ETV Bharat / state

खूंटी में अफीम के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई शुरू, पुलिस के साथ ग्रामीणों ने की तीन दिनों में 18 एकड़ फसल नष्ट

Opium cultivation in Khunti. खूंटी में अफीम के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई शुरू है. जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर पुलिस के साथ ग्रामीण अफीम की फसल को खुद ही नष्ट कर रहे हैं. तीन दिनों में करीब 18 एकड़ फसल नष्ट की जा चुकी है.

Opium cultivation in Khunti
Opium cultivation in Khunti
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 13, 2023, 4:21 PM IST

खूंटी पुलिस ने अफीम की फसल नष्ट कराई

खूंटी: पुलिस ने अफीम कारोबारियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. पिछले तीन दिनों में पुलिस ने खूंटी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 18 एकड़ जमीन में लगी अवैध अफीम की फसल को नष्ट कर दिया है. इसके अलावा जिला पुलिस लगातार अफीम की खेती से होने वाले दुष्परिणामों को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है. इसके सकारात्मक पहलू भी अब दिखने लगे हैं.

ग्रामीणों ने खुद ही किया फसल नष्ट: बुधवार यानी आज भी खूंटी पुलिस अवैध अफीम नष्टीकरण अभियान में निकली और खेतों में पहुंचकर फसलों को नष्ट कर रही है. मुरहू थाना क्षेत्र के गुमपुडु गांव के ग्रामीणों ने पुलिस के जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर करीब दो एकड़ में लगी अफीम की फसल को खुद ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया. साथ ही भविष्य में अफीम की खेती नहीं करने का संकल्प लिया. ग्रामीणों की इस पहल से पुलिस भी उत्साहित है और उनसे रबी फसल से जुड़कर नशे से दूर रहने की अपील की है. पुलिस का मानना है कि पिछले कुछ समय से ग्रामीण अफीम के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक हो रहे हैं.

अधिकारियों को दिए गए निर्देश: बताया जाता है कि खूंटी जिले में 2008 से ही अफीम की खेती हो रही है. ज्यादातर खेती जंगली इलाकों में हो रही है. इधर, जिले के डीसी लोकेश मिश्रा और एसपी अमन कुमार अफीम की खेती को लेकर गंभीर हैं. पिछले दिनों हुई बैठक में डीसी ने सभी थानेदारों को खास निर्देश दिये हैं. साथ ही सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया है, ताकि इसे रोकने की दिशा में पहल की जा सके.

ग्रामीणों में आ रहा बदलाव: जिले के एसपी अमन कुमार ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को अवैध अफीम के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. अवैध अफीम के खिलाफ संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है और इसका परिणाम दिखने लगा है. एसपी अमन कुमार ने कहा कि प्रशासन और पुलिस की जन जागरूकता के कारण ग्रामीणों में भी बदलाव देखा जा रहा है. ग्रामीण खुद ही खेतों में अफीम की फसल को नष्ट कर वीडियो भेज रहे हैं, जो जिले के लिए अच्छी पहल मानी जा सकती है. उन्होंने कहा कि अवैध अफीम नष्टीकरण अभियान जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें: खूंटी में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ प्रशासन सख्त, 15 दिसंबर से चलाया जाएगा विशेष अभियान

यह भी पढ़ें: खूंटी में अफीम की खेती के खिलाफ प्रशासन ने बनाया खास प्लान, वैकल्पिक खेती के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा

यह भी पढ़ें: ग्रामीण इलाकों में अफीम तस्करों की चहलकदमी बढ़ी, पुलिस हुई अलर्ट, जेल से बाहर निकले अफीम तस्करों पर नजर

खूंटी पुलिस ने अफीम की फसल नष्ट कराई

खूंटी: पुलिस ने अफीम कारोबारियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. पिछले तीन दिनों में पुलिस ने खूंटी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 18 एकड़ जमीन में लगी अवैध अफीम की फसल को नष्ट कर दिया है. इसके अलावा जिला पुलिस लगातार अफीम की खेती से होने वाले दुष्परिणामों को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है. इसके सकारात्मक पहलू भी अब दिखने लगे हैं.

ग्रामीणों ने खुद ही किया फसल नष्ट: बुधवार यानी आज भी खूंटी पुलिस अवैध अफीम नष्टीकरण अभियान में निकली और खेतों में पहुंचकर फसलों को नष्ट कर रही है. मुरहू थाना क्षेत्र के गुमपुडु गांव के ग्रामीणों ने पुलिस के जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर करीब दो एकड़ में लगी अफीम की फसल को खुद ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया. साथ ही भविष्य में अफीम की खेती नहीं करने का संकल्प लिया. ग्रामीणों की इस पहल से पुलिस भी उत्साहित है और उनसे रबी फसल से जुड़कर नशे से दूर रहने की अपील की है. पुलिस का मानना है कि पिछले कुछ समय से ग्रामीण अफीम के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक हो रहे हैं.

अधिकारियों को दिए गए निर्देश: बताया जाता है कि खूंटी जिले में 2008 से ही अफीम की खेती हो रही है. ज्यादातर खेती जंगली इलाकों में हो रही है. इधर, जिले के डीसी लोकेश मिश्रा और एसपी अमन कुमार अफीम की खेती को लेकर गंभीर हैं. पिछले दिनों हुई बैठक में डीसी ने सभी थानेदारों को खास निर्देश दिये हैं. साथ ही सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया है, ताकि इसे रोकने की दिशा में पहल की जा सके.

ग्रामीणों में आ रहा बदलाव: जिले के एसपी अमन कुमार ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को अवैध अफीम के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. अवैध अफीम के खिलाफ संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है और इसका परिणाम दिखने लगा है. एसपी अमन कुमार ने कहा कि प्रशासन और पुलिस की जन जागरूकता के कारण ग्रामीणों में भी बदलाव देखा जा रहा है. ग्रामीण खुद ही खेतों में अफीम की फसल को नष्ट कर वीडियो भेज रहे हैं, जो जिले के लिए अच्छी पहल मानी जा सकती है. उन्होंने कहा कि अवैध अफीम नष्टीकरण अभियान जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें: खूंटी में अवैध अफीम की खेती के खिलाफ प्रशासन सख्त, 15 दिसंबर से चलाया जाएगा विशेष अभियान

यह भी पढ़ें: खूंटी में अफीम की खेती के खिलाफ प्रशासन ने बनाया खास प्लान, वैकल्पिक खेती के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा

यह भी पढ़ें: ग्रामीण इलाकों में अफीम तस्करों की चहलकदमी बढ़ी, पुलिस हुई अलर्ट, जेल से बाहर निकले अफीम तस्करों पर नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.