंगराबाड़ी मंदिर के पास से रविवार को एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने अगवा कर लिया था.
ये भी पढ़ें- विधायक बंधु तिर्की और प्रदीप यादव ने चुना 'हाथ' का साथ, कहा- असली JVM हैं हम
पुलिस ने किया खुलासा
परिजनों ने इसकी सूचना खूंटी एसपी और मुरहू थाना को दी थी. देवगन सोनी सपरिवार अपने रिश्तेदार के बेटे की सगाई समारोह में अंगरबारी मंदिर आये थे. इसी बीच तीन वाहन में सवार 15-20 लोग आए आए देवगन सोनी को मारपीट करते हुए जबरदस्त गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए. खूंटी पुलिस को जैसे ही सूचना मिली पुलिस ने खूंटी, गुमला और लोहरदगा पुलिस को अलर्ट कर सीमाओं में चेकिंग अभियान चलाया और अपहरणकर्त्ताओं को धर दबोचा.